IMPS Kya Hai? IMPS कैसे काम करता है?

नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज इस आर्टिकल में हम लोग पढ़ेंगे “IMPS Kya Hai? IMPS कैसे काम करता है“? ( IMPS in Hindi )? दोस्तों आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे जो Bank से IMPS के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए होंगे। लेकिन IMPS क्या होता है? इसके बारे में पूरी जानकारी आप लोगों के पास नहीं होगी। दोस्तों आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम लोग यही पढ़ेंगे। IMPS के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें। दोस्तों आजकल ऑनलाइन का जमाना है और आप में से बहुत लोग बैंकिंग के सारे काम घर बैठे ही कर लेते होंगे जैसे कि fund transfer, fixed deposit, recurring deposit, etc.

IMPS Kya Hai? IMPS का full form क्या होता है?

IMPS को सबसे पहले 2010 में इस्तेमाल में लाया गया था और इसके आए हुए लगभग 10 वर्ष से ज्यादा हो गए हैं। NEFT और RTGS के बाद इसे लाया गया था यही कारण है कि यह लोगों में ज्यादा प्रचलित है। एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में IMPS के माध्यम से आप पलक झपकते ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ।
IMPS का Full form “immediate payment service” होता है। इसे हम हिंदी में “तत्काल भुगतान सेवा” भी कह सकते हैं।
IMPS एक ऐसी बैंकिंग सर्विस है जिसके तहत आप तुरंत किसी भी अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। IMPS मनी ट्रांसफर करने की सबसे फास्ट सर्विस है। इन सर्विस में तो रहते पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं।

जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि IMPS का Full form immediate payment service होता है। इसे हम हिंदी में तत्काल भुगतान सेवा भी कह सकते हैं। यहां पर तत्काल का मतलब है तुरंत यानी कि आप बहुत ही जल्द इसके माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जैसे ही आपके अकाउंट से पैसे डेबिट होते हैं सामने वाले के अकाउंट में तुरंत ही क्रेडिट हो जाएंगे। आइएमपीएस की सबसे बड़ी खूबी एक और है जो इसे NEFT और RTGS के मुकाबले बेहतर साबित करता है IMPS में हम लोग सातों दिन फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। आपका बैंक अगर बंद भी है फिर भी यह सेवा कभी भी बंद नहीं होता है। यहां तक कि नेशनल हॉलिडे के दिन भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों इसका समय माप कुछ भी नहीं है आप चाहे तो रात के 12:00 बजे भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें दिन और रात या किसी भी समय का कोई भी अंतर नहीं होता है। यह 7 दिन 24 घंटे काम करता है। लेकिन यही अगर हम NEFT और RTGS की बात करें तो दिन में कुछ सीमित समय के लिए ही यह उपलब्ध होता है। लेकिन IMPS में आप किसी भी समय या काम कर सकते हैं।

IMPS आप 3 तरह से कर सकते हैं।

  1. Mobile banking
  2. ATM
  3. Net banking

IMPS को आप इन तीनों तरीके से कर सकते हैं। जी हां आपने सही पढ़ा आप इसे ATM के माध्यम से भी कर सकते हैं। Mobile banking and NET banking के माध्यम से तो आप इसे बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

IMPS करने के लिए भी आपके पास दो ऑप्शंस होते हैं :

1. पहले तरीके में आपको जिसे पैसे भेजने हैं उनका Bank account Number, IFSC code और Account holder’s name होना जरूरी है।
2. और दूसरे तरीके में आप MM I’D और Mobile Number के द्वारा भी पैसे भेज सकते हैं। यह सुविधा सिर्फ आपको IMPS में ही मिलती है।

SBI Bank

 

 

IMPS में Money Transfer करने की जो लिमिट है वह ₹1 से लेकर ₹200000 तक की है। यानी कि कम से कम आप एक ग्रुप है और ज्यादा से ज्यादा ₹200000 तक अपने पैसे दूसरे अकाउंट में भेज सकते हैं।

List of all banks which provides IMPS money transfer service

दोस्तों अंत में मैं आपको उन सभी banks के नाम दे दे रहा हूं जहां से IMPS मनी ट्रांसफर की सुविधा मिलती है।

  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Axis Bank
  • Bank of Bahrain and Kuwait
  • Bank of Baroda – Corporate Banking
  • Bank of Baroda – Retail Banking
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • City Union Bank
  • Corporation Bank
  • Deutsche Bank
  • Development Credit Bank
  • Dhanlaxmi Bank
  • Federal Bank
  • ICICI Bank
  • IDBI Bank
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • IndusInd Bank
  • ING Vysya Bank
  • Jammu and Kashmir Bank
  • Karnataka Bank Ltd
  • Karur Vysya Bank
  • Kotak Bank
  • Laxmi Vilas Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Punjab National Bank – Corporate Banking
  • Punjab National Bank – Retail Banking
  • Punjab & Sind Bank
  • Shamrao Vitthal Co-operative Bank
  • South Indian Bank
  • State Bank of Bikaner & Jaipur
  • State Bank of Hyderabad
  • State Bank of India
  • State Bank of Mysore
  • State Bank of Patiala
  • State Bank of Travancore
  • Syndicate Bank
  • Tamilnad Mercantile Bank Ltd.
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • United Bank of India
  • Vijaya Bank
  • Yes Bank Ltd

तो तुम आशा करता हूं कि आप सभी लोगों को IMPS के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। जैसे कि “IMPS Kya Hai? IMPS कैसे काम करता है“? लेकिन फिर भी अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में हमें बता सकते हैं। हम कोशिश करेंगे कि आप के सभी प्रश्नों के उत्तर दे दे।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment