Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye |

आप अपनी पर यह जानना चाहते हैं कि Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye और Best Incoming Call Lock App की संपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करना चाहते हैं तब बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ने का फैसला लिया है.

 

जहां पर हम इस पोस्ट में Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye के बारे में हर एक  जानकारियों को इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करने जा रहे हैं जिससे कि आप भी जान सकेंगे कि  किसी का भी कॉल आने पर लॉक किस प्रकार से लगाए।

 

क्योंकि आज के समय में काफी ज्यादा आवश्यक हो गया है जहां पर कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास में अपना फोन नहीं रहता और ऐसे में कोई भी आपके फोन को आसानी से कॉल आने पर उठा सकता है.

 

ऐसा अगर आप नहीं चाहते हैं तब Best Incoming Call Lock For Android के बारे में जो हम इस पोस्ट में बता रहे हैं आप सभी के लिए काफी उपयोगी साबित होगा वहीं इसी के साथ में हम Incoming Call Setting से संबंधित जानकारी को भी देंगे।

 

हमारे पोस्ट पर सभी के लिए काफी उपयोगी होगी जो कि Best Incoming Call Lock App के बारे में जानना चाहते हैं और हम यहां पर Incoming Call Fingerprint Lock को कैसे लगाया जाता है इससे संबंधित जानकारियों को भी प्रदान करेंगे, क्योंकि अधिकांश स्मार्ट फोन में फिंगरप्रिंट लॉक का ऑप्शन आता है.

 

वैसे भी आज के समय में Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye इसका जवाब काफी आसान है क्योंकि अधिकांश जितने भी नए स्मार्टफोन आ रहे हैं उसमें Incoming Call Locker का फीचर देखने को मिल रहा है

 

वहीं अगर आपके पास में कोई काफी पुराना एंड्राइड फोन है और उस Incoming Call Locker का फीचर नहीं दिया गया है ऐसे में हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए जहां पर हम सभी विकल्पों के बारे में बात करेंगे और Best Incoming Call Lock App की जानकारी को भी बताएंगे।

 

चलिए जहां पर हम Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye और Best Incoming Call Lock For Android के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारियों को देना शुरू करें उससे पहले हम यह भी बताना चाहेंगे कि इसी प्रकार की और एंड्रॉयड फोन से संबंधित टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारी वेबसाइट काफी उपयोगी साबित हो सकती है.

Incoming Call Pe Lock की आवश्यकता क्यों?

यहां पर हम से पहले की Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye और Best Incoming Call Lock For Android के विषय से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को शुरू करें

 

इससे पहले यह भी जानना काफी आवश्यक होता है कि आखिरकार Incoming Call Locker की आवश्यकता क्यों होती है और इससे किस प्रकार से सुरक्षित अपने फोन को रख सकते हैं.

Incoming Call Locker की आवश्यकता इस कारण होती है कि कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपके फोन पर आने वाले Incoming Call को नहीं उठा सकेगा क्योंकि अक्सर हमारे साथ चेंज होता है कि हम अपने फोन को चार्जिंग में लगा देते हैं.

 

जब फोन को चार्ज में लगाते हैं उस वक्त अगर हम अपने फोन के आसपास नहीं होते ऐसे में किसी का भी फोन आने पर कोई भी परिवार का सदस्य Call उठा सकता है.

 

ऐसे में आप नहीं चाहते कि कोई आपका फोन आपकी अनुमति के बिना उठाएं, तब जरूर Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye के बारे में जानने की जरूरत है.

 

क्योंकि एक बात को अच्छी तरीके से जानने की आवश्यकता है कि हम अपने फोन को हमेशा अपने पास में नहीं रख सकते हैं जहां पर कई बार सोते समय भी किसी का कॉल आ जाए तब भी काफी दिक्कत हो सकती है.

 

इसी सब कारणों की वजह से हम यहां पर Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye के बारे में जानकारियों को इस पोस्ट के माध्यम से दे रहे हैं हम यहां पर सबसे आसान से आसान तरीके के बारे में बताएंगे.

Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye

 

चलिए जहां पर हम Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye के बारे में 2 तरीकों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसके माध्यम से काफी आसान तरह से अपने स्मार्टफोन में Incoming Call Locker को लगा सकते हैं.

 

जहां पर सबसे पहले हम एंड्राइड फोन में पहले से ही एक फीचर दिया गया है जिसके माध्यम से काफी आसानी से Incoming Call Locker को ऐड किया जा सकता है जहां पर पहला विकल्प काफी ज्यादा आसान है.

 

लेकिन अगर आपके पास में काफी पुराना एंड्रॉयड फोन है उनमें Incoming Call Locker से संबंधित किसी भी प्रकार का फीचर नहीं आता था उसके लिए आपको अलग से एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी।

 

METHODS -1 

 

Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye : सबसे पहले तरीके का उपयोग करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है.

 

जहां पर सबसे पहले आपके पास में जो एंड्राइड फोन है उसका एंड्राइड वर्जन 10 से ऊपर का होना चाहिए इससे नीच का कोई भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम होने पर यह फीचर काम नहीं कर पाएगा.

 

वही आप नहीं जानते हैं कि अपने एंड्रॉयड फोन में कैसे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का कौन सा वर्जन है उसे चेक किया जाता है ऐसे में सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग्स को ओपन करना है फिर ABOUT PHONE को ओपन करने की जरूरत है.

 

उसके बाद में ABOUT PHONE में संपूर्ण जानकारी आपके एंड्रॉयड फोन से संबंधित मिल जाएगी जहां से आप जान सकते हैं कि आपका एंड्राइड फोन कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है और उसका कौन सा वर्जन है.

 

जहां पर अगर आपका एंड्राइड फोन में उसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 से नीचे का है तब उसे आप अपडेट कर सकते हैं अगर कंपनी की तरफ से अपडेट दिया गया है और नहीं दिया गया है ऐसे में आप इस फीचर का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

 

  • इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स को ओपन करने की आवश्यकता  होगी, 
  • उसके बाद में Incoming Call Setting की ऑप्शन को ओपन करने की जरूरत है और यहां से आप अपनी इनकमिंग कॉल से संबंधित सभी सेटिंग्स कर सकते हैं और सभी प्रकार के  फीचर भी यहीं पर देखने को मिलेंगे।
  • जहां पर आपको सबसे पहले यह चेक करना है कि इसमें फीचर दिया गया है या नहीं, इसके लिए Incoming Call Locker का ऑप्शन देखने को मिलेगा.
  • आपके एंड्रॉयड फोन में अगर Incoming Call Locker का ऑप्शन देखने को मिला है तो उसे ON करने की आवश्यकता होगी.
  • जहां पर आप कोई भी पासवर्ड या फिर PIN को रख सकते हैं जिससे कि जब भी कोई आपको कॉल करेगा तब अपने दिए गए पासवर्ड या फिर PIN को एंटर करने पर ही फोन को उठाया जा सकेगा.
  • वही इस बात का भी ध्यान रखना है कि अगर आप गलती से पासवर्ड या फिर PIN  को भूल जाते हैं तब काफी ज्यादा बड़ी समस्या हो सकती है और आपको अपने पूरे फोन को फॉरगेट करने की जरूरत होगी.

 

METHOD -2 

 

अभी हम यहां पर आप सभी के साथ में Best Incoming Call Lock App के बारे में बात करने जा रहे हैं क्योंकि हम ने अभी तक आपको पहले तरीके में बताया था कि स्मार्टफोन के अंदर से ही कैसे इनकमिंग कॉल लॉक लगा सकते हैं.

 

लेकिन जिनके पास में यह फीचर उपलब्ध नहीं है उनके लिए एप्लीकेशन ही सबसे अच्छा विकल्प होता है क्योंकि इसके माध्यम से आप काफी आसानी से अपने इनकमिंग कॉल पर लॉक लगा पाएंगे.

 

जहां पर हम नीचे Best Incoming Call Lock App से संबंधित जानकारी देंगे और सभी एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने स्मार्टफोन में आसानी से कर सकते हैं.

 

वही हम यहां पर जो Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye से संबंधित जो भी एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं उनका उपयोग करना काफी आसान है और सभी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

 

इसके लिए आपको कोई भी अलग से सब्सक्रिप्शन या फिर एप्लीकेशन उपयोग करने के लिए परचेस करने की आवश्यकता नहीं होती है गूगल स्टार्ट पर यह सभी एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है.

 

नीचे हम यहां पर Best Incoming Call Lock For Android के बारे में बताएंगे और हम जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं वह सभी काफी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड की गई है और उनकी रेटिंग भी गूगल प्ले स्टोर पर काफी है.

 

Incoming Call Lock

 

इनकमिंग कॉल लॉक प्ले स्टोर पर उपलब्ध इनकमिंग कॉल को लॉक करने के लिए सबसे अच्छा सुरक्षा ऐप है। यह एक आवश्यक आवेदन है। 

 

यह एप्लिकेशन आपके फोन की इनकमिंग कॉल को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उठाए जाने की सुरक्षा करेगा। यह एप्लिकेशन किसी को भी कॉलर का नंबर, नाम या कोई अन्य विवरण देखने की अनुमति नहीं देगा.

 

Incoming Call pe Lock Kaise Lagaye Trick

क्योंकि पासवर्ड इनपुट स्क्रीन स्क्रीन पर होगी। इनकमिंग कॉल लॉक आपको अपने निर्देश के अनुसार इसका उपयोग करने की सुविधा देता है।

 

वही हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि गूगल प्ले स्टोर पर इसे 5 में से 4.0 की रेटिंग मिली है जिससे कि आप जान सकते हैं कि हम एप्लीकेशन काफी ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ-साथ बिल्कुल सुरक्षित भी है.

 

इसमें आपको वह सभी फीचर देखने को मिल जाएंगे जिनकी जरूरत आपको सबसे ज्यादा पड़ने वाली है जहां पर Best Incoming Call Lock For Android के लिए सबसे अच्छा विकल्प है.

 

इस एप्लीकेशन में यह भी फ्यूचर देखने को मिल जाता है कि आप किस प्रकार से अपने Lock को रखना चाहते हैं जहां पर PASSWORD को ऐड कर सकते हैं इसके PATTERN भी ऐड किए जाने के ऑप्शन दिए गए हैं.

 

इसके साथ ही Incoming Call Lock App के रिव्यु अगर पड़ेंगे तब आपको इस एप्लीकेशन के बारे में और अच्छी तरीके से समझने में मदद मिलने वाली है जहां पर काफी ज्यादा लोगों ने काफी अच्छी रिव्यू किए हैं.

 

Secure Incoming Call

 

हमारी इस पोस्ट में Secure Incoming Call यह दूसरा एप्लीकेशन है जिसके बारे में हम यहां पर बताने जा रहे हैं इसके माध्यम से भी इनकमिंग कॉल पर लॉक लगाया जा सकता है वही यह गूगल प्ले स्टोर पर Best Incoming Call Lock App की सूची में आता है.

 

सुरक्षित इनकमिंग कॉल उपयोगी एप्लिकेशन है जो आपकी इनकमिंग कॉल को सुरक्षित रखने में आपकी सहायता करती है। सुरक्षित इनकमिंग कॉल एप्लिकेशन किसी को भी सेट पैटर्न, पिन, पासवर्ड लॉक स्क्रीन द्वारा आपके इनकमिंग कॉल को स्वीकार करने की अनुमति नहीं देगा।

 

इस एप्लीकेशन को अब तक गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से लाखों लोगों के द्वारा इनस्टॉल किया गया है और वही अगस्त की रेटिंग की बात की जाए तब हम यहां पर बताना चाहेंगे कि इसे पांच में से 3.9  की रेटिंग मिली है.

 

वही Secure Incoming Call App की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार की आपको विज्ञापन देखने को नहीं मिलते हैं क्योंकि अधिकांश एप्लीकेशन में देखा गया है कि जो भी एप्लीकेशन बिल्कुल मुफ्त में  उपयोग करने को मिलती है.

 

उन सभी एप्लीकेशन में विज्ञापनों की मात्रा काफी ज्यादा होती है जिसकी वजह से एप्लीकेशन को सही तरीके से इस्तेमाल भी नहीं किया जाता है लेकिन ऐसा कुछ भी आपको Secure Incoming Call App में देखने को नहीं मिलेगा।

 

Incoming Call Pin Locker

 

हम यहां पर भी तीसरी एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले हैं जो कि Incoming Call Pin Locker App है इसके माध्यम से भी आप काफी आसानी से Incoming Call Locker को ऐड कर सकते हैं.

 

यह एप्लिकेशन दूसरों को फोन करने वाले का नाम, नंबर या देखने की अनुमति नहीं देगा

कोई अन्य विवरण। 

 

कॉल करने वाले के बारे में सभी जानकारी छिपाने के लिए इनकमिंग कॉल पर पासवर्ड स्क्रीन पॉप अप हो जाती है आप पैटर्न लॉक या पिनकोड सुरक्षा का उपयोग करके अपनी इनकमिंग कॉल को सुरक्षित कर सकते हैं। 

 

यह ऐप उपयोगकर्ता को सभी इनकमिंग कॉलों, अज्ञात संपर्कों या केवल चयनित संपर्कों की सुरक्षा करने की भी अनुमति देता है इस ऐप का उपयोग करने से पासवर्ड लॉक या पैटर्न लॉक का चयन करके आपकी इनकमिंग कॉल सुरक्षित हो जाएगी।

 

वैसे देखा जाए तब गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग थोड़ी सी कम है जहां पर 3.6 की सेटिंग इस एप्लीकेशन को मिली है लेकिन इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से काफी ज्यादा लोगों की तरह से डाउनलोड किया गया है.

 

निष्कर्ष

 

इस पोस्ट के माध्यम से Incoming Call Pe Lock Kaise Lagaye के साथ साथ Best Incoming Call Lock App के बारे में संपूर्ण जानकारी और को देने की पूरी कोशिश की है इसके अलावा Best Incoming Call Lock For Android के बारे में भी बताया है.

 

जहां पर हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बावजूद भी Incoming Call Setting और इसे जुड़े हुए किसी भी प्रकार के सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तब हमें नीचे कमेंट सेक्शन में भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं.

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment