Instagram Reel क्या है और कैसे बनाएं?
दोस्तों आपका technorashi.in में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। Instagram Reel क्या है और कैसे बनाएं आज इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं। दोस्तों जब से Tiktok बैन हुआ है तब से टिकटोक यूजर्स बहुत परेशान है। टिक टॉक बंद होने के बाद इंस्टाग्राम ने Instagram Reel Feature लाया जिसके मदद से आप टिक टॉक जैसा short video clip अपलोड कर सकते हैं। इंस्टाग्राम एक सुनहरा मौका आपको देता है Tiktok की तरह जहां पर आप अपने short video clip को अपलोड करके पॉपुलर हो सकते हैं।
दोस्तों Instagram और Facebook का मालिक दोनों एक ही है। फेसबुक पूरी दुनिया में बहुत महत्वपूर्ण पॉपुलर Social Platform है जो कभी बैन नहीं हो सकता है। इंस्टाग्राम बहुत ही पॉपुलर सोशल प्लेटफॉर्म है जहां पर करोड़ो लोग जुड़े हुए हैं। Instagram real क्या है? Instagram Reel online download कैसे करे?
Instagram Reel क्या है पूरी जानकारी Hindi में
Instagram Reel, इंस्टाग्राम का एक महत्वपूर्ण फीचर है जिसमें आप 15 सेकंड की short video clip बनाकर अपलोड कर सकते हैं। 15 सेकंड की वीडियो के बैकग्राउंड में आप music भी set कर सकते हैं। इंस्टाग्राम की इस नई फीचर Reel को सबसे पहले ब्राजीलियन मार्किट में टेस्टिंग के रूप में लांच किया गया था। भारत में टिकटोक बैन होने के बाद लोगों में शार्ट वीडियो अपलोड करने की ज्यादा उत्साहित है इस वजह से इंस्टाग्राम ने Reel भारत में भी लांच किया।
Instagram Reel Feature
इंस्टाग्राम रेल के जरिए आप 15 सेकंड की वीडियो क्लिप बनाकर अपलोड कर सकते हैं। यहां पर आपको बहुत सारे Editing Tools भी मिलते हैं जैसे कि Timer,speed & Rewine ऑनलाइन देखने को मिलते हैं। जहाँ से आप 15 सेकंड की Video Clip बनाते हैं उसे By default आप शेयर कर सकते हैं।
Instagram Reel कैसे डाउनलोड करे
यदि आप Instagram Reel को डाउनलोड करना चाहते हैं और इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसका अलग से कोई App नहीं है। Instagram Reel के फीचर को इंस्टाग्राम में ही देख सकते है क्योंकि इसका अलग से कोई Sperate App नहीं है इसको सिर्फ Story में ही Add किया गया है।
ये भी पढ़े👇👇
मोबाइल से लाखों पैसे कैसे कमाये
Instagram Reel कैसे बनाये?
Instagram Reel बनाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद ओपन करना होगा चलिए जान लेते हैं Instagram Reel कैसे बनाये?
Open Instagram App
Tap Camera Icon
Camera पर Tap करने के बाद कुछ ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे Story,Live तथा Reel.
Reel ऑप्शन को चुनिए और उस पर Tap कीजिए
अब आप Reel की मदद से 15 सेकंड की Video Clip बना सकते हैं इससे ज्यादा सेकंड की वीडियो क्लिप नहीं बना सकते है।
Instagram Reel की video shoot करने के लिए आपको corner में एक white circle icon मिल जाता है। जब भी आपको वीडियो शूट करना हो तो आपको white circle icon पर क्लिक कर देना है। वीडियो को बंद करना है तो आप को white circle icon पर दोबारा क्लिक कर देना है। आप अपनी वीडियो में Filter, Editing भी Add कर सकते है।
वीडियो की speed को adjust करने के लिए आपको दाएं तरफ एक arrow मिल जाएगा जिस पर क्लिक करके आप वीडियो के स्पीड को 0.3X से लेकर 3X तक Adjust कर सकते हैं।
वीडियो में Effect Add करने के लिए आपको white circle icon को swipe करना है। swipe करते ही आपको बहुत सारे effects देखने को मिल जाएगा। आप जो भी Effects Add करना चाहते हैं उसे आप कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम रियल में आपको Timer का भी ऑप्शन मिल जाता है जहां से आप अपने वीडियो का टाइम सेट कर सकते हैं। वीडियो का टाइम 0.1 सेकंड से लेकर 15 सेकंड के बीच में होना चाहिए।
वीडियो में Timer सेट करने के बाद अब यहां पर आप अपने वीडियो के बैकग्राउंड में बहुत सारे Popular Music Add कर सकते हैं। यहां आपको New Hindi Music songs भी मिल जाते हैं।
यदि आप Lip sync वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप Soundtrack का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपके Follower आपकी तरह आकर्षित होंगे।
Instagram Reel पर Famous होने के Tips
Instagram Reel पर फेमस होने के बहुत सारे Tips हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप Instagram Reel के जरिए फेमस हो सकते हैं। अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स को भी बढ़ा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर फेमस होने के लिए सबसे पहले आपको Trending Topic पर वीडियो बनानी है।
Reel पर फेमस होने के लिए आप 15 सेकंड की Comedy Videos पूरे HD Quality के साथ अपलोड करें,जिसे आपके फॉलोवर्स देखते ही वीडियो को शेयर करने पर मजबूर हो जाए। इस प्रकार आप Reel पर फेमस हो सकते हैं साथ ही साथ आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।
अपने Instagram अकाउंट को Private न रखे Public रखे। उसके बाद इंस्टाग्राम Reel बनाएं तथा उसे शेयर करें। बहुत सारे लोग गलती करते हैं अपने अकाउंट को प्राइवेट रखते हैं जिसकी वजह से उनके फॉलोअर्स नहीं पढ़ पाते हैं और वह फेमस नहीं हो पाते हैं।
Reel, इंस्टाग्राम का एक नया फीचर है यहां पर बहुत सारे लोगों को इस फीचर के बारे में नहीं पता होगा। Instagram पर लगभग 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं तो इसलिए अपने अकाउंट को प्राइवेट ना रखें अपने अकाउंट को पब्लिक से रखें।
दोस्तों इंस्टाग्राम Reel वीडियो 24 घंटे के बाद ऑटोमेटिक रिमूव कर दिया जाता है।
दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने जाना Instagram Reel क्या है Instagram Reel कैसे डाउनलोड करें Instagram Reel कैसे बनाएं। दोस्तो यदि ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में शेयर करें अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद।
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
Gyan Hi Gyann
Thank you