Internet Speed Kaise Badhaye – Net Optimizer

हेलो दोस्तों नमस्कार उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे। दोस्तों आप यदि अपने इंटरनेट की स्पीड से परेशान है तो आज इस इस पोस्ट में मैं आपको Internet Speed Kaise Badhaye – Net Optimizer नया तरीका 2020 का बताने वाला हूँ। मैं आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं, जिसकी मदद से आप अपने इंटरनेट स्पीड में काफी सुधार ला सकते हैं।
इस App की मदद से आप अपने नेटवर्क को DNS server के साथ कनेक्ट करके इंटरनेट speed को बढ़ा सकते है।

ये Application,VPN पर काम करता है। इस Application का नाम Net Optimizer | Optimize Your Internet Speed है। इस App का इस्तेमाल करने से PUBG लेग तथा पिक समय को कम कर देता है। इस App के बारे में पूरी जानकारी आपको देने वाला हूँ, आप इस पोस्ट में आखिरी तक जरूर बने रहे।

 

Facebook से पैसे कमाये

Instagram से पैसे कैसे कमाए

Paytm से पैसे कैसे कमाए

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें।

Net Optimizer कैसे काम करता है?

ये App आपके नेटवर्क को DNS से कनेक्ट करके internet speed में सुधार लाता है। ये Automatically आपके फोन के नेटवर्क को एक मजबूत DNS से जोड़ता है। इस प्रकार आपके फोन की नेटवर्क के उतार चढ़ाव को कम करके स्थिर कर देता है जिससे आपके internet speed बढ़ जाता है।

Net Optimizer के लाभ

अपने नेटवर्क और जगह के हिसाब से सबसे तेज DNS Server से कनेक्ट करें।

ये ऑनलाइन गेमिंग जैसे PUBG के लेग तथा पिक समय को कम करता है। आवश्यक नेट स्पीड बनाये रखता है।

ब्राउज़िंग करते समय गति में सुधार रहता है, तेजी से पेजेज ओपन होते है।

Net Optimizer के महत्वपूर्ण विशेषताएं

कनेक्शन को बढ़ावा देने के लिये DNS सर्वर को खोजने तथा कनेक्ट करने के लिए स्पर्श करें।

वास्तविक नेटवर्क का अनुकूलन करने के लिये कनेक्शन का पता लगाये।

मोबाइल तथा वाई फाई दोनों के लिये अलग अलग (DNS सर्वर जैसे Cloudflare, Level3, Verisign,Google,DNS Watch, Free DNS) इत्यादि का समर्थन करता है।

Net Optimizer कैसे इस्तेमाल करें?

Net Optimizer का इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है, सब काम App आटोमेटिक करेगा। Internet speed बढ़ाने के लिये सिर्फ कुछ Steps follow करने है।

Step 1:- सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Net Optimizer सर्च करके डाउनलोड करें।

Step 2:- Net Optimizer को डाउनलोड करने के बाद अब आपको App को परमिशन देना होगा, तभी ये App आपके फोन में अच्छे से काम करेगा।

Step 3:- अब आपको Activate वाले बटन पर क्लिक कर देना। इस प्रकार आपका स्मार्टफोन DNS Server से कनैक्ट हो जायेगा। अब आपकी internet speed पहले से काफी सुधार आ जायेगा।

ज्यादा जानकारी के लिये इस वीडियो को पूरा देखे👇

 

 

Net Optimizer को कैसे डाउनलोड करें?

इस App को डाउनलोड करने के लिये नीचे दिये गए लिंक से डाउनलोड करें।

यहाँ से डाउनलोड करें

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तो उम्मीद करता हूँ Internet Speed Kaise Badhaye – Net Optimizer के बारे में पता चल गया होगा। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो ये जानकारी WhatsApp Groups में शेयर करे। आपके मन मे सवाल है तो कमेंट करना न भूले धन्यवाद।

 

 

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment