Loan EMI Calculate Kaise kare- कहते है किसी भी काम को करने से पहले सोच लेना चाहिए लेकिन कहा जाता है की लोन लेने से पहले 100 बार सोचना चाहिए 100 बार सोचने से अच्छा है आप एक बार में ही अपने Loan की सही से गणना कर लें, जैसे की आप कितना कमाते है कितना आपका खर्च होता है और कितने की आप EMI एक महीने पर दे सकते है, यह सब पता करने के बाद ही आप अपने लिए सही लोन राशि चुने, कुछ लोग बिना सोचे समझे लोन ले लेते है और emi अधिक होने की बजह से परेशान रहते है ऐसे में अगर आप लोन लेना चाहते है लोन लेने की आप सोच रहे है तो पहले आप अपने लिए सही लोन राशि चुने और कितने की आप किश्त दे सकते है इसका पता करे बाद ही लोन के लिए आप आवेदन करे,
कितना लोन लेने पर कितने की EMI महीने पर देने होगी यह पता करना बहुत आसान है Loan EMI Calculate करके आप अपनी किश्त को पता कर सकते है कितने की आने बाली है जैसे की आप बैंक से 2 लाख का लोन लेना चाहते है और आप इस पैसे को 5 साल में बैंक को लौटना चाहते है तो इस समय और राशि तथा ब्याज दर का पता करके आप अपनी Loan EMI Calculate कर सकते हैं,
Loan EMI Calculate करने के लिए आपको यह पता होना चाहिए की आप लोन कितने रूपए का ले रहे हैं, इसके बाद आप जिस बैंक से लोन ले रहे है उस बैंक का ब्याज कितना है या पता करे, आप बैंक से ही जाकर पूछ सकते हैं, इसके बाद कितने समय के लिए आप लोन ले रहे है यह आपको तय करना है फिर आपको पता चलेगा की आपकी emi कितनी होगी,
इस लेख में आगे आपको लोन की किश्त पता करने के बारे में पढ़ने को मिलेगा,
Loan emi Calculate Kaise Kare Online
Loan की emi Calculate करने के लिए आपको EMI Calculator वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा, EMI Calculator के मोबाइल में आप एप्प भी डाउनलोड कर सकते है और मोबाइल में एप्प डाउनलोड करके EMI Calculate की जा सकती हैं, और गूगल पर EMI Calculator की वेबसाइट भी है जिनसे आप बिना एप्प को डाउनलोड किए emi का पता लगा सकते हैं,
दोस्तों यहाँ सबसे अच्छी बात यह है की सभी बैंक की वेबसाइट गूगल पर है और सभी वेबसाइट के अपने अपने EMI Calculator टूल्स बने हुए है तो आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उस बैंक की वेबसाइट पर जाए और वही से आप EMI Calculate करे इससे आपको अपनी सही EMI की जानकारी मिलेगी,
यहाँ पर नीचे में आपको एक उदहारण के लिए EMI Calculator टूल का इस्तेमाल करके बताऊंगा और EMI को पता करके बताऊंगा, यहाँ जिस टूल का उपयोग करूँगा इस वेबसाइट का नाम https://emicalculator.net/ यह है आप सीधे इस वेबसाइट पर जा सकते हैं,
चलिए एक एक स्टेप्स करके बढ़ते है आगे,
- सबसे पहले आप गूगल को ओपन करे या Chrome को भी ओपन कर सकते है, मोबाइल में आप कर रहे है तो भी आप गूगल को ही ओपन करे,
- Google ओपन करने के बाद आपको Search करना हैं EMI Calculator Tools यह लिखकर सर्च करना है,
- Search करने पर बहुत सी वेबसाइट निकल आयंगी आप जिसपे जाना चाहे जा सकते है लेकिन यहाँ पर में https://emicalculator.net इस वेबसाइट पर जाना चाहता हु तो इस्पे क्लिक कर दूंगा,
आप यहाँ देख सकते हैं बहुत सी वेबसाइट दिख रही है, में सबसे पहले वेबसाइट पर क्लिक करूँगा और ओपन करने के बाद वेबसाइट पर आ जाऊंगा,
- जैसे की आप देख सकते है मैंने इस वेबसाइट को ओपन कर लिया है इसका होम पेज इस तरह से दिखेगा जो नीचे फोटो में लगा हुआ हैं,
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको क्या करना है अब यह सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़िए,
- EMI Calculator वेबसाइट पर आने के बाद सबसे पहले आपको ऊपर इस वेबसाइट पर लोन के नाम दिखाई देंगे, जितने प्रकार के लोन होते है, सभी के नाम लिखे है, जैसे की Home Loan, Personal Loan, Car Loan, तो सबसे पहले आप जिस प्रकार का लोन लेना चाहते है उस लोन के टाइप को चुने जैसे की आप कार के लिए लोन लेने वाले है तो Car Loan चुने अगर आप Personal Loan लेना चाहते है तो इसे चुने और Home लोन घर बनाने के लिए लेना चाहते है तो आप Home Loan को Select करें,
- Loan Amount Select करना हैं – लोन का टाइप सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको अब कितना लोन चाहे या सेलेक्ट करना है लिखना है जैसे की मैंने यहाँ पर 50,00,000 पचास लाख को लिखा है आप जितने का लोन लेना चाहते है इस बॉक्स में लिख दें,
- Interest Rate चुने – लोन अमाउंट लिख देने के बाद आपको अब Interest Rate चुन्न्ना है सेलेक्ट करना है पहले आप जिस बैंक से लोन लेने बाले है उस बैंक से पता करे लाओं Interest Rate उसके बाद यहाँ पर सेलेक्ट कर दें जैसे मैंने 9 % सेलेक्ट क्या हैं,
- Loan Tenure Select करे – इंटरस्ट रेट के बाद आपको कितने साल के लिए लोन चाहिए यह Tenure में लिखना हैं, आप 10 साल के लिए लोन लेना चाहते है तो 10 साल लिखे, अगर आपको 5 साल के लिए लोन चाहिए तो 5 साल लिखे, इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात है, आपको लिखने की जरूरत नहीं है, आप जो फोटो में नीचे क्रॉसिंग लाइन देख रहे है, इसको आगे पीछे करके आप अच्छे से जितना चाहे उतना Amount दर्ज कर सकते हैं, और Interest rate भी सेलेक्ट कर सकते है और Tenure को भी सेलेक्ट कर सकते हैं, तो यहाँ पर मैंने 20 साल को लिख दिया हैं,
- Finel Result Loan Emi One Month – में इस वेबसाइट पर सभी जानकारी को सही से अपनी मर्जी के अनुसार दर्ज कर दिया है अब फ़िनल रिजल्ट आपके सामने है जैसे की अगर में 50 लाख का लोन लेता हु तो मुझे 5796711 का Interset rate चुकाना पढ़ेगा और यह पैसे मुझे 20 साल में जमा करने होंगे, अब मेरी महीने की EMI भी आप देख सकते है एक महीने की EMI 44,986 है, यह सभी जानकारी नीचे फोटो में भी आप देख सकते हैं,
जिस तरह से मैंने यहाँ पर लोन की EMI का पता लगया है आप भी इसी तरह से पता लगा सकते हैं, सबसे पहले आपको अपने राशि को सेलेक्ट करना है और जिस प्रकार का लोन लेना चाहते है पहले उसे भी चुने उसके बाद आप Interest Rate को सेलेक्ट करना है और जितने साल के लिए लोन लेना चाहते है उस साल को Tenure में लिखना हैं, बस आपके सामने आपकी EMI निकल आएगी और कितना पैसा लोन का बैंक को आपको अधिक देना है यह भी पता चल जायगा ,
अंतिम शब्द
हमारी सलाह है आप लोन को जितना कम ले उतना अच्छा है, और हो सके तो लोन को न ले आप दोस्त से पैसे लेकर या रिश्तेदारों से पैसे लेकर अपना काम चला ले, अगर फिर भी आपको लोन चाहिए तो पहले अपनी किश्त के बारे में जरूर गण ना कर लें लोन emi Calculator वेबसाइट को यहाँ से https://emicalculator.net/ क्लिक करके आप जा सकते हैं,