मोबाइल में क्या खराबी कैसे पता करें

हेल्लो मित्रो कैसे है आप सब हम उम्मीद करते है आप सब मजे में होंगे दोस्तो आज इस आर्टिकल में “मोबाइल में क्या खराबी कैसे पता करें – how to find out problems in your phone“. के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले है।

 

कई बार जब हम स्मार्टफोन चला रहे होते हैं,तो उसमें कुछ ऐसी problem आ जाती है,जिसके बारे में हमें कोई भी आईडिया नहीं होता है और ऐसी अवस्था में हमें मोबाइल के service centre या फिर mobile repairing shop पर जाना उचित समझते है।

 

परंतु कई बार मोबाइल में कुछ सामान्य सी दिक्कतें आती है, लेकिन जानकारी ना होने के कारण हमें उस छोटी मोटी दिक्कत को दूर करने के लिए भी अच्छे खासे रुपए सर्विस सेंटर वालों को या फिर मोबाइल रिपेयरिंग वालों को देने पड़ते हैं। 

 

इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि मोबाइल में कौन सी खराबी है? “मोबाइल में क्या खराबी कैसे पता करें?” यह कैसे पता किया जा सकता है,? आइए जानते हैं

 

TestM App से मोबाइल की खराबी पता लगाने का तरीका 

अगर आप अपने मोबाइल में क्या खराबी है इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी। उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप यह आसानी से पता कर सकते हैं कि, आपके फोन में कौन सी खराबी है।

 

1: mobile phone ki kharabi के बारे में जानने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और सर्च बॉक्स में TestM लिखें। इसके बाद सर्च वाली बटन दबाएं। 

 

जब यह एप्लीकेशन आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगे,तो install वाली बटन को दबाकर इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लें और फिर इस एप्लीकेशन को ओपन करें।

 

2: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको इसमें कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे,जिसमें से आपको diagnostic वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

3: डायग्नोस्टिक वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर quick testing लिखा हुआ आएगा। इसके नीचे आपको दिखाई दे रहे start वाली बटन पर क्लिक करना है।

 

4: इतना करने के बाद जो भी instructions आपको एप्लीकेशन देती है, आपको उसे फॉलो करना है। आपको लगातार 24 बार अपने स्मार्टफोन के अलग-अलग feature और part की टेस्टिंग करनी है।

 

जब आप यह प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तब आपको यह आसानी से पता चल जाएगा कि आपके फोन में कौन सा पार्ट सही चल रहा है और कौन सा पार्ट खराब है। इस प्रकार आप यह जान जाएंगे कि आपके फोन में कौन सी खराबी है।

TestM एप्लीकेशन के अन्य फीचर्स

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप यह भी जान सकते हैं कि आपके आसपास मोबाइल रिपेयरिंग की कौन सी दुकान कितनी दूर है ताकि आप वहां जाकर अपने फोन को रिप्लाई कर सकें। 

 

इसके अलावा इस एप्लीकेशन में आप इंश्योरेंस भी क्लेम कर सकते हैं। आपके डिवाइस में मौजूद सभी पार्ट जैसे कि माइक, स्क्रीन, वाइब्रेशन, साउंड, बटन, सेंसर सभी की जानकारी आपको इस एप्लीकेशन से प्राप्त हो जाएगी।

 

मोबाइल की खराबी पता लगाने के 7 एंड्राइड एप्लीकेशन

मोबाइल में खराबी आ जाने के कारण हमें उसे सर्विस सेंटर पर ले जाना पड़ता है, परंतु आप घर बैठे ही कुछ एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके मोबाइल में क्या खराबी है, इसका पता लगा सकते हैं।

 

ऐसा करने से आपके समय और पैसे दोनों की शेविंग होगी। नीचे हम आपको 5 बेस्ट मोबाइल की खराबी पता लगाने वाली एप्लीकेशन की जानकारी दे रहे हैं।

1: Phone Doctor Plus

मोबाइल में क्या समस्या है, इसका पता लगाने के लिए फोन डॉक्टर प्लस एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी मानी जाती है। यह एप्लीकेशन आपको अपने स्मार्टफोन के सभी पार्ट और उसके Componant की इंफॉर्मेशन प्रदान करती है। 

 

फोन डॉक्टर प्लस” एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने माइक्रोफोन और ईयर फोन की जांच तो कर ही सकते हैं, साथ ही यह भी जान सकते हैं कि, उसमें कौन सी प्रॉब्लम है। यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

2: Test your Android

अगर आप कोई पुराना फोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि, जो फोन आप खरीद रहे हैं, उसमें किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम तो नहीं है। 

 

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप पुराने फोन की फ्लैश लाइट, टच स्क्रीन, माइक्रोफोन, जीपीएस, वाईफाई, बैटरी सहित अन्य कई जानकारियां देख सकते हैं।

3: Phone health Check and Test

मोबाइल फोन में कौन सी खराबी है, इसका पता लगाने के लिए यह भी काफी बढ़िया एप्लीकेशन मानी जाती है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने फोन की खराबी का तो पता लगा ही सकते हैं साथ ही आप अपने स्मार्टफोन की कई जानकारी जैसे कि फोन का मॉडल नंबर, ब्रांड, प्रोडक्ट, ऑपरेटिंग सिस्टम, सीरियल नंबर,डिस्पले, कैमरा,स्क्रीन, रैम और इंटरनल स्टोरेज की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

4: Phone Tester

फोन टेस्टर” एप्लीकेशन आपके फोन की पूरी इंफॉर्मेशन चेक करने में आपकी हेल्प करता है। इसमें आप अपने फोन की सामान्य जानकारी के अलावा फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में भी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही फोन की मैन्युफैक्चरिंग डेट, उसकी गारंटी, फोन का सीरियल नंबर और आईएमइआई नंबर भी चेक कर सकते हैं। 

 

इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि, इसके द्वारा आप यह पता कर सकते हैं कि, आपका फोन कितने सालों तक चला है या फिर कितना पुराना है।

5: Test My android phone

अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के हार्डवेयर के बारे में इंफॉर्मेशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। 

 

इस एप्लीकेशन की सहायता से आप फोन की सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही इसमें आपको कैमरा टेस्टर, साउंड टेस्टर, ब्लूटूथ टेस्टर,जीपीएस टेस्टर की सर्विस प्राप्त होती है,जिसके बाद आप यह आसानी से जान सकते हैं कि, आपके फोन में कहीं कोई प्रॉब्लम तो नहीं है।

6: System Repair for android

मोबाइल फोन में क्या खराबी है, इसका पता लगाने के लिए यह भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक शानदार एप्लीकेशन है। वैसे तो इस एप्लीकेशन का साइज सिर्फ 5MB है, परंतु यह आपके फोन में क्या खराबी है इसके बारे में बड़ी ही आसानी से आपको इंफॉर्मेशन दे देगी।

 

आपको बस इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके ओपन करना है और उसके बाद आपको स्टार्ट रिपेयर वाली बटन पर क्लिक करना है।बस इतना करते ही यह आपके फोन के पूरे सिस्टम की स्कैनिंग करना चालू कर देगा और स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह आपको आसानी से बता देगा कि आपके फोन में कौन सी खराबी है। 

 

ये भी पढ़ेमोबाइल की स्पीकर का आवाज 300 गुना कैसे बढ़ाएं?

इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन की अन्य जानकारी जैसे कि डिवाइस, स्टोरेज,मेमोरी, रैम, बैटरी, लोकेशन, इंस्टॉल्ड एप्लीकेशन की जानकारी भी इस एप्लीकेशन से आप प्राप्त कर सकेंगे। इसमें आपको बैटरी सेवर, क्लीनर और बूस्टर का भी ऑप्शन मिलता है,जिसका यूज़ आप कर सकते हैं।

7: Phone check (and Test)

फोन चेक (और टेस्ट) सबसे अच्छे एंड्रॉइड हार्डवेयर चेकिंग ऐप में से एक है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन कुछ हद तक डेस्कटॉप ऐप सीपीयू-जेड की तरह काम करता है, जो आपको हार्डवेयर चेक विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला को जोड़ते हुए आपके फोन के हार्डवेयर की पूरी जानकारी देता है। इस एंड्राइड ऐप से आप अपने फोन की निम्न इंफॉर्मेशन को चेक कर सकते हैं।

 

– बैटरी चेक एंड चार्जिंग सॉकेट टेस्ट 

– वाईफाई एंड रेडियो चेक 

– ऑडियो टेस्ट फॉर स्पीकर, माइक्रोफोन, हेडफोन जैक एंड वॉल्यूम बटन 

– डिस्पले टेस्ट 

– कलर कंसिस्टेंसी 

– जीपीएस ट्रैकिंग और लोकेशन टेस्टिंग, थर्मल स्ट्रेस 

– मेमोरी ,सीपीयू और स्टोरेज स्ट्रेस

 

Conclusion

तो साथियों मात्र 2 मिनट में अपने मोबाइल की खराबी कैसे पता करें? “मोबाइल में क्या खराबी कैसे पता करें?” अब आप भली भांति सीख चुके होंगे अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे शेयर कर दें।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment