Moj App Kya Hai

नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट Techno Rashi में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। जबसे टिक टॉक एप्लीकेशन और उसके जैसे कई सारे एप्लीकेशंस को प्ले स्टोर से बैन कर दिया गया था। या यूं कहें भारत सरकार ने चाइनीस एप्लीकेशन को इंडिया में बैन कर दिया था। उस वक्त कई सारे ऐसे एप्लीकेशन निकले हैं जो टिक टॉक की तरह ही शॉर्ट वीडियोस बनाने और शेयर करने के लिए प्रचलित है। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग उन्हीं में से एक सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे जिसका नाम Moj है। Moj App Kya Hai? जानेंगे।

Moj App Kya hai?

Moj App Share Chat company के द्वारा बनाया गया है। Share chat Application का नाम तो आप सबको पता है। दोस्तों Moj एक ऐसा Application है जिसकी मदद से आप खुद की शॉर्ट वीडियोस बना सकते हैं और उसे शेयर कर सकते हैं। आजकल टिक टॉक की तरह ही यह एप्लीकेशन भी काफी ज्यादा फेमस हो रही है। इस एप्लीकेशन के साइज की बात करें तो यह 61mb का है। और इसे 50000000 लोगों ने इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है। और इसे 4.3 की अच्छी रेटिंग मिली है। और दोस्तों सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह Application भारत में बना है।

Moj Application से आप original Indian short videos देख सकते हैं और मजे ले सकते हैं। यहां पर आपको तरह तरह के मजेदार म्यूजिक और डायलॉग्स मिल जाएंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छे वीडियोस बना सकते हैं। मौज कम्युनिटी की बात करें तो यहां पर 7000000 से भी ज्यादा टैलेंटेड आर्टिस्ट मिल जाएंगे। जो अपने तरह-तरह के टैलेंट्स वीडियोस में दिखाकर आप का मनोरंजन करेंगे।

Moj Indian app download
What is Moj Application

मौज एप्लीकेशन 15 हिंदुस्तानी भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन भाषाओं के लिस्ट में आपको नीचे दे दे रहा हूं आप चाहे तो उन्हें यहां से पढ़ सकते हैं :

  • English
  • Hindi
  • Telugu
  • Marathi
  • Gujarati
  • Punjabi
  • Malayalam
  • Bengali
  • Tamil
  • Kannada
  • Odia
  • Bhojpuri
  • Assamese
  • Rajasthani
  • Haryanvi
  • Urdu

Moj App में कई सारी कैटिगरीज हैं, जिन पर आप चाहे तो Videos बना भी सकते हैं और देख भी सकते हैं। उनमें से कुछ महत्वपूर्ण categories आप नीचे पड़ सकते हैं:

  • Beauty
  • Dance
  • Lip-sync
  • Singing
  • Tech
  • Jokes
  • Trick
  • Challenge
  • Cooking
  • Comedy
  • Bollywood
  • Fashion-style

Features of Moj Application

Moj App में आपको कई प्रकार के स्पेशल इफेक्ट्स, हजारों प्रकार के स्टीकर, magical emoji icons देखने को मिल जाएंगे। जिनका इस्तेमाल आप वीडियो बनाते वक्त कर सकते हैं। और अपने विवर्स को आकर्षित कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में वीडियो एडिटिंग करने के लिए जो जो चीजों की जरूरत होती हैं वह सब आपको यहां पर मिल जाएंगी।

यह एप्लीकेशन एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जो कि पूरे दुनिया भर में देखा जा रहा है। तो आप अपने वीडियोस को वायरल कर सकते हैं वह भी बड़े आसानी से बस आपको अपनी वीडियो अच्छे से बनाने होंगे।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह एप्लीकेशन इंडिया में बना है।

Moj Application को डाउनलोड कैसे करें?

Moj App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यहाँ से डाउनलोड करें

दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और इसी तरह के मजेदार एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे हैं।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment