Phone Ko Computer Kaise Banaye

दोस्तो नमस्कार स्वागत है आपका आपकी वेबसाइट techno rashi में दोस्तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ कि “Phone Ko Computer Kaise Banaye”. how to make computer by phone.

दोस्तो यदि आप अपने फ़ोन को कंप्यूटर बनाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा तभी समझ मे आएगा. दोस्तो सबसे पहले फोन को कंप्यूटर बनाने के लिए अपने फोन आपको एक App को डाउनलोड करना होगा.

ये App play store में आपको आसानी से मिल जाएगा । इस App की रेटिंग 4.2/5 में , Review 25K और Download 1M है. ये App की साइज 17MB है और इस App का नाम Win7 Simu है. चलिए जान लेते है “Phone ko computer kaise banaye”.

Phone ko computer kaise badhaye?

1. सबसे पहले play store पर Win 7 Simu सर्च करके App को डाउनलोड करें.

2. App को डाउनलोड करने के बाद Permission को accept कर देना है । उसके बाद कुछ समय लगेगा set up होने में इसलिए आपको कुछ समय तक प्रतीक्षा करना है.

3. App set up हो जाने के बाद आपके स्क्रीन बिल्कुल Computer जैसे open होता window वैसे ओपन होगा.

 

Phone Ko Computer Kaise Banaye

4. ओपन होने के बाद आपका मोबाइल का स्क्रीन पूरी तरह से कंप्यूटर window की तरह ओपन हो जाएगा. इस प्रकार आपका फोन पूरी तरह कंप्यूटर हो जाएगा.

5. आपको My Computer , Recycle bin विकल्प भी मिल जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को पूरा देख सकते है।

 

 

दोस्तो इस App से फोन कंप्यूटर बनने के बाद आप हर वो काम कर सकते है जो आप एक कंप्यूटर से करते है। जैसे मूवी देखना, फ़ाइल भेजना, मेल करना, डिलीट करना, फोल्डर बनाना, इत्यादि। आपको स्क्रीन देखने के बाद कोई नही कह सकता है कि ये मोबाइल है।

दोस्तो आशा करता हूँ आपको “Phone ko computer kaise banaye”. समझ मे आ गया  होगा . ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है|

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment