Pubg Mobile Kaise Download Kare | पब्जी मोबाइल कैसे डाउनलोड करें?

अगर आज के समय में आप से पूछा जाए कि आपका सबसे लोकप्रिय मोबाइल गेम कौन सा है तो मुझे पूरी उम्मीद है कि आप जरूर PUBG MOBILE के बारे में ही बात करेंगे, क्योंकि पिछले 3 सालों में PUBG भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है और हर कोई इस गेम को खेल रहा है लेकिन भारत सरकार ने इस गेम को पूरी तरीके से प्रतिबंध कर दिया है जिससे कि हम ना तो इसे खेल सकते हैं और ना ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन फिर भी अगर आप इसे डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि “Pubg Mobile Kaise Download Kare?” 

 

PUBG भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ कि पब्जी में इस गेम को  लगातार खेलने से रोकने के लिए बहुत से नए FEATURE को ऐड किया, जिससे कि आप लगातार कई घंटों तक इस गेम को खेल नहीं पाएंगे आप को कुछ समय के लिए आराम करने की भी जरूरत होगी, आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि PUBG भारत में कितना ज्यादा लोकप्रिय हो गया था.

 

लेकिन भारत सरकार ने इस गेम को राष्ट्रीय सुरक्षा से खतरा बताते हुए पूरे भारत में इसे सितंबर 2020 में बैन करने का फैसला किया जिससे कि भारत में इस गेम के करोड़ों चाहने वाले काफी ज्यादा निराश हुए, गेम के पूरी तरीके से बैन होने के कारण इसे अपने स्मार्टफोन में खेलना बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है और इसके अलावा भारत में होने वाले PUBG के टूर्नामेंट भी पूरी तरीके से बंद हो गए हैं.

 

PUBG MOBILE गेम काफी ज्यादा अच्छा है और इसे इस प्रकार से बनाया गया है जिससे कि अगर आप इस गेम को एक बार खेलना शुरू कर दे तो आप इसे पूरे दिन भर खेलते रह सकते हैं पर आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि इस गेम को खेलने में मजा नहीं आ रहा है क्योंकि आप इस गेम को जितना ज्यादा खेलेंगे उतना ही ज्यादा आप इस गेम के साथ में जुड़ते जाएंगे. चलिए अब जान लेते है कि, PUBG Mobile Kaise Download Kare?

 

Pubg Mobile Kya Hai? 

पब्जी एक INTERNET BASED ACTION GAME है जिसे कि आप अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ऑनलाइन दूसरे लोगों के साथ में मिलकर खेल सकते हैं यह गेम एक MULTIPLAYER GAME है जिसमें कुल मिलाकर 4 प्लेयर एक साथ में इस गेम को खेल सकते हैं.

 

इस गेम को कोरिया की एक कंपनी के द्वारा बनाया गया है जहां पर KOREAN VIDEO GAME बनाने वाली BLUEHOLE कंपनी ने बनाया है इस गेम को बनाने का काम 2015 के आसपास शुरू किया गया था और 2 साल की मेहनत के बाद में इसे 2017 में पूरी दुनिया के लिए लांच कर दिया गया था.

 

यहां पर हम आपको यह जरूर बताना चाहेंगे कि इसे सबसे पहले स्मार्टफोन के लिए नहीं बनाया गया था यह गेम सबसे पहले विंडोज कंप्यूटर को ध्यान में रखकर ही बनाया गया था और 2017 में जब यह गेम पूरी दुनिया में लांच किया गया तब सिर्फ विंडो के कंप्यूटर में ही खेल सकते थे लेकिन कुछ समय के बाद में यह गेम काफी ज्यादा लोकप्रिय भी हो गया और इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसका स्मार्टफोन वर्जन भी बहुत जल्द लांच कर दिया.

 

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एक MULTIPLAYER GAME है जिससे कि आप को खेलने के लिए प्लेयर्स की जरूरत होती है इसके अलावा अगर आप अकेले ही इस गेम को खेलना चाहते हैं तो इसमें आपको यह भी ऑप्शन दिया जाता है लेकिन इस गेम को खेलने का असली मजा दूसरे प्लेयर के साथ में आता है |

 

अगर हम गूगल के आंकड़ों की बात करें तो अब तक PUBG MOBILE को भारत में कुल मिलाकर 5 करोड़ बार डाउनलोड किया गया, इसके अलावा कुल मिलाकर सक्रिय प्लेयर की बात करें तो उनकी संख्या 3 करोड़ के आसपास थी.

 

Pubg Mobile भारत में क्यों बैन किया गया?

 

हमने अभी तक आपको इस पोस्ट के माध्यम से PUBG MOBILE के बारे में काफी जानकारी प्रदान किए है लेकिन अभी हम आपको सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले PUBG MOBILE से संबंधित सवाल का जवाब प्रदान करते हैं कि ऐसा क्या कारण था कि केंद्र सरकार ने PUBG MOBILE को पूरे भारत में बैन करने का फैसला किया 

 

इसकी शुरुआत तब हुई जब गलवान घाटी में 15 जून की देर रात को हिंसक झड़प हुई जहां पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच सीमा विवाद हो गई ,जिसका संबंध चीन से था। इस हिंसक झड़प के बाद में सरकार ने चीन पर दबाव बनाने का फैसला किया, जिससे कि वह गलवान घाटी से पीछे हट सके और सीमा पर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके |

 

चीन पर दबाव बनाने के लिए भारत सरकार ने चीन की 50 से भी अधिक एप्लीकेशन को भारत में बैन करने का फैसला किया जिसमें से PUBG MOBILE भी एक है यह पहली बार नहीं था जब भारत  सरकार ने PUBG को भारत में बैन किया हो, लेकिन कुछ समय के बाद में बैन को कई बार हटाया गया, लेकिन उस रात की हिंसक झड़प के बाद में सरकार ने फैसला किया कि PUBG MOBILE को हमेशा के लिए भारत में बैन कर दिया जाए | अब, PUBG Mobile Kaise Download Kare? जाने.

Pubg Mobile Kaise download Kare, बैन के बाद

जब PUBG MOBILE भारत में बैन नहीं किया गया था तब आप अगर अपने स्मार्टफोन में “पब्जी मोबाइल”  को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने वाली थी सिर्फ आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कुछ ही मिनटों में आप इसे डाउनलोड कर सकते थे 

 

लेकिन जैसे ही सरकार ने इसे बैन करने का फैसला किया उसी वक्त गूगल ने भी अपने प्लेटफार्म से इस गेम को भारत के लिए रिमूव कर दिया इसका मतलब यह है कि आप गूगल प्ले स्टोर से इस गेम को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.

 

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस खेल नहीं सकते है आप गूगल प्ले स्टोर के अलावा भी  इंटरनेट के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं जहां पर हम आपको बताएंगे कि आपको सरकार के बैन होने के बावजूद डाउनलोड कर सकते हैं.

 

  • PUBG MOBILE को डाउनलोड करना ज्यादा बड़ी बात नहीं है और आपको सिर्फ सर्च इंजन में जाकर “PUBG MOBILE DOWNLOAD APK”  लिखकर सर्च करने की जरूरत है वो सबसे ऊपर ही आपको एक APKPURE नाम की वेबसाइट मिल जाएगी.

 

 

  • जैसा कि आपको स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि सबसे ऊपर ही आपको APKPURE  वेबसाइट देखने को मिल जाएगी उसे आप को ओपन करने की जरूरत है.
  • वेबसाइट को ओपन करने पर आपको कुछ इस प्रकार से इसका INTERFACE देखने को मिलेगा जो कि काफी ज्यादा सरल रखा गया है.

 

How to download PUBG Mobile after banned

 

  • इस वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको पब्जी मोबाइल को डाउनलोड करने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, जहां पर इस गेम की कुल मिलाकर 990 MB FILE की साइज है.

APK और OBB File Download के जरिये PUBG Mobile Kaise download Kare?

 

हम यहां पर आपके साथ में “पब्जी मोबाइल”  को डाउनलोड करने के दो तरीकों के बारे में आपको बता रहे है जिससे कि आपको इस गेम को डाउनलोड करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी.

 

यहां पर हम सबसे पहले OBB FILE से कैसे  गेम को डाउनलोड कर सकते हैं इसके बारे में बात करेंगे उसके बाद में हम आपको APK के बारे में बताएंगे, जिससे कि आपको इन दोनों ही तरीकों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी और आपको जो सही लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

  • अगर आप PUBG की OBB FILE को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको सर्च इंजन में जाकर “OBB FILE PUBG DOWNLOAD” लिखकर सर्च करने की जरूरत है.
  • जैसे ही आप लिखकर सर्च करेंगे तो सबसे पहले ही आपको वेबसाइट देखने को मिल जाएगी जिसका नाम OBBDOWNLOAD करके है तो उसे आप को ओपन कर देना है.

 

How to install pubg mobile

 

  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट को ओपन करना है और जैसे ही आप को वेबसाइट ओपन करते हैं तो इस वेबसाइट को काफी ज्यादा सरल रखा गया है जिससे कि आपको इसका इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी.
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको OBB FILE डाउनलोड करने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, उस पर क्लिक करके आप फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं.

 

पब्जी मोबाइल डाउनलोडिंग

 

  • OBB FILE को डाउनलोड करने के बाद में आपको सबसे पहले OBB FILE को SETUP  करने की जरूरत होती है उसके बाद ही आप गेम को अपने स्मार्टफोन में खेल पाएंगे, सबसे पहले आपको OBB FILE को COPY कर लेना है फिर स्मार्टफोन के FILE MANAGER को ओपन करना है.
  • फाइल मैनेजर को ओपन करने के बाद में आपको वहां पर ANDROID SEARCH करने की जरूरत होगी और उसके बाद में आपको इस नाम से एक फोल्डर मिलेगा उसे आप को ओपन कर देना है फोल्डर को ओपन करने के बाद में आपको उसमें एक और नए फोल्डर को बनाने की जरूरत होगी जिसका नाम आप को OBB FILE रखने की जरूरत है उसके बाद में आप को COPY की हुई फाइल को PASTE कर देना है.

 

APK FILE से PUBG MOBILE DOWNLOAD कैसे करें?

 

APK FILE से पब्जी को डाउनलोड करना ज्यादा आसान होता है क्योंकि इसमें सिर्फ आपको एक फाइल को डाउनलोड करने के बाद है उसे इंस्टॉल करने की जरूरत होती है उसके बाद आप PUBG गेम खेलना शुरू कर सकते हैं.

 

  • सबसे पहले आपको हमारे दिए गए इस LINK पर क्लिक करना होगा जिससे कि आप SOFTONIC की वेबसाइट ओपन होगी और वहां से आप APK FILE को डाउनलोड कर पाएंगे.
  • जैसा कि आप देख सकते हैं कि जैसे ही आप लिंक को ओपन करते हैं तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से वेबसाइट ओपन होगी, जहां पर होम पेज पर ही डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया गया है.

 

पब्जी लाइट कैसे डाउनलोड करें

 

  • आप को FREE DOWNLOAD के ऑप्शन पर क्लिक करके ओपन कर देना है ओपन करने के बाद में आपको अपने स्मार्टफोन में AP FILE को इंस्टॉल करने की जरूरत है और उसके बाद में आप इस गेम को खेलना शुरू कर सकते हैं.

 

Official Website से PUBG को डाउनलोड करें?

हमने आपको अभी तक “पब्जी मोबाइल” को डाउनलोड करने के काफी अलग अलग तरीके बताए हैं लेकिन अब हम आपको बिल्कुल सही तरीके बताने जा रहे हैं जहां पर आप पर PUBG की अधिकारिक वेबसाइट से किस प्रकार से इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.

 

  •  सबसे पहले आपको PUBGMOBILE.COM वेबसाइट पर जाने की जरूरत होगी, 

 

PUBG Mobile India download

 

  • आप वेबसाइट के होम पेज पर देख सकते हैं कि PUBG को डाउनलोड करने कि आपके सामने दो विकल्प दिए गए हैं जहां पर पहले विकल्प में फाइल की साइज 990MB है अगर आपका फोन काफी अच्छा है और उसमें ज्यादा RAM है तो आपको 990 MB की फाइल को डाउनलोड कर लेना चाहिए और अगर आपकी स्मार्ट फोन की RAM कम है तो आपको जरूर 661 MB की फाइल को डाउनलोड करने की जरूरत है.

 

हमने यहां पर आपको यह भी बता दिया है कि आप PUBG की अधिकारिक वेबसाइट से भी किस प्रकार से गेम को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यहां पर हम आपको जानकारी देना चाहेंगे, कि जैसा कि हम जानते हैं कि PUBG MOBILE भारत में बैन कर दिया गया है इसलिए हो सकता है कि इसकी वेबसाइट भी अगर आप ओपन करने की कोशिश करें तो शायद सही तरीके से ओपन ना हो पाए ऐसी परिस्थिति में आप को VPN के माध्यम से इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.

PUBG Mobile कैसे Start करें?

यहां पर हम बात करते हैं कि आप किस प्रकार से PUBG MOBILE को स्टार्ट कर सकते हैं अगर आप पहली बार गेम को खेलने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको इसमें अकाउंट बनाने की जरूरत होगी.

 

  • अकाउंट को बनाने के लिए आपको तीन विकल्पों दिए गए हैं जहां पर सबसे पहले आप ईमेल आईडी के माध्यम से बना सकते हैं या फिर आप सोशल मीडिया फेसबुक के द्वारा भी कनेक्ट कर सकते हैं इसके अलावा आप मोबाइल फोन के माध्यम से भी अकाउंट बना सकते हैं.
  • लेकिन हम यहां पर आपके साथ सबसे आसान तरीका सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से बताने जा रहे हैं.
  • सबसे पहले गेम को इंस्टॉल कर देना है और उसके बाद में इसे ओपन कर दे ओपन करने के बाद में आपको सोशल मीडिया फेसबुक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद में आपको सोशल मीडिया लॉगइन डिटेल देने की जरूरत है उसके बाद में आपको CREATE ACCOUNT के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

 

PUBG MOBILE से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब 

 

A. PUBG Mobile का नया नाम क्या रखा गया है।

यहां पर आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे, कि PUBG MOBILE का नया नाम  Battleground Mobile India खा गया है उम्मीद जताई जा रही है कि आगे आने वाले कुछ महीनों के अंदर से भारत में लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि इसे खास करके भारत को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है.

 

B. PUBG Full Form क्या है?

यहां पर हम आपको PUBG Full Form क्या है? इसके बारे में बताने जा रहे हैं तो यहां पर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि PUBG की Full Form “Player unknowns Battlegrounds” है.

 

C. PUBG Mobile के मालिक कौन है?

वैसे तो इस गेम को एक कोरियर कंपनी ने बनाया है लेकिन इस गेम की शुरुआत या फिर हम इस गेम के मालिक की बात करें तो Chang han Kim जिन्होंने इस गेम को सबसे पहले बनाने का फैसला किया था.

 

D. PUBG क्यों बैन हुआ?

हमने इस  सवाल का जवाब हमारी पोस्ट में काफी विस्तार से प्रदान किया है लेकिन फिर भी हम यहां पर आपको जरूर बताना चाहेंगे कि PUBG MOBILE को बैन करने के पीछे बार सरकार का उद्देश्य था कि चीन पर किसी भी तरीके से दबाव बनाया जा सके जिससे कि वह सीमा पर खड़े अपने सैनिकों को पीछे आने का आदेश दे और सीमा पर शांति बनी रहे.

 

निष्कर्ष 

 

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Pubg Mobile Kaise Download Kare? इसके अलावा हमने इस गेम से जुड़ी हुई सारी जानकारियों को इस पोस्ट में आपके साथ में शेयर करने की पूरी कोशिश की है जहां पर हमने आपको यह भी बताया कि आप अलग-अलग प्रकार से कैसे PUBG MOBILE को डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा हमें यह भी बात बताया कि PUBG की अधिकारी वेबसाइट से कैसे आप इस गेम  को डाउनलोड कर सकते हैं.

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment