SBI WhatsApp Banking Kaise Activate kare?

SBI WhatsApp Banking Kaise Activate kare? : आज हम यहां पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करने वाले हैं जिससे कि आपको भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में जानने को मिलेगा कि वह कौन-कौन सी सर्विसेज ऑनलाइन प्रदान करती है |

 

हम यहां पर SBI WhatsApp Banking Kaise Activate kare? को लेकर जानकारियों को इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं जिससे कि आप अच्छी तरीके से समझ पाएंगे, कि कैसे आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सर्विस का इस्तेमाल व्हाट्सएप के माध्यम से कर सकते हैं |

 

इस कारण से ही हम इस पोस्ट में आपको संपूर्ण जानकारी देंगे कि SBI WhatsApp Banking Kaise Activate kare? क्योंकि इस विषय के ऊपर काफी ज्यादा लोगों की तरफ से सवाल पूछे जा रहे हैं और काफी कम लोगों को ही इससे संबंधित जानकारी है |

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले ही अपने सर्विस को और ज्यादा आसान बनाने के लिए व्हाट्सएप सर्विस का उपयोग करना शुरू किया है जिसके तहत व्हाट्सएप के माध्यम से ही आप अपने बैंक से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त कर पाएंगे |

 

जैसे की हम बताना चाहेंगे, कि SBI WhatsApp Banking Activate करने के बाद में आप बैंक से जुड़ी हुई सारी जानकारियां और अपने अकाउंट को पूरी तरीके से नियंत्रित कर सकते हैं जैसे कि बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं |

 

लेकिन हम यहां पर SBI WhatsApp Banking Kaise Activate kare? को लेकर किसी प्रकार की जानकारी को देने से पहले यह भी बताना चाहेंगे, कि और भी किसी भी बैंक से जुड़ी हुई इसी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तब हमारी वेबसाइट काफी उपयोगी होगी |

SBI WhatsApp Banking Kaise Activate kare?

जब से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सबसे व्हाट्सएप से बैंक अकाउंट को नियंत्रित करने की सुविधा को शुरू किया गया है उस समय से काफी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन आप किस प्रकार से एक्टिव करना है इसकी कोई भी जानकारी नहीं होती |

 

यहां पर हम SBI WhatsApp Banking को लेकर हर एक जानकारी देने जा रहे हैं यहां पर हम बताएंगे कि क्यों आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करना चाहिए |

 

क्योंकि इसके माध्यम से आप काफी आसानी से व्हाट्सएप के जरिए अपने पूरे एकाउंट को नियंत्रित कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है और उसी जरूरी और भी कई प्रकार की सुविधाओं का उपयोग कर पाएंगे |

 

SBI WhatsApp Banking की विशेषता क्या है?

अभी हम यहां पर बताना शुरू करें कि SBI WhatsApp Banking Kaise Activate kare? उससे पहले यह भी जानना काफी ज्यादा जरूरी है कि आपको क्यों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की व्हाट्सएप सर्विस का इस्तेमाल करना चाहिए और उसकी क्या विशेषता है?

 

  • जहां पर सबसे पहले बताना चाहेंगे कि इसके तहत आप अपने पूरे बैंक अकाउंट को नियंत्रित कर सकते हैं जिससे कि आपको कोई भी अलग से एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है |
  • वहीं इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत नहीं होगी जहां पर अक्सर देखा गया है कि सिर्फ बैंक अकाउंट चेक करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करना होता है जिसमें कि काफी ज्यादा समय लगता है |
  • आप व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा के माध्यम से चंद मिनटों में ही जान सकते हैं कि आपका अकाउंट में कितने पैसे हैं और यह बिल्कुल सुरक्षित विकल्प है.

SBI WhatsApp Banking Kaise Activate kare?

अभी हम यहां पर काफी महत्वपूर्ण सवाल का जवाब देने जा रहे हैं कि SBI WhatsApp Banking Kaise Activate kare? और उससे जुड़े हुए सभी सवालों के जवाब भी यहां पर एक-एक करके देने की पूरी कोशिश करने वाले हैं |

 

यहां पर हम सबसे पर यह भी बताना चाहेंगे कि उसके लिए सबसे पहले आपके पास में एक व्हाट्सएप अकाउंट भी होना चाहिए क्योंकि इसके बिना आप तो एसबीआई की व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे |

व्हाट्सएप के साथ-साथ इंटरनेट भी होना चाहिए और उसके अलावा आपका एक एसबीआई में अकाउंट भी होना चाहिए, तभी आप उस अकाउंट के माध्यम से ही एसपी ऑफिस का उपयोग कर पाएंगे |

 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी फोन के मैसेज सेक्शन को ओपन करना है और कहां पर हो आप को एक मैसेज सेंड करने की जरूरत होगी | 
  • जहां पर सबसे पहले एसबीआई की तरफ से दिए गए (7208933148) इन नंबर पर आपको एक मैसेज सेंड करना होगा, जिससे कि व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस एक्टिव हो सके | 
  • इसके लिए आपको 7208933148 नंबर पर WAREG को लिखकर उसके आगे आपके अकाउंट नंबर को लिखना है और उसके बाद में सेंड कर देना है.
  • फिर उसके बाद में आपको कुछ सेकेंड तक वेट करना है और आपको मैसेज के द्वारा पूरी जानकारी मिल जाएगी और आप भी फिर उसके बाद में आपको कुछ सेकेंड तक वेट करना है और आपको मैसेज के द्वारा पूरी जानकारी मिल जाएगी और आप भी एसबीआई व्हाट्सएप सर्विस का उपयोग कर पाएंगे, 

 

अभी तक आप सभी के साथ में हमने एक आसान सा तरीका साझा किया है जिसके तहत आप आसानी से जान सकेंगे कि कैसे एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का उपयोग और उससे जुड़ी हुई काफी जानकारियों को प्रदान कर दिया है |

 

वही अभी भी आपको एक और विकल्प के बारे में बताएंगे, जो कि एसबीआई की ही दूसरी सर्विस है जिसके माध्यम से भी आप आसानी से जान सकते हैं कि व्हाट्सएप के जरिए कैसे बैंक अकाउंट चेक कर सके |

 

इसके लिए सिर्फ व्हाट्सएप पर उपलब्ध स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी अकाउंट पर जाने की जरूरत होगी और हम यहां पर अकाउंट नंबर भी साझा करने वाले हैं जिससे कि आप उस पर मैसेज करके आसानी से जान सकेंगे कि बैंक अकाउंट में कितने पैसे हैं और उससे जुड़ी अन्य जानकारियां 

 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करने की जरूरत है और अगर व्हाट्सएप एप्लीकेशन नहीं है ऐसे में आपको अकाउंट बनाने की जरूरत होगी.
  • अकाउंट बनाने के बाद में आपको एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल नंबर को ऐड करने की जरूरत है जो कि 9022690226 को अपने फोन में सेव करना है.
  • उसके बाद में हमारे दिए गए नंबर पर मैसेज कर देना है जो कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अधिकारिक व्हाट्सएप पर अकाउंट है |
  • मैसेज करने के लिए सबसे पहले आप HELLO लिख कर सेंड कर सकते हैं और उसके बाद में आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर सेंड करने होंगे जिससे कि आप अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.

 

HDFC WhatsApp Banking

HDFC WhatsApp Banking को Activate करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp में 7070022222 नंबर को Save करना होगा। यह नंबर HDFC Bank का WhatsApp आधिकारिक नंबर है जिसके जरिये आप बैंक बैलेंस , स्टेटमेंट 1 साल का निकाल सकते है।

HDFC Bank का statement निकालने के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp में जिस नंबर को Save किये थे उसके Chat box को खोल लेना है उसके बाद आपको HI लिखकर भेजना है। Hi लिखकर भेजने के बाद कुछ सेकंड में HDFC Bank के द्वारा Reply मिलेगा जिसमे Bank balance ,statement ,other service का भी option रहेगा। अगर आपको bank balance देखना है तो Balance विकल्प पर क्लिक करना होगा।

 

ICICI WhatsApp Banking

ICICI WhatsApp Banking को Activate करने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp में 8640086400 नंबर को Save करना होगा। यह नंबर ICICI Bank का WhatsApp आधिकारिक नंबर है जिसके जरिये आप बैंक बैलेंस , मिनी स्टेटमेंट देख सकते है।

ICICI Bank का BALANCE के लिए सबसे पहले आपको Whatsapp में जिस नंबर को Save किये थे उसके Chat box को खोल लेना है उसके बाद आपको HI लिखकर भेजना है। Hi लिखकर भेजने के बाद कुछ सेकंड में ICICI Bank के द्वारा Reply मिलेगा जिसमे Bank balance ,statement ,other service का भी option रहेगा। अगर आपको bank balance देखना है तो Balance विकल्प पर क्लिक करना होगा।

निष्कर्ष

 

हमने यहां पर SBI WhatsApp Banking Kaise Activate kare? के बारे में जानकारी प्रदान कर दी है जहां पर और भी एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग से जुड़ी हुई और भी किस प्रकार की जानकारी के लिए नीचे कमेंट के माध्यम से भी हमें बता सकते हैं.

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment