यूपीआई क्या है UPI ID कैसे बनाते है UPI Full Name in Hindi

हेलो मेरे दोस्तों कैसे है आप लोग आशा करते है आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से आपका Techno Rashi में बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज की इस पोस्ट में “यूपीआई क्या है UPI ID कैसे बनाते है UPI Full Name in Hindi” के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले है। What is UPI in hindi. व्हाट इज यूपीआई इन हिंदी। What is Full Name of UPI in hindi. यूपीआई का पूरा नाम क्या है? सब कुछ इस पोस्ट में discuss करने वाले है।

दोस्तो आपने कभी ना कभी UPI Pin का नाम सुना होगा और शायद आप UPI Pin का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन कभी आपने ये जानने की कोशिश किया कि UPI क्या है और ये कैसे काम करता है? UPI का पूरा नाम क्या है तथा UPI कैसे बनाते है। अगर आप ये सब नही जानते है तो कोई बात नही मैं आपको इस पोस्ट में सब कुछ समझाने वाला हूँ। इस पोस्ट को आप आखिरी तक जरूर पढ़ें और UPI ID के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा।

यूपीआई क्या है – What is UPI in Hindi

यूपीआई एक फास्ट ऑनलाइन ट्रांसक्शन तथा पेमेंट करने का सुविधा है। यूपीआई के द्वारा बिना डेबिट कार्ड डिटेल या बैंक अकाउंट डिटेल डालें आप किसी को पेमेंट कर सकते हैं। दोस्तो भारत में जब नोटबंदी हुआ था उस समय लोगों को बैंक से पैसे निकालने में काफी दिक्कतें आयी थी। इस दिक्कतें के बाद लोगों में जागरूकता आई जिसकी वजह से वह यूपीआई, पेटीएम,यूपीआई भीम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिए।

दोस्तों अगर आज से कुछ वर्ष पहले की बात किया जाए तो उस समय Online Transaction करने का सिर्फ एक सुविधा Net Banking था। लेकिन नेट बैंकिंग से किसी को पैसे भेजने के लिए उसका मोबाइल नंबर, नाम, बैंक का नाम, IFSC Code जैसी जानकारी डालनी पड़ती है। लेकिन यूपीआई में ऐसा नहीं है सिर्फ आपको उसका मोबाइल नंबर डालकर पेमेंट कर देना है। अगर आपको उस समय ऑनलाइन शॉपिंग करना होता था तो आपको Credit Card या Debit Card की डिटेल डालनी पड़ती थी।

यूपीआई का पूरा नाम – UPI Full Name in Hindi

यूपीआई का पूरा नाम (UPI full name) UNIFIED PAYMENTS INTERFACE है। UPI की शुरुवात NPCI यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National payments Corporation of India) ने 2015 में हुई थी। लेकिन UPI के बारे में लोगो को जागरुकता तब आया जब 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 500 तथा 1000 के नोट बंद कर दिए गए थे।

आज वर्तमान की बात करें तो सभी बैंक यूपीआई सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा BHIM, Paytm, Google Pay या PhonePe जैसी बड़ी पेमेंट संस्था जुड़ी हुई है जिसका इस्तेमाल आज वर्तमान में काफी लोग करते हैं। यूपीआई की सबसे बड़ी खासियत यह दोस्तों की यूपीआई के द्वारा आप फास्ट पेमेंट कर सकते हैं तथा यह सबसे ज्यादा सुरक्षित भी है।

यूपीआई क्या है UPI कैसे बनाते है UPI Full Name in Hindi
यूपीआई क्या है UPI ID कैसे बनाते है UPI Full Name in Hindi

आपका जिस बैंक में खाता है उस बैंक का आप यूपीआई आईडी (UPI ID) बना लीजिए। जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पेमेंट तथा शॉपिंग कर सकते हैं। क्योंकि ऐसा कोई बैंक नहीं होगा जो यूपीआई को सपोर्ट ना करता हो। यूपीआई के द्वारा किसी को पेमेंट करने के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर, आधार नंबर या UPI ID ( Virtual  Payment Adress) की जरूरत पड़ती है।

यूपीआई आईडी (UPI ID) दिखता कैसा है – UPI ID Example

यूपीआई आईडी की शुरुआत मोबाइल नंबर से होती है तथा उसके बाद @ sign का इस्तेमाल किया जाता है। अंत में आप जिस ऐप के जरिए यूपीआई आईडी क्रिएट कर रहे हैं उसका साइन होता है यानी यह तीन चीजों से मिलकर यूपीआई आईडी बनता है। UPI ID Example:- BHIM की द्वारा बनाई गई UPI ID ऐसे होगी 735562****@UPI तथा Paytm के द्वारा बनाई UPI ID इस प्रकार 735562****@Paytm होगी। आप UPI ID को इन सभी Apps में change भी कर सकते है। How to change UPI ID in Google Pay Hindi. हाऊ टू चेंज यूपीआई आईडी इन गूगल पे तथा How to change UPI ID in Paytm hindi हाऊ टू चेंज यूपीआई आईडी इन पेटीएम How to change UPI ID in BHIM (भीम यूपीआई  आईडी) hindi. How to change UPI ID in PhonePe. आगे पोस्ट में पूरी जानकारी हासिल करेंगे।

यूपीआई आईडी कैसे बनाते है – How to Create UPI ID in Hindi

यूपीआई के द्वारा भुगतान करने के लिए आपको यूपीआई आईडी बनाना होगा जो आपके बैंक के साथ लिंक होता है। जब आप UPI PIN के द्वारा किसी को पेमेंट करेंगे तो उतने पैसे आपके बैंक खाते से कट जाएगा। यूपीआई आईडी बनाने की सुविधा ये Apps जैसे BHIM UPI, Paytm, Google Tez देती है। जिसके जरिए आप यूपीआई आईडी या यूपीआई पिन चंद सेकेंड में बना सकते हैं। UPI ID कैसे बनाते है आगे पूरी Step By Step जानकारी हासिल करेंगे।

UPI ID Create in Hindi – पूरी जानकारी

यूपीआई आईडी बनाने का लगभग सभी ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पर प्रकिया एक जैसी है। यूपीआई आईडी बनाने के लिए मोबाइल नंबर, ATM/Debit Card या Credit Card की जरूरत पड़ेगी। यूपीआई आईडी BHIM के द्वारा कैसे बनाएं नीचे बताए गए तरीकों का पालन करें।

  1. यूपीआई आईडी बनाने के लिए आप अपने फोन में इनमें से किसी Apps जैसे BHIM, Paytm या Google Pay को Play Store से डाउनलोड करें। चलिए मान लेता हूँ आपने BHIM App को अपने फोन में डाउनलोड कर लिया है।
  2. भीम ऐप को डाउनलोड करने के बाद अब आपको अपने फोन में इसको ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपको इस App की सभी परमिशन को Allow करना होगा। परमिशन को एलाऊ करने के बाद अब आपको अपना यूपीआई प्रोफाइल बनाना होगा। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी। आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक के साथ लिंक होना चाहिए इस प्रकार आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। OTP डाल कर आप को वेरीफाई करना होगा।
  3. मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आप अपना बैंक नाम चुनना होगा। इसके लिए आपको Add Bank Acount पर क्लिक करना होगा।
  4. अपना बैंक ऐड करने के बाद अब आपको अपना Debit Card/ATM या Credit Card डिटेल्स डालना होगा।
  5. बैंक अकाउंट जुड़ने, मोबाइल नंबर वेरीफाई तथा डेबिट कार्ड डिटेल डालने के बाद अब आपको 4 अंको का UPI Pin Create करना होगा। इस यूपीआई पिन को आप किसी के साथ शेयर ना करें। इस पिन को हमेशा याद रखें क्योंकि इस यूपीआई पिन के द्वारा आप ऑनलाइन पेमेंट किसी को कर सकते हैं।

गूगल पे में UPI ID कैसे बदले – How to Change UPI ID in Google Pay Hindi

आप किसी भी पेमेंट App में अपना यूपीआई आईडी चेंज कर सकते हैं। यूपीआई आईडी चेंज करने का तरीका लगभग सभी ऐप में एक जैसा है। यहां पर हम गूगल पर में अपना यूपीआई आईडी कैसे चेंज करें इसके बारे में बताने वाला हूं। Tez App में यूपीआई आईडी कैसे चेंज करें नीचे बताए गए तरीकों का पालन करें।

  1. Google Pay ऐप्प को ओपन करें।
  2. सबसे ऊपर दाएं तरफ कोने में अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद Bank Account And Card पर टैप करें।
  4. अपने बैंक के नाम पर टैप करें।
  5. अब आपके सामने आपका Acount information तथा पहले वाला UPI ID दिखेगा।
  6. अब इसे बदलने के लिए Edit वाले Pencil icon पर क्लिक करे तथा + Sign पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करके अपना UPI ID बदल सकते है।

UPI Support करने वाले बैंक सूची

  • State Bank of India
  • Axis Bank
  • ICICI Bank
  • Punjab National Bank
  • Bank of Baroda
  • Bank of Maharashtra
  • Vijaya Bank
  • Central Bank of India
  • Union Bank of India
  • Bank of Baroda
  • Oriental Bank of commerce
  • Allahabad Bank
  • Syndicate Bank
  • Canara Bank
  • UCO Bank
  • Yes Bank
  • HDFC Bank
  • Federal Bank
  • Karnataka Bank
  • Paytm payments Bank
  • IDBI Bank

इत्यादि और भी बैंक है जो UPI को Support करती है। जिसके द्वारा आप Online Payment कर सकते है।

यूपीआई (UPI) Support करने वाले Apps

  • BHIM
  • Paytm
  • Google Pay (Tez)
  • PhonePe
  • MobiKwik
  • Truecaller

इत्यादि ऐसे और भी Apps है जो UPI को Support करते है। इनमें से सबसे ज्यादा Popular BHIM, Paytm, PhonePe है।

BHIM UPI के जरिये पैसे कैसे भुगतान करें

सभी पेमेंट प्लेटफार्म में BHIM सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला App है। इसको खुद NPCI यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National payments Corporation of India) ने बनाया है। भीम के जरिए आप यूपीआई आईडी, यूपीआई पिन तथा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। भीम App एंड्राइड तथा IOS  दोनों के लिए उपलब्ध है। भीम यूपीआई के द्वारा पैसे कैसे भुगतान करें नीचे बताए गए तरीकों का पालन करें।

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में BHIM App को डाउनलोड करें।
  2. भीम ऐप्प के जरिए आप मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी या बैंक अकाउंट डिटेल (Bank Name,IFSC Code, Account Holder) Name,के जरिये भुगतान कर सकते हैं।
  3. भीम ऐप में यूपीआई आईडी बनाने के बाद आप पैसे भुगतान करने के लिए Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  4. जिसको पैसे भेजना है उसके मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी या उसके बैंक खाता डिटेल के जरिए भेज सकते हैं।
  5. इसके बाद आपको amount डालना है जो आपको भेजना है। इसके बाद UPI Pin मांगा जाएगा जिसे डालते ही पेमेंट हो जाएगा।

दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको मेरी यह लेख यूपीआई से संबंधित जैसे “यूपीआई क्या है UPI ID कैसे बनाते है UPI Full Name in Hindi” के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा। दोस्तो अगर आपको ये लेख पसन्द आया है तो please इसको अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Twitter, Facebook, Instagram तथा Telegram में जरूर शेयर करें। अगर आपको लेख से सम्बंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कॉमेंट करना ना भूले।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment