Voice selfie App – सिर्फ नाम बोलकर मोबाइल से फोटो क्लिक करें!

हेलो दोस्तों नमस्कार! उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से आपका Techno Rashi में आपका बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। दोस्तो आज इस पोस्ट में मोबाइल की एक ऐसी खुफिया ट्रिक बताने वाला हूं, जिसका इस्तेमाल करके आप सिर्फ बोल कर अपने मोबाइल के कैमरे से फोटो खींच सकते हैं। इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन को अपनी फोन में डाउनलोड करना होगा। जिसका नामvoice selfie app है। जिसके बारे में आगे इस पोस्ट में पूरा विस्तार से बताने वाला हूं।

 

Ultra Lock – आपके फोन को किसी का बाप भी नहीं खोल सकता है।

मोबाइल की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए?

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए?

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

पेटीएम से पैसा कैसे कमाए? डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

क्रेडिट कार्ड क्या है? कैसे मिलता है?

आज की इस युग में स्मार्टफोन बड़े बड़े आकार में आ रहे हैं। इस प्रकार हमें एक हाथों से सेल्फी लेने में बहुत बड़ी समस्या आती है। जब आपको अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ एक सेल्फी फोटो खींचना हो उस समय आपके फोटो बेकार हो जाता है। इस प्रकार आपका फोटो पूरी तरीके से नहीं आ पाता है। कभी-कभी तो हमारे हाथ फोन छूट जाता है और फोन में टूट-फूट आ जाती है।

 

voice selfie app

 

लेकिन इस voice selfi app के जरिए आप सिर्फ आवाज बोलकर फोटो खींच सकते हैं। इसके लिए इस voice selfie एप्लीकेशन को अपनी फोन में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद App में आपको कुछ सेटिंग करनी होगी। मैं आज इस voice selfie App के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ ,इसलिए पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

Voice selfi App के features

इस App में कैमरा की Advance Camera Control Features आपको देखने को मिलेगा जो आपको एक नॉर्मल कैमरे में देखने को नहीं मिलता है। जैसे burst mode, shutter delay, flash, brightness and front/rear camera swap इत्यादि जिसके मदद से आप अपने फोटो को शानदार बना सकते हैं।

Voice selfi App को कैसे डाउनलोड करे?

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर voice selfie सर्च करें।

Search करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन आ जाएगी। जिसे 10K के लोगों ने अभी डाउनलोड किया है, क्योंकि एप्लीकेशन अभी अभी नई आई है। इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.4 है जो काफी अच्छी है।

यदि आपको प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने में दिक्कत आती है तो आप नीचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

यहाँ से App दो डाउनलोड करें

Voice selfi App कैसे इस्तेमाल करे?

1. इस ऐप को इस्तेमाल करना सबसे आसान है सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

2. ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को सभी परमिशन को allow करना होगा। तभी ये एप्लीकेशन आपके फोन में अच्छी तरीके से काम करेगी।

3. इसके बाद आपके सामने आपके फोन का कैमरा ओपन हो जाएगा। आप front तथा back दोनों कैमरा को ओपन कर सकते हैं।

4. इसके जरिए कैमरे से फोटो खींचने के लिए आपको “click my photo” शब्द बोलना होगा।

इस प्रकार दोस्तों मुंह से बोल कर आप अपनी फोटो खींच सकते हैं बिना फोन के कैमरे capture button को क्लिक किये।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको voice selfie App क्या है? कैसे इस्तेमाल करें? Voice selfie app का क्या काम है? सब कुछ आपको पता चल जाएगा।

 

अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करना ना भूले, हम आपकी सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Techno Rashi की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी आने वाली नई नई पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।

 

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment