हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से Techno Rashi में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। आज के इस पोस्ट में जानेंगे “आईएफएससी कोड क्या है”? “किसी भी बैंक IFSC Code कैसे पता करें“? जब भी हम अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो उस समय आईएफएससी कोड की जरूरत पड़ती है। बिना आईएफएससी कोड के पैसे आप एक खाते से दूसरे खाते में नहीं भेज सकते हैं। What is IFSC Code in Hindi.
भारत में कोई भी बैंक जैसे SBI, UBI,Axis Bank, PNB तथा अन्य सभी बैंकों के ब्रांच Adress को पता करने के लिए आईएफएससी कोड की जरूरत पड़ती है। हर बैंक के अलग-अलग ब्रांच का अलग-अलग यूनिक आईएफएससी कोड होता है।
अगर आपको अपने बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड पता करना है तो आपको अपने बैंक द्वारा दिए गए पासबुक को देखना पड़ेगा। लेकिन यह संभव नहीं है कि आप अपने बैंक पासबुक को हर जगह हर समय पर लेकर जाएं। अगर आपका एक से अधिक बैंकों में खाता है तो आपको अलग-अलग बैंकों के पासबुक अपने पास लेकर बाहर जाना पड़ेगा। इसलिए मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं कि आप बिना पासबुक अपने पास रखें अपने किसी बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड 1 मिनट के अंदर पता कर सकते है। क्योंकि हर एक बैंक का आईएफएससी कोड याद रखना संभव नहीं है। इसलिए मैं आपको एक ऐसी जबरदस्त तरीका बताने वाला हूं आप किसी भी बैंक के किसी भी ब्रांच का IFSC Code तुरंत पता कर सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं। सबसे पहले किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड पता करने से पहले यह जान लेते हैं आईएफएससी कोड क्या है? (What is full name IFSC Code) आईएफएससी कोड का पूरा नाम क्या है?
आईएफएससी कोड क्या है – What is IFSC Code in Hindi
आईएफएससी कोड एक Alpha Numeric Code है जो इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हर बैंक के लिए उसके हर ब्रांच के लिए अलग-अलग यूनिक आईएफएससी कोड होता है। जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो जगह ब्रांच है तो उन दोनों ब्रांच के IFSC Code अलग अलग होंगे।
आईएफएससी कोड total 11 Alpha Numeric से मिलकर बना होता है। पहले के 4 अक्षर बैंक का नाम उसके बाद पांचवा 0 और अंतिम 6 नंबर बैंक ब्रांच का डिटेल होता है।
उदाहरण के लिए मान लेते हैं मेरा बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो मेरा IFSC Code इस प्रकार से दिखेगा।
‘SBIN0014930‘
इसमें SBIN का मतलब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा 01497 उस बैंक के ब्रांच का कोड है। आईएफएससी कोड का इस्तेमाल किसी बैंक के हर ब्रांच को Identify करने में इस्तेमाल किया जाता है। आपने देखा होगा पैसे ट्रांसफर करते समय आईएफएससी कोड डालने के बाद उस बैंक के ब्रांच का Adress दिखाई देता है। इसका इस्तेमाल NEFT (National electronic fund transfer) मैं किया जाता है।
आईएफएससी कोड का पूरा नाम क्या है – what is full form IFSC Code in Hindi
IFSC Code Full form “Indian financial system code” होता है। इसको शॉर्ट फॉर्म में आईएफएससी कोड बोला जाता है। इसका यूज इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर ने किया जाता है।
किसी भी बैंक का IFSC कैसे पता करें
किसी भी बैंक का IFSC Code पता करना बिल्कुल आसान है। यह पब्लिक कोड है कोई भी किसी भी बैंक ब्रांच का IFSC Code पता कर सकता है। किसी भी बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड पता करने के लिए 4 चीजों की जरूरत पड़ेगी।
- बैंक का नाम
- बैंक किस state में है
- बैंक उस state के किस जिले में है
- बैंक ब्रांच का local Area Adress
उदाहरण के लिए
- बैंक का नाम – State Bank of India
- बैंक किस स्टेट में है – Uttar Pradesh
- बैंक उस स्टेट के किस जिले में है – Varanasi
- बैंक ब्रांच का लोकल एरिया ऐड्रेस – Sigra, Cant, Varanasi BHU.
- अगर हमारे पास ये 4 चीज है तो किसी भी बैंक का आईएफएससी कोड पता करने के लिए IFSC Code Tool Finder का इस्तेमाल करना पड़ेगा। बैंक का IFSC Code पता करने के लिए सबसे पहले आप को इस वेबसाइट (https://bankifsccode.com/) को ओपन करना होगा।
- इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको बैंक का नाम सेलेक्ट करना है। जिस बैंक का आईएफएससी कोड पता करना चाहते हैं। मेरा बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है इसलिए मैंने चुना है।
- बैंक का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपको स्टेट चुनना होगा। जिस स्टेट में आपने अपना बैंक खाता खुलवाया है। जैसे मैंने Uttar Pradesh स्टेट को चुना है।
- बैंक स्टेट चुनने के बाद अब आपको उस जिला को सेलेक्ट करना है जिस जिले में आपका बैंक खाता खुला है। जैसे मैंने Varanasi जिला को चुना है। ध्यान दें सभी चीजों को आपको सही-सही सेलेक्ट करना है क्योंकि हर जिले में एक ही बैंक के बहुत सारे ब्रांच है।
- जिला चुनने के बाद अब आपको अपने Local Area Adress को चुनना होगा जहां पर आपके घर या ऑफिस के पास बैंक ब्रांच है। जैसे हमने Varanasi BHU सेलेक्ट किया है।
- इस प्रकार आपके सामने उस बैंक ब्रांच का IFSC Code की पूरी डिटेल आपके सामने आ जाएगी। जिसका इस्तेमाल आप इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर में कर सकते हैं। किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करें आपको पता चल गया होगा।
क्या IFSC Code से किसी भी बैंक का Adress पता कर सकते हैं
हमने यह जान लिया कि अगर किसी भी बैंक का नाम तथा एड्रेस पता हो तो उस बैंक ब्रांच का IFSC Code पता कर सकते हैं। लेकिन क्या अगर हमें IFSC Code पता हो तो क्या उस बैंक ब्रांच का Adress पता कर सकते हैं जी हां पता कर सकते हैं। क्योंकि हर एक बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड यूनिक होता है। अगर हमें आईएफएससी कोड पता हो तो उस आईएफएससी कोड से बैंक ब्रांच एड्रेस पता करने के लिए आपको इस वेबसाइट (https://economictimes.indiatimes.com/wealth/ifsc-bank-code) को ओपन करना होगा।
- किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे पता करें मोबाइल में
- UPI क्या है Full Form
- KYC क्या है Full Form
- Net Banking कैसे चालू करें
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी यह लेख “किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे पता करें” पसंद आया होगा। दोस्तो यदि आपको मेरी यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter पर अवश्य शेयर करें। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद।