भारत में सबसे बड़ा बैंक कौन सा है

हमारे देश भारत में वैसे तो बहुत सारे बैंक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं? “भारत में सबसे बड़ा बैंक कौन सा है“? (Which is the largest bank in India) तो दोस्तों इस प्रश्न के उत्तर को प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। “भारत में सबसे बड़ा बैंक कौन सा है”? यह जाने से पहले हमें यह जाना होगा कि बैंक क्या है? बैंक की परिभाषा क्या है? (What is Definition of Bank)

बैंक क्या है? ( What is Bank in Hindi)

बैंक उस संस्था को कहते हैं जो जनता से राशि लेकर जनता को interest देती है। बैंक जमा राशि पर ब्याज देती है। जो बैंक से लोन लेते हैं उनसे बैंक ब्याज वसूलते हैं। बैंक में जमा राशियों का एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में आदान-प्रदान का भी कार्य होता है। बैंक आजकल और भी कई सुविधाएं देने लग गया है। बैंक वर्तमान में बैंकिंग लॉकर, लोन, आधार सेवाएं जैसी कई नई नई सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी। कोई भी व्यक्ति बैंक खाता खोल सकता है। इसमें बचत खाता और जमा खाता जैसे अकाउंट आप करवा सकते हैं। बैंक सबसे ज्यादा लोन देकर पैसे कमाती हैं। यहां पर कई प्रकार के लोन आपको देखने को मिल जाएंगे जैसे कि होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, आदि।

इंडिया में सबसे बड़ा बैंक कौन सा है? (Which is the largest bank in India)

दोस्तों आप अब तक समझ ही गए होंगे कि बैंक क्या होता है। तो दोस्तों अब हम जानेंगे कि “भारत में सबसे बड़ा बैंक कौन सा है?” (Which is the largest bank in India) दोस्तों ऐसे तो भारत में बहुत सारे बैंक हैं लेकिन उनमें सबसे बड़ा बैंक SBI Bank है। तो चलिए दोस्तों एसबीआई बैंक के बारे में सारी जानकारियां देख लेते हैं।

Sbi bank का इतिहास

दोस्तों हमने बहुत सारी रिसर्च करने के बाद एसबीआई बैंक के बारे में बहुत सारी जानकारियां इकट्ठी की हैं। आप इन जानकारियों को इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों सबसे पहले हम SBI के इतिहास के बारे में जान लेते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि एसबीआई बैंक का इतिहास 200 साल से भी पुराना है। इसकी शुरुआत 1806 से होती है। भारत में पहले प्रेसिडेंसी बैंक ऑफ कोलकाता की स्थापना हुई। 1809 में बैंक ऑफ कोलकाता का नाम बदलकर बैंकॉक कर दिया गया। इसके बाद 1840 में दूसरे प्रेसिडेंसी बैंक, बैंक ऑफ मुंबई की स्थापना हुई। उसके बाद बैंक ऑफ़ मद्रास की स्थापना हुई। एसबीआई का इतिहास 1806 से शुरुआत होती है। भले ही 1955 से पहले भारतीय स्टेट बैंक का नाम इतिहास के पन्नों पर ना रहा हो लेकिन फिर भी लेकिन यह बैंक बहुत पुराना है और इसकी शुरुआत 1806 में बैंक ऑफ कोलकाता के नाम से शुरू हुआ था। 1921 में तीनों प्रेसिडेंसी बैंक को मिलाकर एक नई बैंक की स्थापना की गई थी। जिसका नाम था Imperial Bank of India। दोस्तों 1 जुलाई 1955 को इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण करके भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना की गई।

SBI Bank largest bank in india

Information Facts about SBI Bank

वर्तमान (4 जनवरी 2021) में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार हैं।
एसबीआई बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 में की गई थी। एसबीआई बैंक का जो हेड ऑफिस है वह मुंबई में है।
भारतीय स्टेट बैंक के प्रथम चेयरमैन जॉन मथाई थे।
भारतीय स्टेट बैंक की प्रथम महिला चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य थी।

क्या SBI Bank गवर्नमेंट बैंक है?

दोस्तों एसबीआई बैंक की 61.23 शेयर्स गवर्मेंट के हाथों में है। इसलिए यहां पर आप ऐसा कह सकते हैं कि यह पूरी तरह से तो नहीं लेकिन फिर भी गवर्नमेंट के अधिकार में आता है। यहां पर भारत सरकार के अलावा और भी कई ऑर्गनाइजेशन है। जो इनके शेरहोल्डर्स हैं। मैं उनके नाम नीचे दे दे रहा हूं वहां से आप इसे पढ़ सकते हैं।

Shareholders  Shareholding

  • Promoters: Government of India –  56.92%
  • FIIs/GDRs/OCBs/NRIs – 10.94%
  • Banks & Insurance Companies – 10.63%
  • Mutual Funds & UTI- 13.72%
  • Others – 07.79%
  • Total- 100.0%

तो दोस्तों एसबीआई से रिलेटेड आपको कई और इंफॉर्मेशन देना चाहूंगा। तो चलिए दोस्तों एक एक करके देख लेते हैं। एसबीआई दुनिया के टॉप 50 ग्लोबल बैंकों में से एक है। एसबीआई की पूरी बैंक एक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के थ्रू चलती है। भारतीय स्टेट बैंक के बोर्ड में एक चेयरमैन, चार मैनेजिंग डायरेक्टर, और 8 दिन डायरेक्टर्स को मिलाकर कुल 13 सदस्य थे। भारतीय स्टेट बैंक को चलाने की पूरी जिम्मेदारी इन्हीं 13 सदस्यों की है। भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन ‘श्री रजनीश कुमार‘ है। एसबीआई बैंक के सभी बिजनेस से जुड़े फैसले इन्हीं सदस्यों के होते हैं। की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स एसबीआई के सबसे पावरफुल सदस्यों में से एक है, तो यह कहना गलत नहीं होगा। दोस्तों एसबीआई से जुड़े हर फैसले इन्हीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सदस्यों द्वारा ली जाती है। दोस्तों एसबीआई के अलावा भी कई और बैंक्स हैं। जो कि अपना कार्यभार बड़ी ही बखूबी से निभा रही है। उनके नाम मैं नीचे दे दे रहा हूं आप वहां से पढ़ सकते हैं।

List of All Indian Banks

  • Aditya Birla Idea Payments Bank Ltd
  • Airtel Payments Bank Ltd
  • Andhra Pradesh GVB
  • Andhra Pragathi Grameena Bank
  • Arunachal Pradesh Rural Bank
  • Aryavart Bank
  • Assam Gramin Vikash Bank
  • Au Small Finance Bank Ltd
  • Axis Bank Ltd
  • Bandhan Bank Ltd
  • Bangiya Gramin Vikash Bank
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Baroda Gujarat Gramin Bank
  • Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
  • Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
  • Canara Bank
  • Capital Small Finance Bank Ltd
  • Central Bank of India
  • Chaitanya Godavari GB
  • Chhattisgarh Rajya Gramin Bank
  • City Union Bank Ltd
  • Coastal Local Area Bank Ltd
  • CSB Bank Limited
  • Dakshin Bihar Gramin Bank
  • DCB Bank Ltd
  • Dhanlaxmi Bank Ltd
  • Ellaquai Dehati Bank
  • Equitas Small Finance Bank Ltd
  • ESAF Small Finance Bank Ltd
  • Export-Import Bank of India
  • Federal Bank Ltd
  • Fincare Small Finance Bank Ltd
  • FINO Payments Bank Ltd
  • HDFC Bank Ltd
  • Himachal Pradesh Gramin Bank
  • ICICI Bank Ltd
  • IDBI Bank Limited
  • IDFC FIRST Bank Limited
  • India Post Payments Bank Ltd
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • IndusInd Bank Ltd
  • J&K Grameen Bank
  • Jammu & Kashmir Bank Ltd
  • Jana Small Finance Bank Ltd
  • Jharkhand Rajya Gramin Bank
  • Jio Payments Bank Ltd
  • Karnataka Bank Ltd
  • Karnataka Gramin Bank
  • Karnataka Vikas Gramin Bank
  • Karur Vysya Bank Ltd
  • Kashi Gomti Samyut Gramin Bank
  • Kerala Gramin Bank
  • Kotak Mahindra Bank Ltd
  • Krishna Bhima Samruddhi LAB Ltd
  • Lakshmi Vilas Bank Ltd
  • Madhya Pradesh Gramin Bank
  • Madhyanchal Gramin Bank
  • Maharashtra GB
  • Manipur Rural Bank
  • Meghalaya Rural Bank
  • Mizoram Rural Bank
  • Nagaland Rural Bank
  • Nainital bank Ltd
  • National Bank for Agriculture and
  • Rural Development
  • National Housing Bank
  • North East Small finance Bank Ltd
  • NSDL Payments Bank Limited
  • Odisha Gramya Bank
  • Paschim Banga Gramin Bank
  • Paytm Payments Bank Ltd
  • Prathama U.P. Gramin Bank
  • Puduvai Bharathiar Grama Bank
  • Punjab & Sind Bank
  • Punjab Gramin Bank
  • Punjab National Bank
  • Purvanchal Bank
  • Rajasthan Marudhara Gramin Bank
  • RBL Bank Ltd
  • Saptagiri Grameena Bank
  • Sarva Haryana Gramin Bank
  • Saurashtra Gramin Bank
  • Small Industries Development Bank of India
  • South Indian Bank Ltd
  • State Bank of India
  • Subhadra Local Bank Ltd
  • Suryoday Small Finance Bank Ltd
  • Tamil Nadu Grama Bank
  • Tamilnad Mercantile Bank Ltd
  • Telengana Grameena Bank
  • Tripura Gramin Bank
  • UCO Bank
  • Ujjivan Small Finance Bank Ltd
  • Union Bank of India
  • Utkal Grameen Bank
  • Utkarsh Small Finance Bank Ltd
  • Uttar Bihar Gramin Bank
  • Uttarakhand Gramin Bank
  • UttarBanga Kshetriya Gramin Bank
  • Vidharbha Konkan Gramin Bank
  • YES Bank Ltd

इन सभी बैंक्स में ‘एसबीआई बैंक सबसे बड़ा बैंक है‘। यह बात तो अब आप भी समझ गए होंगे। तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और इसी तरह की आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment