WHO Full Name in Hindi – WHO क्या है

हेलो दोस्तों नमस्कार! उम्मीद करते हैं आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से आपका Techno Rashi में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। आज इस पोस्ट “WHO Full Name in Hindi – WHO क्या है” के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे। दोस्तो आपने कहीं ना कहीं डब्ल्यूएचओ का नाम जरूर सुना होगा। डब्ल्यूएचओ क्या है? डब्ल्यूएचओ की स्थापना कब हुई? डब्ल्यूएचओ कहां पर है? सब कुछ इस पोस्ट के माध्यम से जाने वाले हैं। What is World Health Organisation in Hindi.

डब्ल्यूएचओ एक स्वास्थ्य संगठन है जो पूरे विश्व के स्वास्थ्य संबंधित चीजों पर काम करती है। लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए काम करती है। डब्ल्यूएचओ (WHO) की स्थापना वर्ष 1948 में हुआ था। डब्ल्यूएचओ नई खतरनाक बीमारी को कंट्रोल करने का काम करता है तथा उसके इलाज पर काम करता है। What is WHO in hindi. WHO Full Name in Hindi. WHO का पूरा नाम क्या है? सब कुछ इस पोस्ट में जानेंगे।

WHO क्या है – What is WHO in Hindi

डब्ल्यूएचओ (WHO) संयुक्त राष्ट्र (United Nation) के द्वारा बनाया गया एक संगठन है जो स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर काम करता है। डब्ल्यूएचओ की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुआ था। विश्व स्वास्थ संगठन का मुख्यालय स्वीटजरलैंड देश के जेनेवा शहर में बना है।
भारत भी विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक Member है, भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।

दोस्तों आपने एक कहावत तो जरूर सुना होगा हेल्थ इज वेल्थ (Health is Wealth) यानी “स्वास्थ्य ही धन” है। आप कितना भी अमीर हो आपके पास कितना भी पैसे हो यदि आप स्वस्थ नहीं हो तो आपके लिए सारा धन बेकार है। आप एक सुखी जिंदगी नहीं व्यतीत सकते हैं। आज की इस व्यस्त भरी जिंदगी में बहुत सारे लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए वह जिसके लिए काम कर रहे हैं उस काम से आने वाले पैसों का आनंद उठाने के लिए हमे स्वस्थ रहना जरूरी है।

जो गरीब आदमी है जिनके पास पैसे नहीं है उनके स्वास्थ्य संबंधी इलाज के लिए डब्ल्यूएचओ (WHO) काम करती है। विश्व का सबसे ज्यादा ब्लड बैंक (Blood Bank) डब्ल्यूएचओ के पास है।

पोलियो, डेंगू, चेचक, एचआईवी, कोरोना वायरस, मलेरिया, टीबी इत्यादि जैसे खतरनाक जानलेवा बीमारियों की पहचान,रोकथाम तथा इलाज के लिए डब्ल्यूएचओ ने महत्वपूर्ण काम किए हैं। यह संगठन विश्व के सभी उम्र के लोगों के स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए काम करता है।

डब्ल्यूएचओ का पूरा नाम – WHO Full Name in Hindi

डब्ल्यूएचओ का पूरा नाम हिंदी में “विश्व स्वास्थ्य संगठन” है तथा अंग्रेजी में “World Health organisation” है।

WHO Full Name in Hindi - WHO क्या है
What is WHO in Hindi

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के कार्य

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कोरोना वायरस जैसी जानलेवा वायरस पूरे विश्व में फैल चुका है। कोरोना वायरस से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ लगातार सभी देशों के साथ मिलकर कोरोना वायरस की vaccine पर काम कर रही हैं। डब्ल्यूएचओ ऐसी ही खतरनाक जानलेवा बीमारियों से संबंधित आपातकाल पर काम करती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन पिछले 70 सालों से परिवार नियोजन, चेचक, पोलियो, एचआईवी, डेंगू जैसी खतरनाक जानलेवा बीमारियों का खात्मा करने पर काम कर रही है। जिसके लिए डब्ल्यूएचओ के द्वारा प्रमाणित वैक्सीन, टीका जन्म के बाद बच्चों के प्रतिरक्षण को बढ़ाने के लिए दिया जाता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (world health organisation) संयुक्त राष्ट्र का एक हिस्सा है। जिसका प्राथमिकता स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों पर नियंत्रण रोकथाम तथा इलाज है। डब्ल्यूएचओ की कुछ प्रमुख और प्राथमिकताएं हैं जो नीचे बताए गए हैं।

  1. दुनिया के सभी बच्चों, बुजुर्गों, पुरुषों तथा महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य पर कार्य करना है।
  2. उच्चतम गुणवत्ता वाली दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उत्पादों को सभी लोगों के समक्ष उचित दामों पर पहुंचाना है।
  3. पूरे विश्व के सभी बच्चों, पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों को खतरनाक जानलेवा बीमारियों जैसे कैंसर, एचआईवी, पोलियो, डेंगू, कोरोना वायरस, चेचक से बचाना है।
  4. पूरे विश्व में भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा, भेदभाव, पर्यावरण क्षरण जैसी समस्याओं को रोकने का कार्य करना है।
  5. विश्व स्वास्थ संगठन का 150 देशों से भी ज्यादा देशों में मुख्यालय है, जो लोगो के स्वास्थ्य सम्बंधित सेवा के लिए कार्यरत है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य अध्यक्ष महानिर्देशक ( Director-General Of WHO)

विश्व स्वास्थ संगठन के महानिर्देशक (Director-General) का चुनाव विश्व स्वास्थ्य असेंबली करती है। महानिर्देशक का कार्यकाल 5 साल का होता है। पूरी असेंबली मिलकर महानिर्देशक का चुनाव करती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के वर्तमान महानिर्देशक “Tedros Adhanom Ghebreyesus” है, जो 1 जुलाई 2017 को World Health Assembly द्वारा चुने गए थे।

हेल्थ सुधार पर काम करने के लिए दुनिया के 150 देशों से भी ज्यादा देशों में WHO  8000 कर्मचारी के साथ काम कर रहा है। WHO में काम करने वाले सभी कर्मचारी धूम्रपान नही करते है। उनका मुख्य लक्ष्य पूरी दुनिया को धूम्रपान मुक्त करना है।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी यह लेख “WHO Full Name in Hindi – WHO क्या है” जरूर पसंद आई होगी। What is WHO in Hindi. What is world health organisation.

आपको मेरी ये लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ इसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम में शेयर करें। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करना ना भूले। मैं आपके कमेंट का जवाब जरूर दूंगा धन्यवाद।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment