अगर आप अपने जिओ फोन में IPL 2021 Cricket Match Free में देखना चाहते हैं। तो आज हम आपको जिओ फोन में Free ipl देखने के एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 तरीके बताने जा रहे हैं.
भारत में क्रिकेट देखने के शौकीनों की संख्या करोड़ों में है। अगर आपको भी क्रिकेट खेलना या देखना बहुत पसंद है और आप अपने जिओ फोन पर ही लाइव मैच देखने चाहते हैं.
तो आज हम आपको कुछ ऐसे Helpfull तरीके बताएंगे जिनमें से आपको कोई भी तरीका पसंद आता है तो आप उस तरीके को फॉलो कर के IPL देखना शुरू कर सकते हैं आइए एक-एक कर सभी तरीकों को जानते हैं.
#1. Facebook से Jio phone में फ्री में ipl कैसे देखें?
Android और जिओ फोन दोनों में ही लाइव आईपीएल देखने का यह सबसे आसान और फ्री तरीका है! जी हां सही पढ़ा, आप अपने जिओ फोन में फ़ेसबुक id से भी ipl match घर बैठे देख सकते हैं. अगर आज आईपीएल का मैच लाइव आ रहा है तो कैसे आप उसे फेसबुक के जरिए अपने जिओ फोन में देखेंगे आइए समझते हैं.
- सबसे पहले आप अपने जिओ फोन की menu पर आएं, यहां आपको कई सारी ऐप्स दिखाई देंगी आप फेसबुक Application को ओपन करें.
Note:- यदि Facebook App इंस्टॉल नहीं है, तो आप जिओ स्टोर से उसे इंस्टॉल कर सकते हैं। या फिर आप facebook.com साइट पर जाएं. अब अगले स्टेप में अपनी Facebook id और password के साथ अपने फेसबुक खाते में लॉगिन करें.
- अब आपके सामने आपकी फेसबुक आईडी खुल जाएगी। आपको ऊपर एक search Bar दिखाई देगा। यहां से आप फेसबुक में कुछ भी सर्च कर सकते है.आज का लाइव आईपीएल मैच देखने के लिए search bar में Live Ipl Match सर्च करें.
- अब रिजल्ट में आपको कई सारे आईपीएल मैच की live streaming videos सामने दिखाई देंगी.तो आप किसी भी वीडियो पर क्लिक कर सकते हैं. अब कुछ ही सेकंड में लाइव मैच आपके सामने खुल जाएगा। तो आप यहां से लाइव आईपीएल देखना शुरू कर सकते हैं.
बता दें यह live stream वे लोग करते हैं जो घर बैठे अपने मोबाइल या Tv पर लाइव ipl मैच देखते हैं। अगर आपको मैच देखने के दौरान Video की क्वालिटी खराब लगती है तो आप दूसरी वीडियो देख सकते हैं.
इस तरीके से आप फ्री में अपने जियो फोन के जरिए लाइव आईपीएल का मजा ले सकते हैं। चलिए अबअन्य तरीकों की बात करते हैं.
#2. Jio tv से लाइव आईपीएल कैसे देखें?
जिओ ने अपने ग्राहकों को मूवीस, सीरियल्स इत्यादि का मजा छोटी स्क्रीन में भी देने के लिए Jio Tv App को जिओ फोन के लिए भी लॉन्च किया है। अगर आपके पास जियो फोन है तो आप Jio Tv उसमें चला सकते हैं और लाइव आईपीएल फ्री में भी देख सकते हैं.
यदि आपके जिओ सिम में रिचार्ज है और आप इंटरनेट का प्रयोग कर पा रहे हैं तो फिर आप 2021 का लाइव आईपीएल भी इसमें देख सकते हैं.
साथ ही आप कई सारे कैटेगरी के Tv चैनल्स (मूवीज, न्यूज, स्पोर्ट्स, सीरियल्स) प्रदान किए हैं जिनका लुत्फ यूजर्स Jio Tv ऐप्प के माध्यम से ले सकते है. चलिए हम जानते हैं कैसे आप अपने Jio फोन में IPL 2021 Cricket Match Free में देख सकते है.
- सबसे पहले अपने जियो फोन की settings में आकर इंटरनेट On करें. अब यदि आपने अपने jio phone में अब तक jio TV install नहीं किया है तो Jio store से उसे इंस्टॉल कीजिए.
- अब आप अपने जिओ फ़ोन में Jio tv ऐप को ओपन करें. अब आपको catch up TV के option पर आना है. यहां आपको कई प्रकार के चैनल्स की केटेगरी दिखाई देगी.
- तो यहां से sports category को select करें, ताकि सभी sports चैनल आपको स्क्रीन पर दिखाई दे सकें.अ अबआपके सामने चैनल की लिस्ट आ जाएगी. अगर आपको live IPL देखना है तो ठीक 7:30 बजे आपको यहां पर लाइव आईपीएल देखने को मिलेगा.
- चैनल पर क्लिक करते ही आप लाइव आईपीएल देखना शुरू कर सकते हैं. इस तरीके से आप जिओ टीवी के जरिए IPL और वे सभी live international matches को देख सकते हैं जो Jio टीवी पर ब्रॉडकास्ट (Broadcast) हैं.
तो इस प्रकार अगर आप एक जिओ फोन यूजर हैं, 2021 का आईपीएल देखना चाहते हैं तो आपके पास एक और ऑप्शन है लाइव मैच को देखने का.
#3. Hotstar से IPL 2021 Cricket Match Free में कैसे देखें?
एक laptop स्मार्टफोन की तरह आप हॉटस्टार के लाइव मैच को अपने जियो फोन में भी देख सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने जिओ फोन में Hotstar App को install करना होगा.
अगर आपको जिओ स्टोर में यह ऐप्प नहीं मिलता तो आप Hotstar की ऑफिशियल वेबसाइट www.hotstar.com पर भी जाकर Hotstar में लाइव आईपीएल फ्री में देख सकते हैं.
हॉटस्टार पर आने के बाद आपको लाइव आईपीएल का पोस्टर दिखाई देगा। तो आपको इस मैच को देखने के लिए इस पर क्लिक करना है.
इतना करते ही अब यह लाइव मैच आपके मोबाइल में प्ले होना शुरू हो जाएगा। इस तरीके से आप Live 2021 Cricket Match Free में जिओ फोन में देख सकते हैं. हालांकि समस्या की बात यह है कि इस तरीके से आप फ्री में केवल 5 मिनट के लिए ही मैच को देख पाएंगे.
अगर आपको मैच की हाइलाइट्स देखना है तो यह तरीका अच्छा है लेकिन अगर आपको बिना रुकावट अपने जियो फोन में पूरा मैच देखना है.
तो इसके लिए आपको Disney Plus hotstar का रिचार्ज करना होगा, जिसके बाद आप अपने जियो फोन में भी full लाइव मैच का आनंद ले पाएंगे.
#4. Jio phone में Live 2021 Full Cricket Match देखने का तरीका
अगर आप रिचार्ज करके जिओ फोन में ही इस साल का Full ipl और Online मूवीज इत्यादि देखना चाहते हैं तो चलिए विस्तार से जानते हैं किस तरह आप Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेकर फुल आईपीएल देख सकते है.
फ्री में फुल आईपीएल देखने के लिए पहले आपको उस जिओ नंबर पर रिचार्ज करना होगा जिसे आप अपने जियो फोन में इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी द्वारा लाइव मैच और हॉटस्टार का प्रीमियम कंटेंट देखने के लिए कुछ Plan लॉन्च किए है.
अगर आप सिर्फ आईपीएल देखना चाहते हैं तो आप VIP प्लान ले सकते हैं। यह प्लान 499 का है, जिसने आपको 1 साल के लिए फ्री में आईपीएल देखने को मिली. इसके साथ ही Hotstar पर available सभी Special कंटेंट जैसे, मूवीज टीवी सीरियल्स इत्यादि का भी मजा ले सकते हैं.
तो आप खुद से अपनी जियो फोन में या फिर अपने नजदीकी दुकान पर जाकर अपने मोबाइल पर Jio के इस वीआईपी प्लान को एक्टिवेट कर लें! ताकि आप जियो फोन में भी फुल मैच का आनंद ले सके.
इस रिचार्ज को करने के बाद अपने जिओ फोन में Hotstar App को इंस्टॉल करें। फिर पेज में दिए गए लाइव आईपीएल मैच के Banner पर क्लिक करें.
कुछ ही सेकंड में लाइव आईपीएल की स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी अब आप यहां पर बिना रुकावट फुल आईपीएल देख पाएंगे.
#5. Live streaming websites से देखें जिओ फोन में free ipl
वैसे तो सामान्यतः लोग आईपीएल देखने के लिए अपने मोबाइल में Jio Tv, Hotstar जैसे App का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट भी हैं। जिनकी Help से आप IPL के Latest Update और Live आईपीएल देख सकते हैं.आज इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके लोग अपने कंप्यूटर लैपटॉप पर भी लाइव मैच देखते हैं.
अगर आप इस वर्ष 2021 में आईपीएल Matches का आनंद लेना चाहते हैं तो नीचे हम आपको कुछ बेस्ट वेबसाइट्स की जानकारी दे रहे हैं, इन वेबसाइट्स में विजिट करके भी आप आईपीएल देख सकते हैं.
• Star Sports
• Espn Cric Info
• Cricket 24
• 360 Cricket
खास बात यह है कि इनमें से कुछ websites पर मैच देखना बिल्कुल free है साथ ही मैच के बाद के Highlights और मैच के कुछ मुख्य पॉइंट्स भी यहां आपको स्क्रीन पर देखने को मिल जाते हैं.
आप किसी कारणवश यदि लाइव आईपीएल वीडियो इन sites की मदद से नहीं देख पा रहे हैं तो ऐसे में crickbuzz.com पर विजिट कर सकते हैं, यहां आपको प्रत्येक Bowl का अपडेट मिलता रहता है. इस तरह हमने जाना वेबसाइट्स के जरिए जियो फोन में IPL 2021 Cricket Match Free में देखने का तरीका.
Jio Phone Live IPL FAQ –
Jio Phone में IPL देखने के लिए किन किन चीजों को जरूरत पड़ेगी?
जियो फोन में आईपीएल देखने के लिए इंटरनेट कनेक्शन और हॉटस्टार एप्लीकेशन की जरूरत होगी अगर आपने हॉटस्टार का वीआईपी प्लान लिया है तो बिना रुकावट आईपीएल में पूरा मैच देख सकते हैं.
और यदि आप फ्री में IPL मैच देखना चाहते है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को जियो फोन में ओपन करके भी लाइव आईपीएल मैच की स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
1. बिना इंटरनेट के Jio phone में IPL कैसे देखे?
Jio phone में IPL या किसी भी तरह का कॉन्टेंट देखने के लिए इंटरनेट का होना अनिवार्य है। अगर आपके फोन का रिचार्ज खत्म हो चुका है और आप इंटरनेट और कॉलिंग का प्रयोग अपने जियो फोन में नहीं कर पा रहे हैं.
तो आप अपने जियो फोन में वाईफाई का प्रयोग करके किसी दूसरे मोबाइल के Data का उपयोग कर सकते हैं। अब कंपनी द्वारा जियो फोन में वाई फाई फीचर भी दिया जा रहा है.
2. इस वर्ष IPL का Final Match कब है?
9 अप्रैल से आईपीएल का 14वाँ सीजन शुरू होने जा रहा है। तथा लगभग 2 महीने तक चलने वाले इस आईपीएल सीजन का अंतिम मैच 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
बता दें साल 2021 का पहला IPL match Chennai super kings और royal Challenger Bangalore के बीच खेला जाएगा.
3. जिओ फ़ोन में IPL से पैसे कैसे कमाये?
हर साल आईपीएल शुरू होते ही IPL से ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए लोग अपनी क्रिकेट नॉलेज को टेस्ट करने के लिए dream11 app का इस्तेमाल करते हैं.
अगर आप आईपीएल देखते-देखते जियो फोन से पैसा कमाना चाहते हैं तो बता दें आप सीधे तौर पर अपने जियो फोन से आईपीएल नहीं खेल सकते। क्योंकि इसके लिए आपके पास Android Phone होना चाहिए जिसमें आपको dream11 App इंस्टॉल करना होता है.
हालांकि इस App के प्रति लोगों की इंटरेस्ट को देखते हुए रिलायंस जिओ आने वाले समय में संभव है इस App को भी जिओ फोन के लिए लॉन्च करें.
4. Jio फ़ोन में IPL Game कैसे खेले?
जियो फोन में आईपीएल गेम खेलने के लिए आईपीएल game app download करना होगा.
यदि आपको जिओ स्टोर में आईपीएल गेम App आपको नहीं दिखाई दे रहा है तो फिर आईपीएल खेलने के लिए आपको कुछ ऐसी Websites पर जाना होगा जहां से आप ऑनलाइन क्रिकेट गेम खेल सके.
Internet पर कई सारी ऐसी Gaming Websites हैं जिन पर जाकर आप अपना मन पसंदीदा गेम ऑनलाइन खेल सकते हैं.
Conclusion
तो साथियों बहरहाल इस पोस्ट को यहीं समाप्त करते हैं मुझे उम्मीद है अब आप अपने IPL 2021 Cricket Match Free में Jio User कैसे देखे? – 5 तरीके जान गए होंगे अगर आपको अभी भी IPL देखने में कोई समस्या आती है। तो उसके बारे में हमें कमेंट के माध्यम से जानकारी दें अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर भी करें.