PPF Account Kya Hai |  पीपीएफ अकॉउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?

हेल्लो दोस्तो नमस्कार स्वागत करता हूँ आप सभी का, दोस्तो आज हम बात करने वाले है “PPF Account Kya Hai |  पीपीएफ अकॉउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?” PPF Full Form in Hindi. पीपीएफ अकाउंट के फायदे. पूरी जानकारी देने वाले है। अतः आप से अनुरोध है लेख को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

दोस्तो हर आदमी अपने भविष्य के लिए कहीं ना कहीं निवेश अवश्य करता है| कई लोग सरकारी स्कीमों में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं| सरकारी स्कीमों में निवेश करने के कई विकल्प हैं, जिसमें से ही एक विकल्प PPF का है|

वर्तमान के समय में इंडियन मार्केट में इन्वेस्टमेंट के बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद है, परंतु पीपीएफ या फिर “public provident fund” अभी भी कई लोगों की पहली पसंद है और इसके पीछे कारण यह है कि, इसमें अच्छा रिटर्न मिलता है,साथ ही यह योजना income tax का फायदा भी देती है, जो केवल कुछ सीमित निवेश उत्पादों के द्वारा ही प्रदान की जाती है|

पीपीएफ अकाउंट का एक फायदा यह भी है कि, एक पीपीएफ खाता बड़ी ही आसानी से डाकघर और बैंक में खोला जा सकता है और आपको बता दें कि, PPF account की सुविधा अधिकतर बैंक देते हैं| ऐसे में अगर आप पीपीएफ खाता खुलवाना चाहते हैं,तो आपको यह जानना अति आवश्यक है कि, PPF account kya hai? और PPF account online Kaise khole, आइए जानते हैं How to Open PPF account Online.

पीपीएफ क्या होता है  – What is PPF in Hindi?

आपको बता दें कि, पीपीएफ इंडियन गवर्नमेंट की एक small Saving Scheme है, जिसे “लघु बचत योजना” भी कहा जाता है| यह योजना भारत की आम जनता के लिए है और कोई भी व्यक्ति इसमें अपना खाता खुलवा कर इसमें पैसा जमा कर सकता है| पीपीएफ एक प्रकार का सेविंग फंड होता है| आप पीपीएफ खाते को किसी भी डाकघर या फिर बैंक में खुलवा सकते हैं|

पीपीएफ अकाउंट क्या होता है – PPF ACCOUNT KYA HAI?

पीपीएफ योजना में अगर आप पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको पीपीएफ अकाउंट खुलवाना होता है| आप वर्तमान के समय में पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन भी खुलवा सकते हैं या फिर आप चाहें तो अपने घर के आस-पास स्थित किसी बैंक अकाउंट में या फिर पोस्ट ऑफिस जाकर भी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करके पीपीएफ अकाउंट ओपन करवा सकते हैं|

अगर आप एक से अधिक पीपीएफ अकाउंट ओपन करवाते हैं, तो आपको ब्याज और टैक्स की छूट एक ही अकाउंट पर मिलेगी| कहने का मतलब है कि, इस योजना पर मिलने वाला फायदा आपको सिर्फ एक ही अकाउंट पर मिलेगा| इसीलिए अधिकतर लोग सिर्फ एक ही पीपीएफ अकाउंट ओपन करवाते हैं और उसमें पैसे निवेश करते हैं| चलिए आगे विस्तार से जानते है कि PPF Account Kya Hai? What is PPF in Hindi.

पीपीएफ का फुल फॉर्म क्या होता है – PPF FULL FORM

अगर पीपीएफ के फुल फॉर्म के बारे में बात की जाए, तो पीपीएफ का फुल फॉर्म होता है “Public Provident Fund” वहीं अगर पीपीएफ फुल फॉर्म इन हिंदी के बारे में बात की जाए तो इसका हिंदी में अर्थ “जनता भविष्य निधि” होता है।

यह हमारी भारतीय सरकार की एक सरकारी योजना है और इसमें आप अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं| आप जो भी पैसे पीपीएफ अकाउंट में जमा करते हैं, उस पर आपको ब्याज मिलता है, साथ ही आपको पीपीएफ अकाउंट में जमा किए गए पैसे पर Income Tax में छूट भी मिलती है|

यह पैसा पूरी तरह से Secure होता है,क्योंकि यह पैसा हमारी भारतीय सरकार के अंतर्गत होता है| इसीलिए इसमें किसी भी प्रकार की धांधली या फिर घोटाला होने का कोई भी चांस नहीं होता है| इस योजना में अगर आप Investment करते हैं, तो आपका पैसा बिल्कुल नहीं डूबेगा, जैसा कि कुछ प्राइवेट स्कीम में होता है|

यहां पर आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित होता है और जब आपकी पीपीएफ अकाउंट की मैच्योरिटी पूरी हो जाती है,तो आपका पूरा पैसा आपको अकाउंट के जरिए मिल जाता है| आप चाहे तो PPF account को RD की तरह भी समझ सकते हैं|

पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन कैसे ओपन करें – How to Open PPF Account Online.

PPF account open करने की प्रक्रिया क्या है, इसके बारे में बताने से पहले हम आपको बता दें कि, अलग-अलग बैंकों में पीपीएफ अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है| इसलिए पहले आइए हम जान लेते हैं कि, सामान्य तौर पर PPF account online Kaise khulwaye jata hai, इसके बाद हम आगे आपको SBI, ICICI और HDFC, बैंक में ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट कैसे खुलवाएं, इसके बारे में बताएंगे| चलिए जानते हैं Step By Step “पीपीएफ अकाउंट ओपन कैसे करें?”

1: ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको आप जिस भी बैंक की net banking इस्तेमाल करते हैं, उसके नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाना है और login करना है|

2: उसके बाद आपको वहां पर Open A PPF account का विकल्प दिखाई देगा| आपको उसके ऊपर क्लिक करना है|

3: इसके बाद आपको self account अथवा minor account का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार अकाउंट सिलेक्ट कर सकते हैं|

4: उसके बाद आपको कुछ जरूरी जानकारी जैसे कि nomination और bank account की जानकारी भरनी होगी|

5: इसके बाद आपको अपना PAN card number verify करवाना होगा| सभी इंफॉर्मेशन वेरीफाई होने के बाद आपको वह amount इंटर करनी होगी, जो आप अपने पीपीएफ अकाउंट में जमा करवाना चाहते हैं|

6: इसके बाद आपको एक Standing Instruction Enable करने को कहा जाएगा| इसके द्वारा बैंक वो तारीख आने पर आपके बैंक अकाउंट से पैसे काट सकता है, जो सीधा पीपीएफ अकाउंट में जाएगा|

7: इसे enable करने के बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, आपको उस OTP को पोर्टल में इंटर करना है और Done कर देना है| इतना करने के बाद आपका PPF account online open हो जाएगा|

सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको एक Reference Number भी दिखाई देगा| आपको उसे फ्यूचर के लिए नोट कर के रख लेना है| कई बैंक ऐसे होते हैं, जो Reference Number के साथ दर्ज की गई इंफॉर्मेशन की hard copy और KYC को बैंक में जमा करने के लिए कहते हैं|

पीपीएफ अकाउंट कब Mature हो जाता है – PPF ACCOUNT MATURITY TIME

15 साल के बाद पीपीएफ अकाउंट Mature हो जाता है| जब आप लगातार 15 सालों तक पैसे जमा कर देते है , उसके बाद आपकी पीपीएफ खाते की maturity time पूरा हो जाता है। उसके बाद आप चाहे तो अपना पैसा निकाल सकते है या फिर PPF Account में और अलग से पैसे डालकर इसे आगे बढ़ा सकते है।

यहा मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा कोई आवश्यक नही है कि आप ppf account को पूर्णतः 15 साल चलाए, आप चाहे तो इसे 5 साल की अवधि में भी खत्म करके maturity ले सकते है।

SBI Bank में PPF Account Open कैसे करें? – Online

SBI Bank यानी की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हमारे भारत देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है और इस बैंक में 50 करोड़ से भी अधिक लोगों के बैंक अकाउंट है| जितनी भी सरकारी योजनाएं होती हैं, उनमें से अधिकतर योजनाएं भारतीय स्टेट बैंक के जरिए ही संचालित होती हैं, साथ ही भारतीय स्टेट बैंक के जरिए ही कई सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलता है,आइए जानते हैं कि SBI main PPF account online open karne ki process kya hai.

1: एसबीआई में ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपके पास एसबीआई की INTERNET BANKING होनी चाहिए| अगर आपके पास एसबीआई internet banking है,तो आपको एसबीआई के ऑनलाइन अकाउंट में अपने username और password की सहायता से लॉगइन करना है|

 

 

PPF account interest

 

2: लोगिन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ दाहिने साइड में request and enquiry वाले विकल्प पर क्लिक करना है|

3: इसके बाद आपको ड्रॉप डाउन मेनू से new PPF account का ऑप्शन दिखाई देगा| आपको उसके ऊपर क्लिक करना है| ऐसा करने पर आप New PPF Account वाले पेज पर चले जाएंगे| यहां पर आपको PAN card number सहित existing customer की जानकारी दिखाई देगी|

 

How to open PPF account in SBI

 

5: अगर आप किसी नाबालिग के नाम से अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं, तो आपको यहां पर क्रॉस चेक करने की आवश्यकता है और अगर आप नाबालिग के नाम से अकाउंट ओपन नहीं करवाना चाहते हैं, तो यहां पर आपको बैंक अकाउंट की उस ब्रांच कोड को भरना होगा, जिसमें आप अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं|

6: इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी जैसे कि अपना Address Verify करवाना है और उसके बाद आपको proceed वाली बटन पर Click करना है|

7: इतना करने के बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें यह लिखा होगा कि आपका फॉर्म सही ढंग से submit हो गया है| इसके अंदर आपको एक Reference Number भी दिखाई देगा,आपको रेफरेंस नंबर की हेल्प से सबमिट किए गए फॉर्म को download कर लेना है|

8: इसके बाद आपको वहीं पर दिखाई दे रहे print PPF online application से अकाउंट ओपन करने वाले फॉर्म को प्रिंट कर लेना है और फिर आवश्यक दस्तावेज के साथ आपको 30 दिन के अंदर बैंक की ब्रांच पर जाना है|

HDFC BANK में PPF ACCOUNT OPEN कैसे करें? – Online

अगर आप HDFC Bank के ग्राहक हैं, तो आपको एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन करवाने के लिए ID Proof देना होगा| आप आईडी प्रूफ के तौर पर अपनी वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड या फिर अपने घर का एड्रेस भी दे सकते हैं| इसके अलावा आपके पास पासपोर्ट साइज की फोटो भी होनी चाहिए, आइए जानते हैं कि, HDFC Bank me online PPF account open karne ki process kya hai.

1: एचडीएफसी बैंक में ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट ओपन करवाने के लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग में login करना है|

2: उसके बाद आपको account section में जाना है और वहां पर दिखाई दे रहे PPF के विकल्प पर क्लिक करना है| इसके बाद आपको बैंक नॉमिनी और कुछ अन्य जानकारी भरनी है|

3: इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, आपको उस OTP को इंटर करना है| ऐसा करने पर आपका पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन ओपन हो जाएगा|हालांकि इसके पहले आपकी बैंक डिटेल वेरीफाई की जाएगी और जब आपका पीपीएफ खाता ऑनलाइन ओपन हो जाएगा, तो आप आसानी से अपने सेविंग अकाउंट से पीपीएफ खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं|

ICICI BANK में ऑनलाइन PPF ACCOUNT OPEN कैसे करें?

ICICI Bank भी हमारे भारत देश की एक प्रतिष्ठित बैंक है और इसमें भी करोड़ों लोगों के खाते हैं| सर्वश्रेष्ठ सुविधा देने के मामले में आईसीआईसी बैंक का नाम भी आता है|आइए जानते हैं कि, ICICI Bank me online PPF account open करने का सही तरीका क्या है जाने?

1: आईसीआईसीआई बैंक में अपना पीपीएफ अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले ICICI BANK की NET BANKING में login करना है|

2: लॉग इन करने के बाद आपको my account वाले टैब में जाना है और वहां पर PPF account विकल्प पर क्लिक करके आपको open now बटन पर क्लिक करना है|

 

How to open PPF Account in ICICI Bank

 

3: इसके बाद आप जिस अकाउंट से पीपीएफ अकाउंट में पैसे डिपाजिट करना चाहते हैं,उसकी जानकारी भरनी है, साथ ही आपको पान नंबर और बैंक की ब्रांच नंबर भी भरना है|यहां पर आपको nomination का विकल्प भी मिल जाएगा|

4: इतना सब करने के बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स भरनी है जैसे कि पता इत्यादि|

5: इसके बाद आगे की स्क्रीन पर आपको आधार नंबर को वेरीफाई करवाना है और OTP generate करना है

6: जब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाए,तो आपको ओटीपी इंटर करके proceed वाली बटन पर क्लिक करना है और जैसे ही प्रोसेस पूरी हो जाएगी,वैसे ही आपकी स्क्रीन पर पीपीएफ अकाउंट का नंबर दिखाई देने लगेगा|

पीपीएफ अकाउंट पर कितना प्रतिशत ब्याज मिलता है? – PPF Interest Rate

पब्लिक प्रोविडेंट फंड” में 1 साल में कम से कम एक बार और ज्यादा से ज्यादा 12 बार पैसा जमा किया जा सकता है और साल में एक बार में कम से कम ₹500 और साल में अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं| इस अकाउंट में ब्याज की प्रतिशत हर 3 महीने के अंदर भारतीय सरकार तय करती है| वर्तमान के समय में पीपीएफ अकाउंट पर 7.1% ब्याज मिल रहा है|

पीपीएफ अकाउंट में कितने पैसे निवेश कर सकते हैं?

पीपीएफ अकाउंट में साल में एक बार में कम से कम ₹500 और साल में अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं|

पीपीएफ अकाउंट कैलकुलेटर – PPF ACCOUNT CALCULATOR

आप PPF account calculator का इस्तेमाल करके ब्याज की दर और टाइम के हिसाब से अपने रिटर्न की कैलकुलेशन कर सकते हैं| आप पीपीएफ कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके पीपीएफ मेच्योरिटी अमाउंट, ब्याज,पीपीएफ पर लोन और तत्काल पीपीएफ निकासी अमाउंट की भी कैलकुलेशन कर सकते हैं|

SBI Bank में पीपीएफ अकाउंट ओपन करवाने के फायदे

एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट ओपन करवाने से आप एक बार में या अधिक से अधिक 12 किस्तों में अपने पीपीएफ खाते में पैसे डाल सकते हैं| इसके अलावा आपको पीपीएफ खाते पर लोन भी मिल जाएगा| आप चाहे तो एसबीआई पीपीएफ खाते में 1 से ज्यादा नॉमिनी का नाम भी दे सकते हैं|इसमें योजना की मैच्योरिटी पीरियड 15 साल की है, मगर आप इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं| आप इसे किसी भी डाकघर, किसी भी अन्य बैंक या शाखा में ट्रांसफर भी कर सकते हैं| इसके लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी होगी|

पीपीएफ अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें? – PPF Account Balance Check Online

जब आप पीपीएफ खाता खुलवाते हैं तो आपको एक अलग से पासबुक दी जाती है, आप उस पासबुक को पासबुक प्रिंटिंग मशीन में प्रिंट करवा कर यह जान सकते हैं कि पीपीएफ खाते में कितना balance है,वही जिन लोगों का मोबाइल नंबर पीपीएफ खाते में रजिस्टर्ड होता है वह online PPF Account balance चेक कर सकते हैं|

Conclusion:

इस प्रकार आज आपने इस आर्टिकल में जाना कि “PPF Account Kya Hai |  पीपीएफ अकॉउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?” पीपीएफ अकाउंट क्या होता है और पीपीएफ अकाउंट में ऑनलाइन खाता कैसे खोला जाता है, साथ ही हमने आपको इस अकाउंट में एसबीआई पीपीएफ अकाउंट, एचडीएफसी पीपीएफ अकाउंट और आईसीआईसीआई बैंक पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने की प्रोसेस के बारे में जानकारी दी है|अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं|हम आपका रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे|

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment