Ultra Lock – App Lock क्या है? हिंदी में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे।आज के इस पोस्ट में जानेंगे Ultra Lock – App Lock Kya Hai? आपके घर में कोई छोटा बच्चा, मित्र, सहकर्मी या परिवार आपके पिन लॉक का अनुमान लगा लेता है।आपका स्मार्टफोन बहुत ही आसानी से खोल लेता है और आपके फोन के साथ छेड़छाड़ कर देता है। लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी लॉक बताने वाला हूं जो ना तो पिन, ना ही पैटर्न और ना ही फेस लॉक है एक तरीके से Unique और powerful Lock है।

इस Ultra Lock – App Lock को लगाने के बाद आपके स्मार्टफोन के लॉक कोई नही खोल पायेगा चाहे वो आपके मित्र, सहकर्मी या आपके परिवार का कोई भी सदस्य हो क्योंकि यह Lock हर एक समय पर बदलता रहता है।

इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं

Google देगा घर बैठे लाखो लोगो को नौकरिया

मोबाइल से लाखों कैसे कमाये

Ultra Lock – App Lock क्या है ?

इस लोक की मदद से आप स्मार्टफोन के सभी Apps तथा अपने प्राइवेट फोटो तथा वीडियो पर लॉक लगा सकते हैं। इस लॉक को फ़ोन में लगाने से आपका फोन काफी ज्यादा सुरक्षित हो जाता है। इस Lock में आपको काफी Features मिल जाते है जो आगे इस पोस्ट में जानने वाले है। यह App पिन तथा पैटर्न के अलावा अद्वितीय लॉक का विकल्प प्रदान करता है।

Ultra Lock – App Lock के महत्वपूर्ण विशेषताएं

इस App की यूनिक तथा पावरफुल विशेषताएं है जो इस प्रकार से है।

घंटे तथा मिनट पिन लॉक :- यह विकल्प आपके लॉक स्कीन के लिये आपका वर्तमान घंटे तथा मिनट आपका पिन लॉक होगा। उदाहरण के लिये, जैसे समय 10:30 बजे है, तो स्क्रीन लॉक के रूप में आपका पिन लॉक 1030 होगा। मोबाइल में घंटे तथा मिनट हर पल बदलते है इसलिए आपका पिन लॉक भी बदलता रहेगा है। इस घंटे तथा मिनट लॉक का सबसे बड़ा फायदा ये है कि बदलते समय के कारण आपको पिन लॉक याद रखने की जरूरत नही पड़ेगी। जो आपका वर्तमान समय होगा घंटे मिनट में वही आपका स्क्रीन पिन लॉक होगा।

दिनांक तथा महिने पिन :- यह लॉक भी दिनांक महीने के अनुसार बदलता रहेगा। दिनांक और महीने पिन लगाने के लिए उदाहरण के तौर पर समझ लेते हैं। वर्तमान स्क्रीन लॉक वर्तमान दिन तथा महीने के अनुसार होगा। उदाहरण के तौर पर 26/08/2020 है तो स्क्रीन की लॉक 2608 होगा। अगले दिन यह लॉक 2708 होगा। इस प्रकार आपके सहकर्मी, मित्र तथा परिवार का कोई भी सदस्य आपके पिन लॉक का अनुमान नहीं लगा सकता है।

बैटरी तथा बैटरी पिन:- बैटरी तथा बैटरी पिन के रूप में पिन लॉक इस्तेमाल करने के लिए आपका वर्तमान में बैटरी परसेंटेज ही आपका वर्तमान लॉक स्क्रीन पिन होगा। उदाहरण के तौर पर, अगर आपकी फोन की बैटरी 50% है, तो आपके स्क्रीन की 5050 होगा।

इन सभी विशेषताएं के अलावा Ultra Lock – App Lock में आपको बैटरी तथा समय पिन, दिनांक तथा बैटरी पिन, महीना तथा बैटरी पिन, इस तरीके से संयोजन बनाकर बहुत सारे स्क्रीन लॉक पिन आपको देखने को मिलते हैं। जिससे स्क्रीन लॉक पिन का अनुमान लगाना सबसे ज्यादा कठिन हो जाता है।

घुसपैठियों का पता लगाना:- यदि आपके द्वारा लगाए गए Ultra Lock – App Lock को कोई छेड़छाड़ करता है तो उसकी तस्वीर आपके सामने वाले कैमरे से खींची जाएगा। आप पता लगा सकते हैं कौन आपके फोन के साथ छेड़खानी किया है।

फ़ोटो तथा गैलेरी लॉक :- आप Ultra Lock के जरिए आप अपनी निजी तस्वीर तथा वीडियो पर लॉक कर सकते हैं।

Ultra Lock – App Lock कैसे डाउनलोड करे?

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना है।

2. प्ले स्टोर में Ultra Lock- App Lock, Photo and Video vault लिखकर सर्च करने है।

3. इसके बाद आपके सामने App आ जायेगा, जिसे 500K Downloading तथा 4.4 स्टार रेटिंग मिला है। ये App 8.5MB की प्ले स्टोर में मौजूद है।

यहा से डाउनलोड करे

Ultra Lock – App Lock कैसे इस्तेमाल करे?

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को आपको सभी परमिशन को Allow करना होगा, तभी एप्लीकेशन अच्छी तरीके से आपके फोन में काम करेगी।

इसके बाद आपके सामने Lock विशेषताएं बहुत मिल जाएंगे जैसे बैटरी तथा बैटरी पिन, दिनांक तथा महीना पिन, महीना तथा बैटरी पिन इत्यादि। आपको जो स्क्रीन लॉक पिन लगाना है उसे आप सेलेक्ट करके सेट कर सकते हैं।

आप चाहे तो सभी ऐप्स पर अल्ट्रा लॉक लगा सकते हैं या फिर आप चुनिंदा एप्लीकेशन पर लॉक लगा सकते हैं।

इस प्रकार दोस्तों आपके फोन में यह एप्लीकेशन पूरी तरीके से काम करना शुरू कर देगा।

 

ज्यादा जानकारी के लिये इस वीडियो को पूरा देखे👇

 

 

 

आज आपने क्या सीखा?

उम्मीद करता हूं आपको Ultra Lock – App Lock के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा। दोस्ती यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में सांझा करें। आपके मन में यदि कोई सवाल है तो कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment