Affiliate Marketing Kya Hai?

नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज हम बात करेंगे Affiliate Marketing के बारे में, “Affiliate Marketing Kya Hai?”Affiliate Marketing कैसे किया जाता है? Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? तो दोस्तों अगर आप भी इन्हीं प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे तो मैं यह दावे के साथ कहता हूं कि आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में लगभग सब कुछ सीख जाएंगे।

कोविड-19 जैसी महामारी होने के बाद पूरे संसार में हाहाकार मच गया। हर तरफ महामारी और मृत्यु जैसे तांडव ही कर रही थी। इस बीमारी ने बच्चों से लेकर बड़े तक किसी को भी नहीं बक्शा। इसके लपेटे मैं जो भी आया उसने अपना कुछ ना कुछ जरूर खोया। बहुतों को तो अपने प्राण तक त्यागने पड़े। तकलीफ है यहीं खत्म नहीं होती है इसके वजह से लोगों को घर से निकलना दुश्वार हो गया। लोग घर से बाहर निकलना बंद कर दिए।

इसी वजह से बहुतों का धंधा चौपट हो गया और बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर पहुंच गई। पैसों की जरूरत तो हर किसी को होती है। लेकिन इस महामारी के पश्चात यह जरूरत और भी बड़ी क्योंकि बाजार में हर चीजों की कीमत बढ़ चुकी थी।

अब हर किसी को पैसा कमाना है उन्हें घर से भी कम से कम बाहर निकलना है, तो ऐसे में एक ही उपाय नजर आता है। कोई ऐसा तरीका खोजें जिससे हम ऑनलाइन पैसे कमा सके वह भी घर बैठे। ना तो घर से बाहर जाना पड़े और ना ही ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा। तो दोस्तों ऐसे ही एक पैसे कमाने के तरीके को मैं इस पोस्ट में आप सभी के साथ साझा करना चाहता हूं। “Affiliate Marketing Kya Hai”?

Affiliate Marketing Kya Hai? – What is Affiliate Marketing

Affiliate Marketing को अगर सीधे तरीके से कहा जाए तो यह एक तरह से partnership से होता है। आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करोगे और बदले में वह कंपनी आपको कुछ प्रतिशत देगी। यहां पर कमीशन का प्रतिशत 2% से लेकर 12% तक हो सकता है। इसे एक उदाहरण के साथ समझते हैं।

जैसे कि मान लीजिए आप एक अमेजॉन (Amazon) के प्रोडक्ट को सेल करते हैं। यहां पर हम उस प्रोडक्ट की कीमत को ₹1000 मानते हैं। और यह भी मान लेते हैं कि यहां पर आपको 12% का कमीशन मिलता है। तो अगर आप इसे सेल करते हैं तो आपको पूरे ₹120 मिलते हैं। यहां पर जो ₹120 है वह आपकी आमदनी है।

Affiliate marketing in Hindi
What is Affiliate Marketing in Hindi

इसी तरह के आप अगर ज्यादा महंगे सामान जैसे कि laptop, mobile phones, fridge, TV इत्यादि को बेचते हैं तो आप एक भारी रकम कमा सकते हैं। दोस्तो आपको “Affiliate Marketing Kya Hai?” थोड़ा idea लग गया होगा, तो चलिए दोस्तों अब हम लोग सीखेंगे कि Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? इसे हम विस्तार में देखते हैं।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक website, Blog website, या किसी सोशल मीडिया में बहुत ही बड़ी page होना अनिवार्य है। अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो भी आप उससे पैसे कमा सकते हैं लेकिन यहां पर शर्त यह है कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्रैफिक होनी चाहिए।

सेल होने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे। तो दोस्तों इस बात का ख्याल अवश्य रखें कि आपके व्यवसाय पर बहुत ज्यादा विजिटर्स हो। तभी आप ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? के जरिए।

Online Make Money

बहुत लोग ऐसे होते हैं जो गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) के माध्यम से पैसे कमाते हैं। गूगल ऐडसेंस वेबसाइट से पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान और अच्छा तरीका माना जाता है। अगर आपके वेबसाइट पर कम विजिटर्स हैं और आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गूगल ऐडसेंस के टर्म्स एंड कंडीशन के हिसाब से आपके वेबसाइट को अप्रूवल नहीं दिया जाता है। ऐसे में आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग को गूगल ऐडसेंस से कम मत समझना। जितने भी बड़े ब्लॉगर होते हैं उनकी 90% की कमाई Affiliate Marketing से आता है। या यूं कहें कि Affiliate Marketing के जरिए वह अपने ज्यादातर कमाई करते हैं।

तो दोस्तों Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक website बनानी होगी। मान लेते हैं आप को वेबसाइट या ब्लॉग बनाना नहीं आता है। दोस्तों आप फिर भी पैसे कमा सकते हैं। आप सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन यहां पर शर्त यह है कि आपके followers या सब्सक्राइबर्स ज्यादे होने चाहिए। जैसे कि मान लेते हैं आपके पास एक ही यूट्यूब चैनल है और आप उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास ढेर सारे subscribers होने चाहिए। तो चलिए दोस्तों एक एक करके सभी को देख लेते हैं।

YouTube में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों YouTube videos बनाकर आप भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप YouTube में अपनी एक मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं। तो आपको अपने वीडियोस में उन products को पहनकर या इस्तेमाल करके अपने visitor या subscriber को दिखाने होंगे।

अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट से लिया है। और फिर description में आप उस प्रोडक्ट की लिंक दे देना। तो जब भी कोई Viewers उस लिंक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को खरीदेगा तब आपको पैसे मिलेंगे।

Affiliate Marketing Youtube Program

बहुत सारे ऐसे यूट्यूब चैनल हमने देखा है जिसमें वह अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट्स के प्रोडक्ट को unboxing करते हैं। और उसके बाद उस प्रोडक्ट की Buy Link को डिस्क्रिप्शन में डाल देते हैं। डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक से अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रोडक्ट को खरीदा है तो उस YouTube Channel के मालिक को पैसे मिलते हैं।

तो दोस्तों इसी तरह से आप भी अपना एक यूट्यूब चैनल बना ले और उसमें तरह तरह के प्रोडक्ट को unboxing करें। फिर आपके डिस्क्रिप्शन में दिए गए Affiliate Link से कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको पैसे मिलते हैं।

Facebook में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही पढ़ा। आप चाहो तो Facebook से भी Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमा सकते हो। लेकिन यहां पर शर्त यह है कि आपके पास एक बड़ा फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप होना चाहिए। फिर क्या है दोस्तों आप Facebook में अपने  Affiliate link को शेयर कर सकते हैं। जैसे ही आप Affiliate Link को शेयर करेंगे और उससे कोई भी फॉलोअर्स उस प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको कमीशन के तौर पर पैसे मिलेंगे।

Affiliate Marketing Facebook

आप चाहे तो फेसबुक पर अपनी वेबसाइट को भी शेयर कर सकते हैं। जब भी कोई इंसान आपके Facebook से आपके Website पर जाता है और वहां कोई प्रोडक्ट खरीदना है तो भी आपको पैसे मिल सकते हैं।

Blog में Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आप चाहे तो Website से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ऐसे बहुत से लोग होंगे या यूं कहें कि ज्यादातर लोगों को Coding नहीं आता होगा। और वे खुद से अपना वेबसाइट नहीं बना सकते हैं। तो ऐसे में दोस्तों आप अपनी एक Blog बना सकते हैं। ब्लॉग बनाकर आप उससे पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि दोस्तों हमने पहले भी बताया आपको कि ब्लॉग मैं आप Google AdSense से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन ऐसा करने के लिए आपके ब्लॉग पर बहुत ही ज्यादा मात्रा में विजिटर्स होने चाहिए। जितने ज्यादा विजिटर्स आपके वेबसाइट पर आएंगे। आपके द्वारा बताए गए प्रोडक्ट्स की बिक्री होने chance उतनी ही ज्यादा बढ़ जाएंगे। और जितना ज्यादा आपके एफिलिएट लिंक से लोग उस प्रोडक्ट्स को खरीदेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमाएंगे।

तो दोस्तों सबसे पहले आपको एक ब्लॉग वेबसाइट बना लेना है। उसके बाद उसमें आप मनचाहे प्रोडक्ट्स के बारे में लिख सकते हैं। और अंत में आप उस प्रोडक्ट की लिंक दे दें ताकि कोई भी पाठक जब उसे इस लिंक से खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।

आप चाहे तो तरह तरह के बैनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपने जिस कंपनी का भी affiliate program sign-up किया है। वहां से बैनर का प्रबंध करें और उस बैनर को अपने वेबसाइट पर लगाएं। Affiliate programs के बैनर्स पर जब भी कोई विजिटर क्लिक करके कोई भी वस्तु को खरीदा है तो आपको पैसे मिलते हैं।

Best Affiliate Companies

वैसे तो दोस्तों बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं। जो यह चाहती हैं कि उनके प्रोडक्ट्स को कोई प्रमोट करें और बदले में वह उन्हें कुछ कमीशन के रूप में कुछ पैसे दे दे। आप अपने मनपसंद affiliate company के प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। और उनसे कमीशन के रूप में पैसे ले सकते हैं। लेकिन नीचे में कुछ कंपनियों के नाम दे दे रहा हूं जहां से आप अपने मनपसंद कंपनी का चयन करके उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।

Online Paise Kaise kamaye

  1. Flipkart Affiliate.
  2.  Amazon Associates.
  3.  shopclues
  4. eBay
  5.  BIGROCK
  6.  Godaddy
  7.  Namecheap
  8. MakeMyTrip Affiliate
  9.  hostinger
  10.  hostgator
  11.  A2 hosting
  12. bluehost

दोस्तों वैसे तो बहुत सारी और भी कंपनियां हैं जहां से आप Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमा सकते हैं। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है उनके प्रोडक्ट्स को शेयर करना है बदले में आपको कुछ कमीशन मिलेंगे। यहां पर ज्यादा इस्तेमाल होने वाले affiliate providers के नाम ही मैंने दिए हैं। आप चाहे तो उस कंपनी से डायरेक्ट कांटेक्ट करके भी उनके Affiliate Program के हिस्सेदार बन सकते हैं। जैसे कि उदाहरण के लिए dell.com से आप डायरेक्ट कांटेक्ट करके उनके प्रोडक्ट्स को सेल करा सकते हैं। और बदले में कंपनी आपको कुछ पैसे देगी।

Warning

दोस्तों Affiliate Marketing से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। लेकिन इसे इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है। एक-एक करके मैं सभी बातें आपको बता दे रहा हूं। ध्यान रहे या गलती आप कभी ना करें।

  1. आप किसी भी advertiser से अपने एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट नहीं करा सकते हैं। अगर आप ऐसे किसी भी एफिलिएट लिंक को Direct Promotion कर आते हैं तो आपके एफिलिएट अकाउंट को बंद करा दिया जाएगा। अगर आप advertising के जरिए एफिलिएट प्रोडक्ट्स को बेचना चाहते हैं। तो आपको अपना एक वेबसाइट बनाना होगा और फिर इस वेबसाइट के लिंक को प्रमोट करना होगा। ऐसे आपके वेबसाइट पर विजिटर्स भी बढ़ेंगे और आपका एफिलिएट अकाउंट भी सेफ रहेगा।
  2. आप एफिलिएट लिंक को हर जगह शेयर नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके एफिलिएट अकाउंट पर असर हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी आपकी Affiliate Account को बैन कर दें।
  3. आप जिस भी affiliate product को सेल कर रहे हैं। वह प्रोडक्ट अच्छा होना चाहिए ताकि आपके वेबसाइट पर लोगों को भरोसा हो। लोगों को यह ना लगे कि आपके वेबसाइट में सिर्फ खराब वस्तुएं ही मिलती हैं। अगर एक बार किसी विजिटर को अच्छा प्रोडक्ट मिला तो वह दोबारा आपके वेबसाइट पर खरीदने जरूर आएगा। और वह अपने दोस्तों के साथ भी आपका वेबसाइट को शेयर करेगा। लेकिन अगर आपके वेबसाइट में अच्छे प्रोडक्ट्स का जिक्र ना हो तो आपका वेबसाइट ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।
  4. हमेशा अपने वेबसाइट पर best quality products के एफिलिएट लिंक्स ही शेयर करें।
  5. Terms and condition, privacy policy, about, contact us, जैसे page अपनी वेबसाइट पर जरूर बना ले। यह अनिवार्य है नहीं तो आपके Affiliate Account को suspend होने में ज्यादा देर नहीं लगेगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों यही थी affiliate marketing की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां। हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको कैसी लगी। आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।अगर आपको हमारा यह आर्टिकल  “Affiliate Marketing Kya Hai?” पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें। आशा करता हूं affiliate marketing से जुड़े हर एक प्रश्न का आपको इस आर्टिकल में उत्तर जरूर मिला होगा।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment