Bharat,HP और Indane Gas Subsidy Status कैसे चेक करें 2020

Bharat,HP और Indane Gas Subsidy Status कैसे चेक करें 2020, दोस्तों जब से भारत सरकार ने उज्ज्वला योजना लाया है तब से हर एक घर में Gas Cylinder होगा हो। सब के गांव में सभी के घर में इनमें से किसी एक कंपनी का सिलेंडर जरूर होगा। गैस सिलेंडर लेते वक्त हम पैसा जमा करते हैं और कुछ पैसे हमें गैस सब्सिडी के तौर पर हमारे खाते में आते हैं तो हम कैसे चेक करें कि हमारे खाते में गैस सब्सिडी आया है या नहीं आया है। Bharat,HP और Indane Gas Subsidy Status कैसे चेक करें 2020

जिस प्रकार से गैस सिलेंडर का दाम कम ज्यादा होता रहता है वैसे ही गैस सब्सिडी का दाम भी कम ज्यादा होता रहता है ऐसी परिस्थिति में हमें जानना आवश्यक है कि हमारे खाते में कितना पैसा आया है या नहीं आया है, तो हमें गैस सब्सिडी चेक करना जरूरी पड़ जाता है। आप घर बैठे ऑनलाइन किसी भी गैस की सब्सिडी चेक कर सकते हैं।

गैस सब्सिडी चेक करने के 2 तरीके हैं पहला तरीका आप अपने बैंक में जाकर अपना बैंक बैलेंस मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। दूसरा तरीका ऑनलाइन गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं जो कि मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं तीनों कंपनी के गैस सिलेंडर Bharat,HP और Indane की गैस सब्सिडी कैसे चेक करेंगे आज इस पोस्ट में में बताने वाला हूं। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। यदि आप घर बैठे किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें👇

किसी भी बैंक का बैलेंस घर बैठे मोबाइल से कैसे चेक करे।

Gas Subsidy Status कैसे चेक करें 2020

दोस्तों मैं Bharat, HP और Indane, Gas Subsidy Status check करने के बारे में Step By Step बताऊंगा। हालांकि तीनों कंपनियों के गैस सब्सिडी चेक करने की प्रोसेस एक ही जैसा है थोड़ा बहुत बदलाव है जो मैं आज इस पोस्ट में आगे सब बताने वाला हूं तो चलिए जान लेते हैं Bharat,HP और Indane गैस सब्सिडी Status कैसे चेक करें 2020

Indane Gas Subsidy Status कैसे चेक करें 2020

अगर आप Indane गैस के ग्राहक है तो यदि आप गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इन सभी स्टेट्स को फॉलो करें जो मैं आपको आगे बताने वाला हूं।

Step 1):- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट  mylpg.in पर जाना होगा।

Step 2):- जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको तीनों कंपनी के सिलेंडर देखेंगे आपको Indane कंपनी वाले सिलेंडर पर क्लिक कर देना है।

Step 3) :- इसके बाद आपको Give Your Feedback Online पर क्लिक कर देना है।

Step 4) :- इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे उनमें से आपको LPG वाले ऑप्शन को क्लिक करना है।

Step 5):- जैसे ही आप एलपीजी वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक Popup ओपन हो कर आएगा जिसमें आपको Gas Subsidy Status लिख कर प्रोसेस पर क्लिक कर देना है।

Step 6):- इसके बाद एक नया तेज ओपन होगा इसमें आपको एक ऑप्शन Categories का दिखेगा। इसमें आपको सबसे पहले
Subsidy Related (PAHAL) के लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन ओपन होकर आएंगे जिसमें आपको Subsidy not received पर क्लिक कर देना।

Step 7):- इसके बाद Indane गैस सब्सिडी चेक करने के दो विकल्प मिलेंगे पहला विकल्प रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से तथा दूसरा विकल्प ग्राहक ID से आप गैस सब्सिडी चेक कर सकते हैं। यहां पर मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको I’m Not A Robot वाले ऑप्शन पर क्लिक करके submit कर देना है।

Step 8):- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपकी पूरी डिटेल आ जाएगी। जिसमें आपकी गैस सब्सिडी स्टेटस होगा आपने गैस सिलेंडर कब लिया है कितने पैसे में लिया है और आपके खाते में कितनी गैस सब्सिडी किस तारीख को आई है सब कुछ आप इस स्टेटस में देख सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार से आप indane गैस सिलेंडर की सब्सिडी चेक कर सकते हैं कि चली अब जान लेते हैं कि HP गैस सिलेंडर की सब्सिडी कैसे चेक करें।

इस जानकारी को भी पढ़े👇

पैन कार्ड खुद से ऑनलाइन कैसे बनवाये

आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे

ऑनलाइन लाखो रुपये कैसे कमाये

HP Gas Subsidy Status कैसे चेक करें 2020

Step 1):- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट  mylpg.in पर जाना होगा।

Step 2):- जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको तीनों कंपनी के सिलेंडर देखेंगे आपको HP कंपनी वाले सिलेंडर पर क्लिक कर देना है।

Step 3) :- इसके बाद आपको Give Your Feedback Online पर क्लिक कर देना है।

Step 4):- इसके बाद आपके सामने Feedback Button आएगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।

Step 5):- अब आपके सामने Feedback Page ओपन होगा जिसमें आपको अपनी डिटेल भरनी है जैसे registered मोबाइल नंबर या फिर ग्राहक आईडी नंबर डालकर आप अपना गैस सब्सिडी स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस प्रकार से दोस्तों आप HP गैस सिलेंडर का सब्सिडी स्टेटस चेक कर सकते हैं। Bharat गैस सिलेंडर सब्सिडी स्टेटस कैसे चेक करें।

Bharat Gas Subsidy Status कैसे चेक करें 2020

Step 1):- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट  mylpg.in पर जाना होगा।

Step 2):- जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको तीनों कंपनी के सिलेंडर देखेंगे आपको Bharat कंपनी वाले सिलेंडर पर क्लिक कर देना है।

Step 3) :- इसके बाद आपको Give Your Feedback Online पर क्लिक कर देना है।

Step 4):- इसके बाद आपको अपनी पूरी डिटेल यहां पर डाल देनी है डिटेल भरने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करके सबमिट कर देना है। इस प्रकार आपके पूरे 6 महीने की सभी स्टेटस गैस सब्सिडी की आ जाएगी। अपने किस तारीख में गैस लिया है कितनी सब्सिडी आई है सब कुछ आप यहां पर देख पाएंगे। इस तरीके से आप भारत गैस सब्सिडी स्टेटस चेक कर सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार से मैंने तीनों गैस कंपनी Bharat, HP तथा Indane के Gas Subsidy Status कैसे चेक करे 2020 का आसान तरीका आपको बताया। दोस्ती यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में शेयर करें। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment