नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज की इस आर्टिकल में हम लोग पढ़ेंगे “Car Loan कैसे लें”? आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे जो कार खरीदने का सपना देखते होंगे। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि कार खरीदना छोटी बात नहीं है इसमें काफी पैसे लगते हैं।
पर सपना तो सपना होता है इसे पूरा करने के लिए हर इंसान अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है। आपकी इसी कोशिश को थोड़ा सा सहारा देने के लिए कार लोन बनाया गया है। जी हां दोस्तों आप कार लोन लेकरअपने मनचाहे कार को खरीद सकते हैं। तो चलिए दोस्तों “Car Loan Kya Hai”? तथा “Car Loan कैसे लें”? के विषय में और विस्तार से अध्ययन करते हैं।
Car loan
Car loan लेने के लिए बैंक एवं कई कंपनियां लोन प्रदान करती हैं। आपको नई कार लेनी हो या पुरानी आपको कार लोन मिल सकता है। बैंक हर तरह के कार पर लोन देती है। मान लीजिए आपको एक second hand कार खरीदना है और आपके पास पैसों की कमी है तो आप कार लोन ले सकते हैं।
- New cars. 9.25% – 13.75% Interest Rates
- Old cars. 12.50% to 17.5 0% Interest Rates
Eligibility
दोस्तों अगर आपको कार लोन लेनी है तो आपको नीचे दिए गए इन शर्तों पर गौर फरमाना होगा। Bank द्वारा निर्धारित किए गए इन शर्तों पर अगर आप खड़े उतरते हैं तो आप कार लोन ले सकते हैं।
Documents
- Identity card – PAN card, passport, aadhar card, driving licence
Voter ID - Photograph
- Salary slip of three months
- Bank statement for Last six months
Hypothecation
दोस्तों जब आप लोन पर कार खरीदे हैं, तो वैसे स्थिति में लोन देने वाली कंपनियों के पास आपकी कार गिरवी रहती है। उनके पास यह पूरा अधिकार रहता है कि अगर आप कार लोन नही चुकाना पाए। या अपने installment समय पर ना भर पाए तो वह आपके घर से Car उठा कर ले जा सकते हैं।
जिस वक्त आप कार लोन लेते हैं उस वक्त आपको Hypothecation प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। Hypothecation कार लोन लेने का एक हिस्सा है। जब आप लोन चुका देते हैं, तब आप Hypothecation हटाने के लिए रजिस्ट्रेशन ट्रांसपोर्ट ऑफिस जाकर No Objection Certificate जमा कर सकते हैं। और साथ में कार के insurance के पेपर और Adress Proof के साथ आपको जाना होगा।
और अंत में मैं आपको बहुत ही महत्वपूर्ण बात बता देना चाहूंगा कि कार लोन देने वाली कंपनी से (NOC) no objection certificate जरूर ले लें और पुराने मालिक के insurance को अपने नाम के insurance से बदल दें।
List of banks which provides car loan
दोस्तों आप सभी के सुविधा के लिए मैंने नीचे एक लिस्ट बनाई है जिसमें यह दर्शाया गया है कि कौन सा बैंक कितना प्रतिशत INTEREST RATE के साथ आपको कार लोन दे रही है।
All Bank Car Loan Interest Rate
Banks – Interest Rates
- Allahabad Bank – 8.05% Onwards
- Andhra Bank – 7.80% – 7.90%
- Axis Bank – 9.05% – 11.30%
- Bank of Baroda – 7.50% – 10.30%
- Bank of India – 7.35% – 7.95%
- Bank of Maharashtra – 7.70% – 8.45%
- Canara Bank – 7.50% Onwards
- Central Bank of India – 7.25% – 7.45%
- Corporation Bank – 7.80% – 7.90%
- Dena bank – 7.50% – 10.30%
- Federal Bank – 8.75%
- HDFC Bank – 7.70% – 13.55%
- ICICI Bank – 9.30% – 12.85%
- IDBI Bank – 8.10% – 8.70%
- Jammu & Kashmir Bank – 7.95%
- Karnataka Bank – 8.60% – 10.43%
- Karur Vysya Bank – 9.00% – 9.25%
- Lakshmi Vilas Bank – 11.05%
- Nainital Bank. – 7.80% – 8.90%
- Oriental Bank of Commerce. -. 7.40% – 7.65%
- Punjab & Sind Bank. – 7.10% – 7.45%
- Punjab National Bank – 7.40% – 7.65%
- RBL Bank – 12.00% – 14.00%
- SBI – 7.75% – 8.45%
- Syndicate Bank. -. 7.50%
- Onwards
- UCO Bank – 7.45%
- United Bank Of India – 7.40% – 7.65%
- Vijaya Bank – 7.50% – 10.30%
- Yes Bank – 9.25% Onwards
दोस्तों ऊपर बताए गए Car Loan INTEREST RATE को Verified करने के लिए आप इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं। क्योंकि इनके जो रेट होते हैं, वह बदलते रहते हैं।
दोस्तों Banks के अलावा भी कई ऐसी प्राइवेट फाइनेंस एजेंसी या हैं जो आपको लोन प्रोवाइड कराती है। जैसे: home credit, Bajaj finance, etc
कार लोन (Car Loan) कितना रुपए तक मिल सकता है?
Car Loan से मिलने वाली राशि कितनी होगी ? यह बहुत सारे शर्तों पर आधारित होता है जैसे कि Car Loan लेने वाले व्यक्ति का उम्र क्या है? व्यक्ति की आमदनी कितनी होती है? वैसे दोस्तों अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग शर्तों के साथ कार लोन देती है।
ज्यादातर देखा गया है कि व्यक्ति के सालाना इनकम के 4 से 6 गुना तक का Car Loan दिया जा सकता है। आपके कार की जो कीमत है उसके 80 से 90% तक का राशि लोन के रूप में कंपनी पेमेंट कर देती है।
बाकी के पैसों को आपको डाउन पेमेंट के रूप में देना पड़ता है। दोस्तों यहां पर कुछ बैंकों की बात करें तो वह पूरे 100% तक आपको लोन देने के लिए तैयार हो जाते हैं।
अंत में मैं आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी दे देना चाहूंगा कि जब भी आप कोई पुरानी कार की रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो वहां पर आपको खर्च नहीं पड़ता है। उम्मीद है आपको Car Loan के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा।
निष्कर्ष
आखिर में दोस्तों मैं आप सभी को यही कहना चाहूंगा कि Car Loan लेना बहुत ही आसान है। क्योंकि इसमें लगने वाले दस्तावेज बहुत ही कम और जरूरी वाले ही होते हैं। तो यह आपको बिना किसी झंझट के तुरंत ही मिल जाता है। और सबसे फायदेमंद बात तो यह है कि कार लोन जब आप लेते हैं तो आपको इसमें कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
लेकिन हां अगर आपने समय पर installment पेमेंट नहीं किया तो बैंक वाले आपके कार को घर से उठाकर ले जा सकते हैं क्योंकि उनके पास Hypothecation पावर होता है। इसीलिए मैं आप सभी से यह गुजारिश करूंगा कि आप सभी Car Loan लेकर अपने सपनों वाले कार्स जरूर खरीदें।
लेकिन समय-समय पर installment जरूर भरते रहे। तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी “Car Loan कैसे लें”? कैसी लगी आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर। अगर आपको Car Loan के विषय में कुछ भी पूछना हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन के द्वारा कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको हमारा या आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।