Driving license status kaise check kre online

Driving License status kaise Check kre online ड्राइवरी लाइसेंस चेक करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। ड्राइविंग लाइसेंस Active है या inactive ऑनलाइन पता लगा सकते हैं। RTO का नाम Validity और धारक का नाम पता लगा सकते हैं।

दोस्तों यदि आपको अपना Driving License के बारे में पूरी जानकारी पता करना है तो इस आर्टिकल को पूरी तरीके से अच्छे से पढ़ें, दोस्तों मैंने इस पोस्ट में परिवहन सेवा वेब पोर्टल पर जाकर सभी चीजें step by step बताया है। Driving License ka Status check करने के लिए आपके पास DL number या Application number होना चाहिए तो चलिए शुरू करते हैं। Driving License kaise check kre मोबाइल से चलिए जान लेते हैं।

Step 1:- परिवहन सेवा वेबसाइट खोले खोले

सबसे पहले परिवहन सेवा https://parivahan.gov.in/parivahan/ वेबसाइट पर जाएं तथा know your DL status पर क्लिक करें।

Step 2:- अपना डिटेल भरे

सबसे पहले आप अपना Driving License Number दर्ज करें। अपना जन्म तिथि और Security Code को डालकर check status पे क्लिक करे।

Step 3:Driving License status check kre

सभी डिटेल डालने के बाद आपके सामने आपका driving license खुल जाएगा। RTO डिटेल और validity भी पता लग जाएगा। आपका driving license एक्टिव है या इन एक्टिव दिख जाएगा। इस प्रकार से आप अपना Driving license online status check कर सकते हैं।

Mparivahan App के द्वारा driving license status kaise check kre online

Step 1:-
marivahan ऑफिशियल App के द्वारा ड्राइवरी लाइसेंस का स्टेटस चेक कर सकते हैं। Mparivahan एप्लीकेशन एक सरकारी एप्लीकेशन है। Mparivahan एप्लीकेशन के द्वारा driving license status kaise check kre online चलिए जान लेते हैं।

Step2:-

सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर mparivahan एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिए। Mparivahan एप्लीकेशन प्ले स्टोर में मुफ्त में उपलब्ध है। Mparivahan एप लिंक यहां से डाउनलोड करें।

Step3:-
इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें तथा DL ऑप्शन सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको अपना DL number दर्ज करें फिर आपको सर्च कर देना है।

Step 4:-
आप इस ऐप में अपना DL number डालकर सर्च करेंगे। उसके बाद आपका Driving license ओपन हो जाएगा, जिसमें आपका नाम,पता तथा फोटो सब कुछ दिखेगा। आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्टिव है या इन एक्टिव सब कुछ पता लग जाएगा।RTO information भी आपको यहां पर दिख जाएगा।

इस प्रकार से आप इस ऐप की मदद से driving license status check online कर सकते हैं कि आपका ड्राइवर लाइसेंस एक्टिव है या नहीं।

Application number से learning driving license status kaise check kre online जाने?

दोस्तों जब आपने driving license के लिए आवेदन किया होगा तो आपको एक slip मिला होगा। जिसमें आपका Application नंबर होगा इस Application नंबर की मदद से आप लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार से है।

सारथी वेब पोर्टल पे जाये

सारथी वेब पोर्टल को सबसे पहले ओपन करें https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do

सारथी वेब पोर्टल ओपन होने के बाद आप अपना Application number दर्ज करें तथा जन्मतिथि डालें उसके बाद चेक स्टेटस पर क्लिक करें।

जैसे ही आप अपना डिटेल submit करेंगे उसके बाद आपका सारा डिटेल आपके सामने आ जाएगा जो इस प्रकार से है।

नाम।
पेमेंट कंप्लीट हुआ है या नहीं। परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस अप्रूव। हुआ या नहीं।
आवेदन की तिथि।
परीक्षा पास किया है या नहीं।

इसे भी पढ़े
मोबाइल से पैसे कैसे कमाये
पैन कार्ड कैसे बनवाये खुद से ऑनलाइन

तो दोस्तों इस प्रकार से आप सारथी वेबसाइट तथा अप्लीकेशन के माध्यम से अपना Driving license स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आपको बताया दोनों तरीका जिसकी मदद से आप driving license
अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं। आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इस पोस्ट को शेयर करें अपने दोस्तों के साथ धन्यवाद!

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment