Demat account open kaise karen? | ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोले?

क्या आप डिमैट अकाउंट के बारे में जानना चाहते हैं? और समझना चाहते हैं कि डीमेट अकाउंट क्या होता है और डीमेट अकाउंट कैसे काम करता हैं? तो इस आर्टिकल में आपको Demat account open kaise karen? तथा ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोले? डीमैट अकाउंट के फायदे और नुकसान क्या है? और इससे संबंधित अन्य सभी उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी!

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे वैसे हमें हमारी जिंदगी में भी बहुत सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं| कुछ समय पहले किसी भी कंपनी में निवेश करने के लिए या फिर उस कंपनी के Share को खरीदने के लिए हमें कुछ डॉक्यूमेंट दिए जाते थे, जिसमें यह लिखा होता था कि, हमने कितना निवेश किया है|

इसके अलावा यह investor के पास एक प्रूफ के तौर पर भी होता था कि उसने फलाना जगह पर निवेश किया है| Demat Account Open Kaise Karen? चलिए विस्तार से जान लेते है।

वर्तमान समय में अब आप यह सभी काम घर बैठे ही Demat account के माध्यम से कर सकते हैं| कई लोग ऐसे होते हैं, जो शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्टमेंट करने से पहले डिमैट अकाउंट का नाम सुनते ही परेशान हो जाते हैं, क्योंकि उन्हें इसके बारे में इंफॉर्मेशन नहीं होती है, तो आइए जानते हैं कि, Demat account Kise Kaha jata hai? aur Demat account online Kaise khole.

डीमेट अकाउंट क्या होता है? – What is Demat Account in Hindi?

जिस प्रकार आप अपने बचे हुए पैसे को बैंक के माध्यम से saving account  में जमा करवाने के लिए बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाते हैं और उसके बाद बैंक द्वारा आपको एक passbook प्रदान की जाती है, जिसमें आपने कितने पैसे निकाले, साथ ही कितने पैसे जमा किए गए, इसके बारे में जानकारी होती है|

उसी प्रकार से जब कोई आदमी शेयर मार्केट या फिर स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहता है, तो उसे एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है| जिस तरह से पैसे की Saving करने के लिए बैंक अकाउंट की जरूरत होती है|

उसी तरह से शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने वाले व्यक्ति को एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है, जिसमें वह अपने द्वारा खरीदे गए shares या फिर stocks को online Digitaly Store करके रखता है और उसकी सुरक्षा भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से होती है|

आप डीमेट अकाउंट को इस प्रकार से समझ सकते हैं कि किसी कंपनी के खरीदे हुए शेयर को डीमेट अकाउंट की सहायता से बेचा या फिर खरीदा जा सकता है| यह प्रक्रिया digitally होती है|

Demat का हिंदी में अर्थ – Meaning of demat Account in hindi

डीमेट का पूरा नाम Dematerialize Account होता है. डीमेट के अंदर निवेशक की पूरी जानकारी होती है, शेयर या फिर स्टॉक में निवेश किए गए पैसे को भौतिक तौर पर Convert करने को Dematerialization कहा जाता है|

कुछ सालों पहले तक इसी प्रोसेस को डॉक्यूमेंट यानी की कागज के माध्यम से पूरा किया जाता था, परंतु बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के कारण Demat Account चलन में आया और अब डिमैट अकाउंट का इस्तेमाल अधिकतर इन्वेस्टर कर रहे हैं Online Investment करने के लिए.

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक Documents

डिमैट अकाउंट खोलने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपकी उम्र 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए| इसके अलावा आपके पास पासपोर्ट साइज के दो फोटो, बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड, Cancel Cheque और Income Tax Return Proof भी होना चाहिए|

डीमेट अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें? How to Open Demat Account Online

देश में मुख्य तौर पर दो संस्थाएं डिमैट अकाउंट खोलने का काम करती है,जिसमें से पहली संस्था है “National Security Deposit Limited” और दूसरी  “Central Depository services Limited” संस्था है | भारत में इन दोनों संस्थानों की कम से कम 500 से भी ज्यादा Sub Branch हैं, जिनमें Zeeodha, Angel Broking, Sharekhan broking, Oswal broking, up stock जैसी संस्था शामिल है| यहां पर हम आपको “Zerodha में Demat” अकाउंट कैसे खोलते हैं, इसके बारे में बता रहे हैं|

1: Zerodha में अपना Demat account online खोलने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है|

2: ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको open account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|

3: इसके बाद आपको कुछ पर्सनल जानकारी जैसे कि अपना पूरा नाम, अपना मोबाइल नंबर, अपनी ईमेल आईडी, अपना पूरा एड्रेस भरने के बाद call me वाली बटन पर क्लिक करना है

4: इतना करने के बाद आपको zerodha agent की तरफ से एक फोन कॉल आएगा और वह आपसे अपने सभी document को लेकर उनसे मिलने के लिए एक तय समय पर आने के लिए कहेगा| जिसके बाद आपको डॉक्यूमेंट लेकर उनके पास जाना है और एक तय Fees को जमा कर देना है| इतना करने के बाद 3 से 4 दिन के अंदर आपका डिमैट अकाउंट खुल जाएगा|

इसके अलावा वर्तमान के समय ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खोलने के लिए तरह-तरह की एप्लीकेशन भी मौजूद है, जिसका इस्तेमाल करके आप 2 से 5 मिनट के अंदर ही ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं| आपको यह सभी एप्लीकेशन Google Play Store पर आसानी से मिल जाएंगी|

डीमैट अकाउंट के फायदे कौन से हैं?

– डिमैट अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलने के लिए ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है|

– डिमैट अकाउंट में बहुत कम टाइम में Share, Security, Bond, ETF को De-materialized फॉर्म में बना कर रखना काफी आसान होता है|

– डिमैट अकाउंट में Share,Security,Bond को बड़ी ही सरलता से ट्रांसफर कर सकते हैं|

– डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल करके आप एक Share को भी खरीद सकते हैं और बाद में उसे बेच भी सकते हैं|

– वर्तमान समय में डीमैट अकाउंट में खाता धारक की मौत हो जाने के बाद इसमें Account Transfer की सुविधा भी दी जा रही है|

– इसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं होती है ना ही आपके शेयर चोरी होते हैं, क्योंकि डीमेट अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित होता है और इसका Access आपके पास ही होता है|

डीमैट अकाउंट ओपन करने से संबंधित FAQ

डीमेट का पूरा नाम क्या है

Demat का पूरा नाम है De-materialized Account

डीमेट अकाउंट कौन खोलता है

डीमेट अकाउंट निम्न संस्थाएं और इनकी उप संस्थाएं खोलती हैं| National Security Deposit Limited
Central Depository Services Limited

डीमैट अकाउंट कितने रुपए से खोल सकते हैं

आप शुरुआत में ₹500 से लेकर ₹1000 तक में भी डीमैट खता खोल सकते हैं|

डीमैट अकाउंट खोलने के चार्ज क्या है

डिमैट अकाउंट खोलने पर आपसे सेफ्टी चार्ज, अकाउंट ओपनिंग फीस, वार्षिक मेंटेनेंस चार्ज,ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म चार्ज और ट्रांजैक्शन चार्ज लिया जाता है|

– क्या जीरो शेयर के साथ डीमैट खाता खोला जा सकता है

जी हां बिलकुल, जीरो शेयर के साथ डीमैट खाता खोल सकते हैं|

क्या डीमैट में मिनिमम बैलेंस रखना आवश्यक होता है

बिल्कुल नहीं, डीमेट में मिनिमम बैलेंस रखना आवश्यक नहीं होता है|

डीमैट अकाउंट में शेयर कैसे रखते हैं

डिमैट अकाउंट में शेयर डिजिटली रखा जाता है

 

ये भी पढ़ेPPF Account Open कैसे करें?

Conclusion

इस प्रकार आपने हमारे आज के इस आर्टिकल में जाना कि  Demat Account Open Kaise Karen? डीमेट अकाउंट क्या होता है तथा डिमैट अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोला जाता है| अगर आपको ऑनलाइन डिमैट अकाउंट ओपनिंग से संबंधित कोई भी सवाल पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हैं| हम आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे|

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment