DL (Driving License) Renewal कैसे होता है

हेलो दोस्तों नमस्कार एक बार फिर से Techno Rashi में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे। आज की इस पोस्ट में “DL (Driving License) Renewal कैसे होता है” के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं। अगर आपके पास DL है और आपका Driving license expire हो गया है अगर आप फिर से Renew कराना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना। इसमें आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के संबंधित सभी जानकारी मिलेगा।

अपने ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कैसे रिनुअल करें सभी संबंधी सवालों का जवाब मिलेगा। आज के समय में नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान नहीं है ऐसे में आप अपने पुराने ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन रिनुअल करवा सकते हैं।

हमारे देश में ड्राइविंग लाइसेंस का Expire होने का समय निर्धारित व्यक्ति की आयु के अनुसार किया गया है जैसे अगर व्यक्ति की उम्र 30 वर्ष से कम होती है तो ड्राइविंग लाइसेंस 40 साल होने तक वैलिड होगी और यदि व्यक्ति की आयु 30 तथा 40 के बीच है तो इसकी वैलिडिटी 10 वर्ष का होता है।

इसके अलावा बहुत से कारण हो सकते हैं आपको Driving license बनवाने की या रिनुअल करवाने की जैसे आपका DL कहीं चोरी हो गया हो या खो गया हो तो आपको नया DL issue करवाना होगा। आइए जान लेते हैं DL (Driving License) Renewal कैसे होता है?

DL (Driving License) Renewal कैसे होता है

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस expire हो गया है तो आप online renewal करा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ शुल्क देने होंगे। फिर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन को भरकर सबमिट करना होगा फिर आपको आपका DL रिनुअल होकर आपको मिल जाएगा।

ऑनलाइन DL renew करने हेतु एप्लीकेशन Submit संबंधित कुछ जरूरी बातें

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिनुअल या किसी तरह का चेंज करने के लिए आपको ₹400 का शुल्क देना होगा
ड्राइवर लाइसेंस दोबारा रिनुअल करने के लिए आपको फोटो, सिग्नेचर तथा आधार कार्ड का जरूरत पड़ेगा।
आरटीओ ऑफिस (RTO Office) जाने के लिए आपको खुद से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
एप्लीकेशन को ऑनलाइन सबमिट करने के बावजूद भी आपको एक बार आरटीओ ऑफिस जाना होगा।

चलिए आपको कुछ आसान तरीके से स्टेप्स बताया है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन डीएल रिनुअल कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में जाकर भारत सरकार के द्वारा बनाया गया ऑफिसियल परिवहन वेबसाइट को ओपन करना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज ओपन होने के बाद आपके सामने Driving license latest service का एक विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा।DL (Driving License) Renewal कैसे होता है
  3. क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उनमें से DL service नाम वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।DL (Driving License) Renewal कैसे होता है
  4. डीएल सर्विस वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने किन-किन तरह के कामों के लिए आप डीएल रिनुअल करा सकते हैं यह आपको दिखाई देगा। इसके बाद आपको कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  5. अब आपको अपना डिटेल डालना होगा जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, नंबर कैटेगरी तथा जन्मतिथि
  6. इसके बाद आपको अपना स्टेट, आरटीओ तथा पिन कोड दर्ज करके प्रोसेस वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  7. अब आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल संबंधित कुछ पर्सनल जानकारी देना होगा जैसे कि मोबाइल नंबर, पता तथा अन्य इंफॉर्मेशन इसके बाद आपको प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  8. इसके बाद आपके सामने पूरी डिटेल आ जाएगी जिसमें आपको बॉक्स दिखाएं देगा। आप ड्राइविंग लाइसेंस में क्या-क्या अपडेट करना चाहते हैं उन सभी का बॉक्स दिखाई देगा।
  9. इसके बाद आपको Renew DL वाले विकल्प को सेलेक्ट करके डिक्लेरेशन farm दिखाई देगा जिनमें आपको कैप्चर भरकर कंफर्म करना है तथा Submit कर देना है।

DL Renew के लिए भुगतान प्रक्रिया (Payment Process)

सभी जानकारी सबमिट करने के बाद आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट होगा तथा आपको एक फार्म A मिलेगा जिसे आप को खुद से भरना होगा। फार्म भरने के बाद अब आपको डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा जैसे कि आप नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करते हैं। उसी तरीके से आप नेक्स्ट प्रक्रिया में फीस पेमेंट कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिनुअल चार्ज ₹400 हैं जिसको आप यूपीआई (UPI), डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, गूगल पे के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

Book Appointment

आपको फार्म भरने तथा पेमेंट शुल्क जमा करने के बाद आपको अप्वाइंटमेंट डेट बुक करना होगा। अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अपने हिसाब से कोई भी तारीख सेलेक्ट करना होगा। उस डेट पर आपको आरटीओ ऑफिस अपना पुराना ड्राइविंग लाइसेंस लेकर जाना होगा। सभी चीजें वेरीफाई होने के बाद आपको पोस्ट के माध्यम से नया ड्राइविंग लाइसेंस आपके पता पर भेज दिया जाएगा।

क्या ड्राइवर लाइसेंस रिनुअल करते समय टेस्ट देना होगा

यदि आपने किसी कार या बाइक के लिए नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया था तथा अब एक्सपायर होने के बाद रिनुअल कराना चाहते हैं तो आपको उस बाइक तथा कार के लिए आपको टेस्ट देना होगा।

इंडिया में ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर कब होता है

दोस्तों अगर आप 30 वर्ष से कम उम्र के हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस 40 साल होने तक वैलिड रहेगा और यदि आप 30 तथा 50 के बीच हैं तो आप का ड्राइविंग लाइसेंस 10 साल के लिए वैलिड रहेगा। यदि आप 60 साल से ऊपर के हैं तो आप का ड्राइविंग लाइसेंस 5 साल तक valid रहेगा इसके बाद आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस का रिनुअल कराना होगा इसके लिए आपको कुछ शुल्क देने होंगे।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी यह लेख “DL (Driving License) Renewal कैसे होता है” जरूर पसंद आया होगा। आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल करने का तरीका पता चल गया होगा। इस तरीका के माध्यम से आप अपने डीएल में नाम, पता, फोटो तथा कोई भी अपडेट ऑनलाइन कर सकते हैं।

यदि आपको मेरी यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ whatsApp, Facebook, Twitter, Instagram पर अवश्य शेयर करें। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूले मैं आपके कमेंट का जवाब जरूर दूंगा धन्यवाद।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment