हेलो मेरे मित्रों नमस्कार उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे एक बार फिर से आपका Techno Rashi में स्वागत करता हूं। आज की इस पोस्ट में “Gmail Account Kaise Delete Kre Hindi” के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं। How to Delete Gmail ID Permanently. How to Delete Gmail Account Permanently Hindi.
दोस्तों यदि आपके पास एक से अधिक जीमेल अकाउंट है। आपको डर लग रहा है कि आपका जीमेल अकाउंट हैक हो सकता है। आप अपनी जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं। जीमेल अकाउंट डिलीट करने के बहुत कारण हो सकते हैं। हैकर आपके जीमेल अकाउंट को हैक करके गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए आज Gmail Account Kaise Delete Kre Hindi के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे।
Gmail Account Delete करने की वजह क्या-क्या हो सकती है
जीमेल अकाउंट डिलीट करने की बहुत सारे वजह हो सकते हैं जिसके कारण हमें अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करना पड़ता है। आइए जाने Gmail Account Delete करने की वजह क्या-क्या हो सकती है।
- अगर आपका जीमेल अकाउंट हैक होता है तो आपको अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करना पड़ सकता है।
- यदि आप एक से अधिक जीमेल अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो किसी एक को बंद करने के लिए
- अगर आप अपना जीमेल अकाउंट पासवर्ड भूल गए है।
- अगर आप अपना पुराना जीमेल अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे डिलीट करना।
- बहुत सारे दोस्तों के पास पुरानी जीमेल आईडी हो सकती है और उन्हें डिलीट करना चाहते हैं। Gmail Account Kaise Delete Kre Hindi तथा नया Gmail Account बनाना चाहते है।
ऐसे और भी कारण है जिसकी वजह से आपको अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करना पड़ सकता है। तो आज हम लोग Gmail Account Kaise Delete Kre Hindi के बारे में जानेंगे।
Gmail Account Delete करने पर यह-यह Service भी होगी Delete
अगर आप अपना Gmail Account Permanently Delete करना चाहते हैं। आपको डिलीट करने से पहले यह जानना जरूरी है Gmail Account Delete करने पर कौन-कौन सी सर्विस डिलीट होगी।
- YouTube – YouTube Channel तथा Channel पर जितने भी वीडियो अपलोड किए हैं सभी वीडियो डिलीट हो जाएंगे।
- Blogger – मित्रो यदि आप Blogger पर कोई जीमेल अकाउंट से Blog बनाया है तथा आर्टिकल लिखा है तो Blogger अकाउंट तथा आर्टिकल दोनों डिलीट हो जाएंगे।
- AdSense– यदि आप अपने Gmail Account से AdSense Account बनाए हैं, तो AdSense Account Delete हो जाएगा।
- Google Photo – आप की जितनी भी फोटो Google Photo में Save होगी सभी फोटो डिलीट हो जाएगी।
- Google Plus – Google Plus Page तथा उस पर शेयर की गई सभी लिंक डिलीट हो जाएगा।
- Google Drive – Google Drive में Save सभी Files डिलीट हो जाएगा।
- Classroom – Google Classroom में बना हुआ Account delete हो जाएगा।
Gmail Account क्या है
जीमेल एक गूगल का free product है। गूगल के सभी सर्विस का यूज करने के लिए आपके पास जीमेल अकाउंट होना अनिवार्य है। जीमेल अकाउंट गूगल के लिए एक यूजर आईडी या पहचान का काम करता है।
एक Gmail Account में आपको 30GB तक डाटा स्टोरेज फ्री में मिलता है। जिसमें आप अपना फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स store कर सकते है। जीमेल अकाउंट को secure बनाने के लिए एक जीमेल अकाउंट का use करना चाहिए।
फोन से Gmail Account Kaise Delete Kre Hindi
जीमेल अकाउंट डिलीट करना इतना आसान है जितना जीमेल अकाउंट बनाना है। आप चुटकियों में में अपने कंप्यूटर या मोबाइल से जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं चलिए सबसे पहले सीखते है, फोन से Gmail Account Kaise Delete Kre Hindi.
- सबसे पहले अपने फोन में जीमेल App को ओपन करें।
- इसके बाद App में जीमेल अकाउंट ओपन होने के बाद Profile Photo Icon पर Click करें।
- Manage Your Google Account विकल्प पर Click करें।
- इसके बाद Data & Personalisation पर Click करें।
- अब इस पेज को Scroll करके नीचे आने पर आपको Delete A Service Or Your Account एक विकल्प दिखाई देगा इस पर Click करें।
- इसके बाद आपको Delete Your Google Account में जाकर Delete Your Account पर click करें।
- इस इस पर Click करने के बाद खुद को वेरीफाई करने के लिए गूगल अकाउंट password डालकर Login करना होगा।
- पासवर्ड डालकर Next करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा। इस पेज को ऊपर Scroll करके नीचे आए तथा आपको Declaration के 2 बॉक्स को करके Delete Account पर Click कर देना। इस प्रकार आपका Gmail Account Permanently Delete हो जाएगा।
Computer से Gmail Account Kaise Delete Kre Hindi
अपने Computer या PC से जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करें, इसका पूरा तरीका फोन से डिलीट करने जैसा है। जैसा कि मैंने ऊपर आपको फोन से जीमेल अकाउंट डिलीट करना बताया है। चलिए कंप्यूटर से Gmail Account Kaise Delete Kre Hindi.
- सबसे पहले आप अपने Computer या PC के ब्राउजर में जीमेल अकाउंट Sign in करके ओपन करें।
- जीमेल अकाउंट ओपन होने के बाद Profile Icon पर Click करें।
- इस पर Click करने के बाद Manage Your Google Account वाले विकल्प पर Click करें।
- इस विकल्प पर Click करने के बाद Data & Personalisation वाले विकल्प पर Click करें।
- इस विकल्प पर Click करने के बाद Page को ऊपर Scroll करके नीचे की तरफ आने के बाद आपको Delete A Service Or Your Account एक विकल्प दिखाई देगा इस पर Click कर दें।
- Delete Your Google Account में जाकर
- Delete Your Account वाले विकल्प पर Click करें।
- Click करने के बाद अपना जीमेल अकाउंट Password डालकर Next वाले बटन पर क्लिक करें।
- Next वाले बटन पर Click करने के बाद पेज को ऊपर Scroll करके नीचे की तरफ आए तथा Agree के 2 Box दिखाई देगा दोनों Box को टिक करके Delete Account पर Click करें।
- इस प्रकार आपका Gmail Account Permanently Delete हो जाएगा।
Conclusion
दो तो उम्मीद करता हूं आप लोगों को Gmail Account Kaise Delete Kre Hindi
के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा।
अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करना ना भूले, हम आपकी सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Techno Rashi की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी आने वाली नई नई पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।
- ये भी पढ़े
- PayTM से पैसे कैसे कमाए
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
- Facebook से पैसे कैसे कमाए
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Bitcoin क्या है, Bitcoin से पैसे कैसे कमाए
Live ipl cricket
Wow beautiful