आज की इस पोस्ट में हम आपको Google Assistant Kya Hai? और Google Assistant ka Use kaise karte Hai?, इसके बारे में information प्रदान करने वाले हैं, तो अगर आप इसके बारे में जानने में Interested हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, क्योंकि इसमें आपको Google Assistant Full Details हिंदी में मिलने वाली है|
आप यह बात तो भली भांति जानते हैं कि, गूगल एक Search Engine है और गूगल पर हमें ऐसी अनेक जानकारी प्राप्त होती है, जो हमें कहीं भी अन्य जगह पर प्राप्त नहीं हो सकती|
इसीलिए जब भी किसी व्यक्ति को किसी भी चीज के बारे में जानना होता है तो वह गूगल का सहारा लेता है और इसके लिए वह Google के सर्च सिस्टम का इस्तेमाल करता है, परंतु क्या आप यह बात जानते हैं कि, यह काम आप बिना टाइप किए हुए Google Assistant की सहायता से भी कर सकते हैं|
वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी बहुत ही आगे बढ़ चुकी है| ऐसे में हम भी घर बैठे ही ऐसे कई काम कर सकते हैं,जिन्हें करने के लिए पहले हमें बाहर जाना पड़ता था| हम अपने स्मार्टफोन की सहायता से किसी भी चीज के बारे में घर बैठे बैठे ही Voice Command के जरिए जान सकते हैं|
पहले यह Voice Based Artificial Intelligence की टेक्नोलॉजी सिर्फ अंग्रेजी फिल्मों में ही देखने को मिलती थी, परंतु अब हम इसका इस्तेमाल अपने घर पर भी कर सकते हैं, जैसे उदाहरण के तौर पर Siri, Alexa और Google Assistant. चलिए जानते है कि, Google Assistant Kya Hai? व्हाट इज गूगल असिस्टेंट इन हिंदी.
Google Assistant Kya Hai? – What is Google Assistant Hindi
आपको बता दें कि, गूगल असिस्टेंट को Virtual Assistant भी कहा जाता है और यह गूगल का ही एक Assistant program है| इस प्रोग्राम का इस्तेमाल करके आप किसी भी Android स्मार्टफोन या फिर दूसरे स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल में कर सकते हैं|
इसके लिए हमें गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए voice Command देना होता है और फिर डिवाइस वॉइस कमांड के अनुसार अपना काम करता है|
साल 2016 में गूगल ने सबसे पहले अपने इस Program की शुरुआत की थी और वर्तमान में भी यह प्रोग्राम सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन और स्मार्ट डिवाइस में बिल्कुल फ्री में अवेलेबल है|
गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके आप अलग-अलग प्रकार के काम कर सकते हैं|जैसे कि आप WhatsApp पर मैसेज को टाइप कर सकते हैं, किसी को कॉल कर सकते हैं, किसी भी प्रकार का रिमाइंडर लगवा सकते हैं या फिर किसी भी चीज की इनफार्मेशन के बारे में ओके गूगल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
इसके साथ ही आप अपने सवालों का जवाब भी पा सकते हैं, किसी भी festival के बारे में पता कर सकते हैं तथा अन्य ऐसी कई चीजें हैं,जिनके बारे में आप गूगल असिस्टेंट से Voice Command के जरिए जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं|
स्मार्टफोन में Google Assistant कैसे Activate करें?
कई लोगों के फोन में गूगल असिस्टेंट पहले से ही होता है, परंतु उन्हें यही नहीं पता होता है कि, Google Assistant ko Activate Kaise kare?
या फिर Google Assistant ko use kaise kare,चलिए इसके बारे में भी हम आपको STEP BY STEP बताते हैं| इस तरीके का इस्तेमाल करके आप यह जान जाएंगे कि, स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को कैसे चालू किया जाता है|
1: स्मार्ट फोन में गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको Google Search App को open करना है|
2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको More वाले विकल्प पर क्लिक करना है|
3: इसके बाद आपको Setting वाले ऑप्शन पर जाना है और Google Assistant वाले विकल्प पर आपको क्लिक करना है|इसके बाद आपको असिस्टेंट के टैप पर जाना है|
4: इसके बाद आपको अपने फोन के निचले हिस्से में जाना है और वहां पर दिखाई दे रहे phone नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना है
5: यहां पर आपको गूगल असिस्टेंट को Activate कर देना है और साथ में ही आपको Hey google भी Activate कर देना है|
इतना करते ही आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा और फिर आप इसका इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार के डिजिटल काम को कर सकते हैं| जब आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट होगा, तब आप चाहे तो ok google या hey google बोलकर यह चेक कर सकते हैं कि आपका फोन Assistant mode में एक्टिवेट है या नहीं और अगर वह Assistant Mode में एक्टिवेट है, तो आप अपना आगे का काम कर सकते हैं|
गूगल असिस्टेंट कैसे यूज़ करें? – How to Use Google Assistant?
गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, परंतु अगर आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट नहीं है,तो आप ऊपर बताए गए तरीके से उसे एक्टिवेट कर सकते हैं| इसके अलावा आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से Google Assistant App को Download भी कर सकते हैं| गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके आप Online कुछ भी कर सकते हैं या पूछ सकते हैं|
गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप Google Assistant Open करें और नीचे दिखाई दे रहे Mike वाले ऑप्शन पर क्लिक करें| ऐसा करने पर वह एक Tune के साथ स्टार्ट हो जाएगा| इसके बाद आपको जो भी पूछना है या फिर जो भी सर्च करना है, वह बोले|
ऐसा बोलने के बाद कुछ ही सेकेंड के अंदर आपके सामने आपके द्वारा पूछी गई चीज मौजूद होगी| गूगल असिस्टेंट सिर्फ 3 सेकेंड के अंदर ही आपके सामने आपके द्वारा पूछी गई इंफॉर्मेशन और उससे संबंधित लाखों रिजल्ट हाजिर कर देगा| इस प्रकार इसे इस्तेमाल किया जाता है|
Google Assistant से क्या कर सकते हैं?
गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके आप गूगल से किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं| जैसे अगर आपको गूगल से यह पूछना है कि दुनिया का राष्ट्रपति कौन है, तो सिंपली आपको Mike वाली बटन पर क्लिक करके अपना क्वेश्चन पूछना है| उसके बाद गूगल Automatic ही 2 से 3 सेकेंड के अंदर आपको आपके सवाल से संबंधित जवाब दिखा देगा| इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके निम्न काम कर सकते हैं|
– गूगल पर सर्च करें
आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके गूगल पर से किसी भी प्रकार की जानकारी को Search कर सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
– रिमाइंडर सेट करें
अगर आपको किसी जरूरी काम को करने के लिए किसी निश्चित तारीख का इंतजार है, तो आप उस तारीख का Reminder गूगल असिस्टेंट पर सेट कर सकते हैं| जैसे आपको किसी मीटिंग में जाना है, कहीं ट्रेवल पर जाना है, कहीं पर डेटिंग पर जाना है तो आप उसका रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.
– अलार्म लगा सकते हैं
आपको जिस भी समय उठना है, आप उसका Alarm भी गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके सेट कर सकते हैं|
– मैसेज और फोन कॉल कर सकते हैं
आप वॉइस कमांड का इस्तेमाल करके किसी को भी Message या फिर voice Call कर सकते हैं| इसके लिए आपको सिर्फ उस आदमी का नाम बोलना है जिसे आप मैसेज या फिर फोन करना चाहते हैं, जैसे इस प्रकार- Mesaage Ramesh या Call Ramesh
– Google Assistant से फोन में किसी App को ओपन कर सकते हैं
अगर वीडियो देखने के लिए YouTube एप्लीकेशन खोलना चाहते हैं या फिर अन्य किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन को ओपन करना चाहते हैं, तो आप Ok Google करके सिर्फ उस App का नाम बोले| ऐसा करने पर वह एप्लीकेशन अपने आप ओपन हो जाएगी|
– नजदीकी चीजों को ढूंढे।
गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके आप अपने घर के आस-पास स्थित नजदीकी जगह जैसे कि अस्पताल,ढाबा, मेडिकल स्टोर, रेस्टोरेंट, होटल या फिर अन्य किसी भी जरूरी जगह का पता लगा सकते हैं|
इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके नोटिफिकेशन पढवा सकते हैं, अपनी पसंद का गाना सुन सकते हैं तथा अन्य अन्य चीजें भी कर सकते हैं|
Conclusion:
इस प्रकार आपने आज के इस आर्टिकल में जाना कि Google Assistant Kya Hai? और गूगल असिस्टेंट कैसे इस्तेमाल करते है? अगर आपको गूगल असिस्टेंट आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं|हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे|