How to increase RAM in Android 2021 Hindi – रैम कैसे बढ़ाएं?

आखिर यह रैम है क्या बला और लोग हर एंड्रॉयड डिवाइस में सबसे पहले रैम ही क्यों चेक करते हैं। सामान्य भाषा में कहा जाए तो रैम एंड्राइड डिवाइस की जान होती है। जिस एंड्राइड डिवाइस में जितना ज्यादा जीबी का रैम होता है, वह एंड्राइड डिवाइस उतना ही अच्छे से वर्क करता है। आज इस पोस्ट में जानेंगे कि “रैम कैसे बढ़ाएं?” “How to increase RAM in Android 2021 Hindi”.

 

कई बार ऐसा होता है कि रैम में कुछ गड़बड़ी या फिर अधिक लोड के कारण हमारा एंड्राइड डिवाइस धीरे चलने लगता है,ऐसे में एंड्राइड डिवाइस को ऑपरेट करने में हमें कई परेशानी होती है, खैर अगर आप भी अपने एंड्राइड डिवाइस की कम रैम से परेशान हैं और आप यह ढूंढ रहे हैं कि, एंड्राइड डिवाइस की रैम को कैसे बढ़ाएं, तो इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि एंड्राइड डिवाइस की रैम को इनक्रीस कैसे करें। How to increase RAM in Android. 

 

RAM क्या होती है ?

 

आसान शब्दों में कहा जाए तो RAM किसी भी एंड्राइड डिवाइस में मौजूद एक ऐसी चीज होती है,जिसके ऊपर ही यह निर्धारित होता है कि आपके Android एंड्राइड की स्पीड कितनी है।

 

RAM जितनी ज्यादा होती है,वह उतने ही अच्छे से वर्क करता है। एंड्राइड डिवाइस की रैम ज्यादा होने का फायदा यह है कि आपको मल्टीटास्किंग करने में आसानी होती है।

 

आप एक ही टाइम पर अपने फोन में विभिन्न फोल्डर और फाइल ऑपरेट कर सकते हैं। ज्यादा रैम होने से आपका एंड्राइड डिवाइस हैंग नहीं होता है और आपका एंड्राइड डिवाइस बिल्कुल Smoothly चलता है। How to increase RAM in Android 2021 Hindi. चलिए जान लेते है।

 

एंड्राइड की रैम कैसे बढ़ाए?

 

एंड्रॉयड डिवाइस की RAM बढ़ाने के कई उपाय हैं,जिन्हें एक-एक करके हम आपको नीचे बता रहे हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से अपने एंड्रॉयड डिवाइस की रैम को इनक्रीस कर सकते हैं और अपने एंड्रॉयड डिवाइस का आनंद ले सकते हैं।

 

#1  फाइल मूव करें

 

एंड्रॉयड डिवाइस की RAM को increase करने के लिए आपके स्मार्टफोन में मौजूद जो भी डाटा इंटरनल स्टोरेज में सेव है, उसे एक्सटर्नल स्टोरेज यानी की मेमोरी कार्ड में Move कर देना है।

 

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के Apps वाले ऑप्शन में जाना है और वहां पर आपको जो भी एप्स इंटरनल स्टोरेज में दिखाई देती हैं,आपको उन्हें एक्सटर्नल स्टोरेज यानी की Memory Card में Move कर देना है।

 

हालांकि हम आपको बता दें कि यह सुविधा आपको एंड्राइड के कुछ वर्जन जैसे कि Kitkat और लॉलीपॉप या फिर इससे ऊपर वाले वर्जन में ही दिखाई देंगी।

 

मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाएं?

 

इस तरीके में आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को रूट करना होगा। अगर आप यह नहीं जानते हैं कि मोबाइल रुट क्या होता है, तो हम आपको बता दें कि इसमें एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़ेफोन Root कैसे करें?

इस प्रोसेस में आप अपने स्मार्टफोन का बिल्कुल नए तरीके से इस्तेमाल कर पाते हैं और अपने स्मार्टफोन में पहले से ही इंस्टॉल एप्लीकेशन को हटा सकते हैं, साथ ही आप मोबाइल रूट होने के बाद अपने स्मार्टफोन की आईडी को भी चेंज कर सकते हैं।

 

Rooter मोबाइल की रैम कैसे बढ़ाए?

 

रूटेड मोबाइल की रैम को बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

 

1: रूटेड मोबाइल की रैम को बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको Rooted Android Smartphone में ROEHSOFT RAM Expander (SWAP) Apk डाउनलोड करना है और इंस्टॉल कर लेना है। एपप लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं।

 

– Rooted Android Smartphone में ROEHSOFT RAM Expander (SWAP) Apk डाउनलोड लिंक: play store में सर्च करें SWAP.

 

2: ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर देना है और उसके बाद मेमोरी कार्ड को डालने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन को फिर से पावर ऑन कर लेना है।

 

3: स्मार्टफोन पावर ऑन होने के बाद आपको ROEHSOFT RAM Expander (SWAP) Apk को ओपन करना है।

 

4: इसके बाद आपको Swpfile बढ़ाना है। जितना अधिक आप Drag करेंगे, उतना ही ज्यादा आपके स्मार्ट फोन की रैम इनक्रीस होगी।

 

5: इतना करने के बाद आपको Swappiness को 100 पर रहने देना है।

 

6: इतना करने पर आपका काम हो चुका है। इसके बाद आपको Swap Active बटन पर क्लिक करना है।

 

7: इसके बाद आपको कुछ देर तक इंतजार करना है। जैसे ही प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी,आपके स्मार्ट फोन की रैम इंक्रीज हो जाएगी।

 

नोट: ऐसा हो सकता है कि इस प्रोसेस को पूरी करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन की RAM को सेटिंग वाले ऑप्शन में जाकर चेक करें, पर हम आपको बता दें कि, आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर रेम चैक नहीं करना है, क्योंकि यह एप्लीकेशन सिर्फ फोन की वर्चुअल RAM को ही बढ़ाती है, जो कि आपके स्मार्ट फोन की सेटिंग में आपको नहीं दिखाई देगी,परंतु आपके फोन की स्पीड तेज हो जाएगी।

इसके अलावा हम आपको एक बात और बता दे कि हमने आपको ऊपर जिस एप्लीकेशन की सहायता से एंड्रॉयड डिवाइस के RAM को इनक्रीस करने का तरीका बताया है वह एक Paid एप्लीकेशन है यानी कि उसे इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 

 

एंड्रॉयड डिवाइस की RAM को बूस्ट कैसे करें?

 

अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस के RAM को increase करने का कोई Free तरीका ढूंढ रहे हैं, तो नीचे हम आपको उसके बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।

 

  • Clean Master

 

कई एंड्रॉयड डिवाइस में यह एप्लीकेशन पहले से ही इनबिल्ट होकर आती है। यह बहुत ही बढ़िया RAM बूस्टर एप्लीकेशन है। इसमें आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं जैसे कि जंक फाइल को क्लीन करना, cache को क्लीन करना, बैटरी सेवर इत्यादि। इसमें आपको एंटीवायरस भी मिल जाता है जो आपके फोन को वायरस से बचाने का काम करता है।

 

  • DU Speed Booster 

 

यह एप्लीकेशन भी अक्सर कई स्मार्टफोन में पहले से ही आती है। इसमें भी आप एंटीवायरस, वन क्लिक एक्सीलेटर, प्राइवेसी एडवाइजर, इंटरनेट स्पीड मीटर, कैची क्लीनिंग, रैम बूस्टर जैसे फीचर प्राप्त कर सकते हैं।अपने एंड्रॉयड डिवाइस की रैम को इनक्रीस करने के लिए आप एक बार इसे भी ट्राई कर सकते हैं।

 

  • AVG Antivirus 2021

 

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद यह एप्लीकेशन आपके एंड्रॉयड डिवाइस को पूरी सिक्योरिटी प्रदान करती है।इसमें आपको जो फीचर प्राप्त होते हैं वह काफी शानदार है और इसी लिए गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

 

इसमें आपको पासवर्ड लिंक अलर्ट, खोए हुए फोन का पता लगाना,सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एप्लीकेशन की जानकारी,प्राइवेसी प्रोटेक्टिंग, पर्सनल फोटो को इंक्रिप्ट करना,वेस्टेड मेमोरी को रिक्लेम करना है जैसी अच्छी सुविधाएं प्राप्त होती हैं,साथ ही आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने एंड्रॉयड डिवाइस को पूरी तरह से Boost कर सकते हैं,जिसके कारण आपके डिवाइस की परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो जाती है। 

 

इस एप्लीकेशन में स्कैनिंग की प्रक्रिया चालू करके आप अपने डिवाइस की सभी फाइल को स्कैन कर सकते हैं और यह पता कर सकते हैं कि उसमें कोई वायरस तो नहीं है। इसमें आपको वाईफाई स्कैनर और वेबसाइट Scanner की भी सर्विस मिलती है, जिसके द्वारा आप यह पता कर सकते हैं कि कोई वाईफाई अथवा वेबसाइट आपके फोन के लिए हानिकारक है या नहीं।

 

निष्कर्ष 

 

दोस्तो उम्मीद है आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी “How to increase RAM in Android 2021 Hindi” आपको पसंद आई होगी। इस पोस्ट को लाइक तथा शेयर करना न भूले धन्यवाद।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment