हम सभी को iphone और iphone के जुड़ी बाते पसंद होती है, मगर जरूरत से ज्यादा महंगा होने की वजह से हम उसे खरीद नही पाते हैं। iphone की तुलना हम किसी और मोबाइल फोन से कर ही नहीं सकते है। उसके महंगे होने के कारण भी है, ऐसा नहीं है कि iphone को बिना किसी वजह के ही महंगा कर के रखा है। आज हम इस पोस्ट में सीखेंगे How to install iphone 13 pro max in any android phone.
iphone के महंगे होने के कुछ कारणों में उसकी सिक्योरिटी, समय समय पर लगातार अपडेट मिलते रहना जिससे मोबाइल में कोई दिक्कत ना आए, कैमरा की क्वालिटी आदि बहुत से कारण है। आई फोन रखने का शौक हर लगभग किसी को होता ही है।
क्योंकि आज के जमाने एप्पल के उत्पादों को रखना अमीरी को दर्शाता है। लेकिन भारत में ज्यादातर लोग मध्यम वर्गीय परिवार से आते है, और iphone जैसे महंगे उत्पादों को नहीं खरीद पाते है। लेकिन हम भारतीय कभी किसी से पीछे नहीं रहे है।
हमने एंड्रॉयड, विंडोज़ फोन पर भी आई फोन के सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए कई सारे तरीके खोज निकाले है। जिनसे हम बिना आई फोन खरीदे आई फोन का मजा ले पाते है। तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे हम अपने एंड्रॉयड फोन में iphone 13 के सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर सकते है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े। How to install iphone 13 pro max in any android phone चलिए जानते है।
How to install iphone 13 pro max in any android phone
इस प्रोसेस की शुरुआत करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स अच्छे से फॉलो करना है।
सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन में वॉलपेपर सेट करना है।
- इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में कोई सा भी ब्राउजर खोल लेना है और सर्च बार में आईफोन 13 प्रो वालपेपर को सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद ब्राउजर में दी गई कई सारी फोटोस में से आपको अपने पसंद की कोई भी फोटो डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने के लिए फोटो पर कुछ सेकंड्स के लिए टैप करे और फिर डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा। आपको उस डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड कर लेना है।
- आप आपको उसी फोटो को गैलरी के जरिए अपने फोन के होम और लोक स्क्रीन वॉलपेपर सेट कर लेना है।
अगले स्टेप में आपको वॉल्यूम कंट्रोलर को आई फोन के हिसाब से सेट करना है।
- इसके लिए आपको अपने फोन में प्लेस्टोर खोलना है और उसमे वॉल्यूम स्टाइल सर्च करना है।
- सर्च रिजल्ट्स में आए वॉल्यूम स्टाइल कस्टमाइज योर वॉल्यूम पैनल स्लाइडर (Volume Style Customize your volume panel slider) को इंस्टाल कर लेना है। आपकी आसानी के लिए हम नीचे इस एप का एक डोरेक्ट इंस्टाल लिंक भी दे रहे है, जिसपर क्लिक करके आप आसानी उस ऐप पर पहुंच सकते है।
- डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करके राइट साइड में सबसे ऊपर स्टार्ट लिख कर आएगा, आपको वहां पर टैप कर देना है।
- स्टार्ट पर टैप करने के बाद ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा, आपको सेटिंग्स की एक्सेसिबिलिटी में जाकर सभी परमिशंस को अलाउ कर देना है।
- सभी परमिशन्स दे देने के बाद आपको वापस अपने वॉल्यूम कंट्रोल वाले एप्लीकेशन पर आ जाना है और थोड़ा नीचे आने पर आई.ओ.एस (IOS) लिखा हुआ दिखेगा, आपको उस पर टैप कर देना है।
- अब आपको एप्लीकेशन को बंद कर देना है। अब आपने सफलतापूर्वक iphone के वॉल्यूम कंट्रोलर को अपने एंड्रॉयड में इंस्टॉल कर दिया है।
कंट्रोल सेंटर
ऊपर बताए गए दोनो स्टेप्स को करने के बाद अब बारी है आई फोन के कंट्रोल सेंटर को इंस्टॉल करने की।
- कंट्रोल सेंटर इंस्टाल करने के लिए आपको अपने फोन में प्ले स्टोर खोलना है।
- इसके बाद आपको सर्च बार में iCenter iOS15 – Control Center टाइप करके, इस एप को इंस्टॉल कर लेना है। आपकी आसानी के लिए हम इस एप का डॉरेक्ट लिंक नीचे दे रहे है, जिससे आप आसानी से इस एप को इंस्टॉल कर पाए।
- एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद ओपन करे और नोटिफिकेशन एक्सेस करके एक पॉप अप आएगा। आपको उस पर टैप कर देना है। इसके बाद आई कंट्रोल एंड नोटिफाई (Icontrol and Notify) पर टैप कर देना है। ऐसे ही जितनी भी परमिशन मांगी जाए आपको सबको दे देना है।
- सभी परमिशन दे देने के बाद उस एप्लीकेशन को बंद कर दे और अब आपने सक्सेसफुली आई फोन 13 का नोटिफिकेशन सेंटर भी अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर लिया है।
कॉलर इंटरफेस
अब आपको आईफोन 13 का कॉलर इंटरफेस इंस्टॉल करना है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- आई फोन का कॉलर इंटरफेस इंस्टॉल करने के लिए आपको अपने फोन के प्लेस्टोर में जा कर ट्रू–फोन ( True Phone) सर्च कर लेना है या नीचे दिए हुए लिंक से सीधा डाउनलोड कर के इंस्टाल कर लेना है।
- इंस्टाल कर के ओपन करने पर ये आपसे ट्रू–फोन को अपना डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप यूज करना चाहते हो पूछेगा वहां आपको ट्रू–फोन पर ही छू देना है।
- यह करने के बाद आपसे परमिशंस मांगे गा तब आपको सभी परमिशन्स दे देनी है।
- अब आपको ट्रू कॉलर में नीचे सबसे राइट साइड में 3 डॉट्स दिखेगी। उन 3 डॉट्स पर टैप आपको टैप करना है।
- इसके बाद आपको सबसे ऊपर Appearence लिख कर आएगा उस पर टैप कर देना है।
- फिर थोड़ा सा नीचे आने पर इनकमिंग कॉल लिख कर आएगा उस पर टैप देना है।
- फिर आंसर स्टाइल लिख कर आएगा, उसमे आईफोन पर छू देना है।
लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन
अब आपको iphone की सबसे मजेदार चीज अपने एंड्रॉयड फोन में लगानी है। जिसमे की अगर आपका फोन लॉक है और उसे कोई और अपने हाथो में लेता है, तो उसे मोबाइल पर आ रही कोई नोटिफिकेशन नही दिखाई देगी। लेकिन यदि आप यानी फोन का मालिक फोन को हाथ में लेता है, तो आपको वह नोटिफिकेशन दिखने लगेगा।
- ऐसा करने के लिए बस आपको अपने फोन की सेटिंग्स में आ जाना है। फेस लॉक वाले ऑप्शन पर टैप करना है और उसमे फेस लॉक को ऐड कर देना है।
- फिर आपको स्वाइप–उप टू अनलॉक (Swipe-Up to Unlock) वाली सेटिंग पर टैप कर देना है। यदि वह पहले से ऑटो लॉक पर नहीं है।
- इतना करने के बाद आपको वहां से वापस आ कर फोन की सेटिंग में ही नोटिफिकेशन एंड स्टेटस बार (Notification and Status bar) में आ जाना है।
- फिर मैनेज नोटिफिकेशन (Manage Notification) पर टैप करना है।
- अब लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन (Lock Screen Notification) पर टैप करना है और डिस्प्ले टाइटल ओनली (Display Style Only) पर टैप कर देना है।
इन सभी स्टेप्स को सही से करने पर आपने सफलतापूर्वक अपने फोन में आई फोन 13 का नोटिफिकेशन सेंटर, वॉल्यूम कंट्रोलर, वालपेपर, कॉलर इंटरफेस, लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन सेट कर के अपने फोन में पूरी तरह से आईफोन 13 इंस्टाल कर दिया है। अब आपका एंड्रॉयड फोन अंदर से आई फोन 13 बन चुका है।
निष्कर्ष
दोस्तो उम्मीद करता हूँ आप लोग को पता चल गया होगा कि How to install iphone 13 pro max in any android phone. इस प्रकार आप अपने android फ़ोन को iphone बना सकते है। दोस्तो आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो इसको शेयर करें।