ICU Full Name in Hindi – आईसीयू क्या है

हेलो दोस्तों नमस्कार! आशा करते हैं आप सभी अच्छे होंगे। एक बार फिर से आपका Techno Rashi में बहुत बहुत स्वागत करता हूं। आज की इस पोस्ट में “ICU Full Name in Hindi – आईसीयू क्या है” के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं। आपने कभी ना कभी आईसीयू का नाम सुना होगा और आपको यह भी पता होगा आईसीयू हॉस्पिटल से संबंधित बात है। लेकिन क्या आपको पता है आईसीयू का पूरा नाम क्या है? आईसीयू में कब भर्ती किया जाता है? सब कुछ में इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ।

दोस्तों जब कोई जानलेवा बीमारी या चोट की वजह से हालत नाजुक हो जाती है तो उसे आईसीयू में भर्ती किया जाता है। जब आप यह सुनते हो कि आपके परिवार जन में से कोई आईसीयू में भर्ती है तो आपको अंदर से घबराहट होने लगता है। आप अनुमान लगा लेते हो कि उसकी हालत गंभीर है। तो आखिर आईसीयू क्या है? आईसीयू कैसे काम करता है? ICU में भर्ती करने का कारण क्या है? Reasons for ICU admission. ICU Full Form. ICU Equipments. ICU Bed. क्या है सब कुछ इस पोस्ट में जानने वाले है।

ICU Full Name in Hindi – आईसीयू क्या है मतलब जाने

आईसीयू का फुल फॉर्म हिंदी में “गहन चिकित्सा विभाग” होता है तथा आईसीयू का अंग्रेजी में पूरा नाम “Intensive Care Unit” होता है। सभी हॉस्पिटल में आईसीयू का एक अलग वार्ड रूम होता है। आईसीयू में भर्ती मरीजों की निगरानी तथा इलाज हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा की जाती है। आईसीयू रूम (ICU Room) को इमरजेंसी रूम भी कहा जाता है।

किसी भयानक बीमारी या चोट लगने के कारण मरीज की हालत गंभीर हो जाने के कारण उन्हें विशेष उपचार की जरूरत होती है। जिसके लिए उन्हें एक विशेष रूम में इलाज के लिए रखा जाता है। जिसे ICU Room कहते है। इस रूम में मरीज के इलाज के लिए विशेष उपकरण होते है जिसे आईसीयू उपकरण (ICU Equipment) कहते है। आईसीयू में प्रत्येक मरीज पर नर्सो की संख्या ज्यादा होती है ताकि मरीज की देखभाल अच्छे से हो सके।

ICU Full Name in Hindi - आईसीयू क्या है
What is ICU in Hindi

ये भी पढ़े

किसी मरीज को कितने समय के लिए ‘गहन चिकित्सा विभाग‘ में रहना होगा यह उसके बीमारी या चोट की गंभीरता पर निर्भर करेगा। आईसीयू में भर्ती होने पर खर्चा ज्यादा लगता है क्योंकि यह खर्चा ICU Room, ICU Equipments, ICU Doctor, ICU Bed, ICU Nurse, Type of ICU के कारण बढ़ जाता है। गहन चिकित्सा विभाग में अधिकांश भर्ती मरीज जल्दी ठीक हो जाते है। कभी कभी हफ़्तों महीनों भी रहना पड़ जाता है तथा दुर्भाग्यवश कुछ लोगो की मौत भी हो जाती है।

आईसीयू में भर्ती कब किया जाता है – Reasons for ICU Admission

जब किसी को छोटी बीमारी या चोट लगता है तो उसे सीधे ‘Intensive Care Unit’ में भर्ती नहीं किया जाता है। पहले नॉर्मल इलाज चलता है, जब नार्मल उपचार से हालात नही सुधरती है बल्कि हालत गंभीर हो जाती है तब उसे आईसीयू में भर्ती किया जाता है।  जिसके लिए उसे ICU Room में shift किया जाता है। जब किसी को गंभीर चोट या बीमारी होता है तो उसे सीधे आईसीयू में भर्ती किया जाता है। समय से पहले छोटे बच्चे का जन्म होने पर या बीमार बच्चे का जन्म होने पर उसे सीधे गहन चिकित्सा विभाग में भर्ती किया जाता है। कुछ ऐसे चोट तथा बीमारी के कारण ‘गहन चिकित्सा विभाग’ में भर्ती किया जाता है जिसे हमने नीचे बताए है।

  • अगर किसी का भयानक दुर्घटना हुआ हो ज्यादा खून बह रहा हो उसे सीधे Intensive Care Unit में भर्ती किया जाता है।
  • जब किसी को दिल का दौरा पड़ जाए तो उसे सीधे गहन चिकिस्ता विभाग में भर्ती किया जाता है।
    कोमा में चले जाने पर मरीज को गहन चिकित्सा विभाग में डाला जाता है।
  • अगर किसी का किडनी अचानक खराब हो जाए तो उसे डायलिसिस के लिए गहन चिकित्सा विभाग में रखा जाता है।
  • किसी बड़ी सर्जरी होने पर मरीज को Intensive Care Unit में भर्ती किया जाता है।

गहन चिकित्सा विभाग ( Intensive Care Unit) में क्या होता है

जब किसी गंभीर बीमार या चोट लगे मरीज को गहन चिकित्सा विभाग में दाखिल किया जाता है तो कुछ समय के लिए उस मरीज के स्थिति का आकलन तथा निगरानी किया जाता है। इन सभी प्रोसेस में लगभग 1 घंटे का समय लग जाता है। Intensive Care Unit में मरीज के शरीर को आईसीयू उपकरणों (ICU Equipments) से जोड़ा जाता है। मरीज के निगरानी तथा इलाज विशेष डॉक्टर तथा नर्सो के द्वारा किया जाता है।

गहन चिकित्सा विभाग उपकरण – ICU EQUIPMENTS

‘गहन चिकित्सा विभाग’ में भर्ती मरीज के इलाज के लिए इसे उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप कभी आईसीयू रूम में गए होंगे तो वहां पर बहुत सारे Pipe, Wire Machine, Computer screen, AC इत्यादि आपने देखा होगा। अगर किसी को दिल का दौरा पड़ जाने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया जाता है तो उसका हार्टबीट देखने के लिए Heart Monitor Machine लगा होता है। अगर किसी को सांस संबंधित समस्या आ जाती है तो उसे कृत्रिम वेंटिलेटर मशीन पर रखा जाता है। इस प्रकार गहन चिकित्सा विभाग में मरीज के इलाज के लिए बहुत सारे विशेष उपकरण का इस्तेमाल किए जाते है।

दोस्तों आशा करता हूं आपको मेरी आर्टिकल “ICU Full Name in Hindi – आईसीयू क्या है” जरूर पंसद आया होगा। What is ICU in Hindi. के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा।

अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करना ना भूले, हम आपकी सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी आने वाली नई नई पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment