शौचालय योजना की 2020 21 की नई सूची में अपना नाम कैसे देखें। आप किसी भी ग्राम पंचायत का शौचालय योजना के लिस्ट में नाम देख सकते हैं। अपने गांव वालों का शौचालय योजना की लिस्ट में देख सकते हैं। शौचालय योजना की नई सूची में आपका नाम होता है तो आपको पूरे ₹12000 सरकार की तरफ से शौचालय बनाने के लिये मिलेगा।
आपके गांव में कितने लोगों के पास शौचालय है तथा कितने लोगों के पास शौचालय नहीं है आप शौचालय योजना की नई सूची के द्वारा पता लगा सकते हैं। दोस्तों भारत सरकार स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के तहत सभी ग्राम पंचायत में शौचालय बनवा रही है। जिससे हमारा पूरा देश स्वच्छ बना रहे। दोस्तों आपको पता होगा जिस घर में शौचालय नहीं होता है उस घर में आजकल कोई पिता अपनी बेटी का शादी नहीं करता है क्योंकि शौचालय को इज्जत घर भी कहा जाता है। इसलिए सरकार का पूरा सहयोग SBM के तहत पूरे देश में शौचालय(toilet) बनवाना है। दोस्तो इस पोस्ट में हम जानेंगे शौचालय योजना की नई सूची में अपना नाम कैसे देखें। आपका नाम इस योजना के साथ आया है कि नहीं यदि आपका नाम इसमें होता है तो आपको पूरे ₹12000 शौचालय बनाने के लिये मिलेंगे। दोस्तो यदि आपके घर में शौचालय नहीं है तो आप शौचालय योजना के लिए पेयजल तथा स्वच्छ्ता मंत्रालय वेबसाइट पर जाकर आवेदन भी कर सकते हैं। शौचालय योजना की नई लिस्ट देखने के लिये कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार है।
स्टेप 1:-
सबसे पहले मोबाइल के गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करना है। आपको इस वेबसाइट sbm.gov.in/sbmreport/Home.aspx पर जाना है। इस प्रकार पेयजल तथा स्वच्छता मंत्रालय की किस वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
स्टेप 2:-
इस प्रकार एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप को Report सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको [A03] Swachh Bharat Mission Target vs Achievement On the Basis of Detail Eneterd ऑप्शन को ओपन करना है।
स्टेप 3:-
उसके बाद दोस्तों आपको अपना राज्य जिला तथा ब्लॉक सेलेक्ट करना है। उसके बाद View report ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4:-
जब आप View Report ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो उस ब्लाक के अंतर्गत जितने भी ग्राम पंचायत होंगे सभी के लिस्ट आ जाएंगे। उस सभी ग्राम पंचायत की रिपोर्ट आपके सामने रिपोर्ट पूरी तरह आ जायेगा।
स्टेप 5:-
इसके बाद आप जिस ग्राम पंचायत की शौचालय योजना की लिस्ट देखना चाहते हैं उसके सामने
total detail entered (with & without toilet) वाले कॉलम संख्या को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 6:-
उसके बाद एक नई लिस्ट ओपन होगी उस ग्राम पंचायत की जिसमें परिवार का नाम होगा। शौचालय योजना की amount रहेगा जहां सब देख सकते हैं 12000 होगा। दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी वर्ष का देख सकते हैं लिस्ट में नाम जैसे 2014 2015 2016 2017 2018 2019 2020, आप वर्ष अनुसार किसी भी वर्ष का शौचालय योजना की लिस्ट में नाम अपना देख सकते हैं।
ध्यान दे:-
दोस्तों बहुत लोग अपने मोबाइल में जब संख्या पर क्लिक करेंगे तो chrome browser में एक pop-up ओपन होगा। जिसे आपको allow करना होगा तभी यह लिस्ट ओपन होगी। pop-up allow करने के लिए आपको इस प्रोसेस को setting>site setting>pop-ups>allow फॉलो करना होगा।
इस महत्वपूर्ण पोस्ट को भी पढ़े👇
PAN card खुद से ऑनलाइन 2 मिनट में कैसे बनाये
आधार कार्ड को PAN कार्ड से कैसे लिंक करे
ऑनलाइन मोबाइल से तुरंत पैसे कैसे कमाये
शौचालय योजना सूची के लिए इस वीडियो को देखे👇
दोस्तो मैंने उत्तर प्रदेश राज्य की 2020 की शौचालय योजना की सूची में नाम देखना बताया है। यदि आप दूसरे राज्य के हैं तो आप अपना राज्य सेलेक्ट करके शौचालय योजना 2020 की नई लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं। शौचालय योजना की नई सूची में नाम देखने का सभी राज्यों का तरीका यही होगा जो मैंने आपको ऊपर बताया है। दोस्तों मैंने आज इस पोस्ट में आपको बताया कि शौचालय योजना की नई सूची 2020 में आप अपना नाम कैसे देख सकते हैं। दोस्तों यदि आपका शौचालय योजना की लिस्ट में नाम नहीं होता है और आपके पास शौचालय नहीं है तो आप शौचालय योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अपना आवेदन ग्राम प्रधान को सौंप सकते हो। इस प्रकार से आपका शौचालय योजना की अगली नई सूची में आपका नाम दर्ज हो जाएगा और आपको पूरे 12000 के आपके खाते में सरकार भेज दी देखिए।
दोस्ती यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें धन्यवाद।