दोस्तो कैसे है आप लोग उम्मीद है अच्छे होंगे आज जानेंगे कि “Telegram Web Kya Hai? Chrome पर इसका Use कैसे करे?” इसके बारे में पूरी जानकारी साझा करने वाला हूँ अतः आप पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहे।
यह एप्लीकेशन तब सबसे ज्यादा इंडियन मार्केट में चर्चा में आई थी, जब किसी ने यह अफवाह उड़ा दी थी कि, Whatsapp से हमारी प्राइवेसी को नुकसान होता है और WhatsApp एक विदेशी एप्लीकेशन है, जिसके बाद से हमारे इंडिया में बहुत से लोगों ने अपने स्मार्टफोन से Whatsapp Messaging App को Uninstall कर दिया और इसके बाद में बड़ी मात्रा में गूगल प्ले स्टोर से Telegram App की डाउनलोडिंग हुई| क्या टेलीग्राम भारतीय ऐप है? जानेंगे।
इसके पहले टेलीग्राम एप्लीकेशन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते थे, परंतु व्हाट्सएप के साथ हुए इस विवाद के कारण बहुत से लोग इसके बारे में जानने लगे और बहुत से लोग अब वर्तमान समय में टेलीग्राम एप्लीकेशन का इस्तेमाल भी करते हैं| मन मे सवाल उठता है कि आखिर “टेलीग्राम अप्प कहा का है?” आगे पोस्ट में बताया है।
टेलीग्राम एप्लीकेशन के कुछ Features बिल्कुल Whatsapp की तरह ही है| जैसे कि, आप इसके द्वारा मैसेजिंग कर सकते हैं,चैटिंग कर सकते हैं, वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं| फोटो, ऑडियो, कांटेक्ट भेज सकते हैं, परंतु इसके कुछ फीचर ऐसे हैं जो WhatsApp से भी कमाल के हैं|
जैसे आप इसके अंदर एक साथ 250 लोगों को मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं,जबकि व्हाट्सएप पर सिर्फ आप एक साथ 5 लोगों को ही मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं| आइए टेलीग्राम क्या है इसके बारे में जानते हैं,साथ ही इस आर्टिकल में यह भी जानते हैं कि telegram web kya hai? और Telegram web ko Google Chrome browser mein kaise use करें?
टेलीग्राम क्या है | Telegram Kya Hai?
Cloud Storage पर आधारित मैसेजिंग सर्विस है टेलीग्राम| आसान शब्दों में कहें तो टेलीग्राम बिल्कुल फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप की तरह ही इंटरनेट पर वर्क करती है| मतलब कि, टेलीग्राम के द्वारा आप WiFi Connection या फिर मोबाइल इंटरनेट होने पर बिल्कुल मुफ्त में मैसेज किसी को भी भेज सकते हैं, साथ ही आप किसी को voice calling भी कर सकते हैं|
इस App में ख़ास बात यह है की आपके खाते के सभी Messages टेलीग्राम Server पर स्टोर होते हैं, अतः storage की फिक्र किये बगैर आप Internet की मदद से कभी भी इन मेसेज को अपने खाते में लॉग इन कर किसी भी Android, windows या किसी भी device में Access कर सकते हैं!
Nicolai और Palev Durov ने साल 2013 में टेलीग्राम एप्लीकेशन को लॉन्च किया था| वर्तमान समय में यह एप्लीकेशन Android और iOS, windows सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है,जहां से इसे कोई भी अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकता है|
इसके अलावा आपको बता दें कि, आज के समय में टेलीग्राम का web version भी अवेलेबल है| एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान के समय में 200 मिलियन से ज्यादा लोग टेलीग्राम के मासिक सक्रिय मेंबर हैं|
Telegram application पर आप जो भी डाटा शेयर करते हैं, जैसे कि आप कोई फोटो शेयर करते हैं, वीडियो सेंड करते हैं, तो यह टेलीग्राम के Servar पर सेव होते हैं ना कि आपके डिवाइस में सेव होते हैं| आप किसी भी दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करके अपने डाटा को access कर सकते हैं, जबकि आप Whatsapp एप्लीकेशन में ऐसा नहीं कर सकते है|
Whatsapp की तुलना में टेलीग्राम के अंदर आपको कई कमाल के फीचर देखने को मिलेंगे| इसके अंदर आप channel create कर सकते हैं, साथ ही समाचार भी प्राप्त कर सकते हैं और इसका सबसे महत्वपूर्ण फीचर यह है कि आप इसमें एक बार 250 से भी अधिक लोगों को या ग्रुप में अपने ऑडियो, वीडियो, फोटो या फिर किसी भी चीज को शेयर कर सकते हैं| “टेलीग्राम कैसे डाउनलोड करें?” इस विषय पे भी आगे बात की गई है.
आइए आगे अब हम आपको telegram web kya hai? के बारे में information देते हैं.
टेलीग्राम वेब क्या है – Telegram Web Kya Hai?
यह एक फ्री, secure और fast web application है और इसकी सहायता से सीधा Firefox browser, bRave browser या फिर Chrome Browser पर इसे access किया जा सकता है| अगर कोई व्यक्ति कंप्यूटर पर Permanently Desktop पर टेलीग्राम का यूज नहीं करना चाहता है तो वहां पर web online सबसे अच्छा रहेगा|
यह एक मात्र ऐसी मैसेजिंग एप्लीकेशन है, जिसे हर प्रकार से Access कर सकते हैं और इसमें दिए जाने वाले फीचर इतने कमाल के हैं जो शायद ही आपको किसी दूसरी मैसेजिंग एप्लीकेशन में मिले|
अगर आप के अलावा किसी ऐसी एप्लीकेशन की तलाश में है, जो फास्ट हो और सुरक्षित हो, तो आप टेलीग्राम को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और इसका यूज कर सकते हैं| अगर आप टेलीग्राम के बारे में या फिर इसके फीचर्स के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो आगे पढ़ें|
Telegram.web के फीचर
– अगर आप कंप्यूटर पर इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई भी अलग से सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है|
– Telegram.web की सहायता से आप वेब पर सभी चैनल को ओपन और सर्च कर सकते हैं|
– इसके साथ ही आप किसी भी प्रकार के ब्राउज़र पर टेलीग्राम का यूज कर सकते हैं|
– इसकी सहायता से आप कोई भी डॉक्यूमेंट, ऑडियो, वीडियो, image files को Direct वेब से शेयर कर सकते हैं|
– इस पर आप टेलीग्राम ग्रुप भी क्रिएट कर सकते हैं,साथ ही आप प्राइवेट और पब्लिक चैनल भी बनाकर उसे चला सकते हैं|
Telegram.web को गूगल क्रोम ब्राउजर में कैसे यूज करें
आपको बता दें कि, टेलीग्राम एक Indian application है? और इसे आप स्मार्टफोन के अलावा किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में यूज कर सकते हैं| फिर चाहे वह लैपटॉप विंडोज 7 वाला हो या फिर windows10 वाला हो, इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि आपका लैपटॉप कौन से वर्जन का है|
रही बात टेलीग्राम को इस्तेमाल करने की तो इसका इस्तेमाल करना बहुत ही सिंपल है| आप direct Browser पर भी इसका यूज कर सकते हैं| नीचे हम आपको कुछ सिंपल स्टेप के माध्यम से यह बता रहे हैं कि, आप Telegram Web ka Use कैसे कर सकते हैं|
1: telegram.web का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना है| इसके लिए आप web.telegram.org लिंक पर क्लिक करें|ऐसा करने से वेबसाइट ओपन हो जाएगी|
2: इसके बाद Registered Mobile Number में अपना नंबर इंटर करें|
3: इसके बाद टेलीग्राम एप्लीकेशन की तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगी|आपको उस OTP को वेरीफाई करवाना है|
4: इतना करने के बाद आपका telegram.web अकाउंट खुल जाएगा और आप फिर Messaging कर सकते हैं|
इस प्रकार 4 सिंपल स्टेप्स में आपका काम चालू हो जाएगा और आप Safari, firefox, chrome किसी भी ब्राउज़र में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे|
कई लोग यह सवाल करते हैं कि, क्या हम कंप्यूटर में बिना कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड किए हुए टेलिग्राम को कंप्यूटर से इस्तेमाल कर सकते हैं तो इसका जवाब है हां बिल्कुल, आप बिना कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड किए हुए अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|
निष्कर्ष
तो इस लेख में आपने सीखा telegram web कैसे इस्तेमाल करें? और जाना टेलीग्राम वेब क्या है ? इसके फायदे और भी बहुत कुछ यदि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ है तो इसे शेयर भी करें!