KYC क्या है ? KYC Full Name – KYC क्यों जरूरी है Hindi में पूरी जानकारी

KYC क्या है ? KYC Full Name – KYC क्यों जरूरी है Hindi में पूरी जानकारी, दोस्तों कहीं ना कहीं आपने KYC का नाम जरूर सुना होगा। आखिर क्या है KYC,  क्यों KYC जरूरी है? KYC का पूरा नाम क्या है? सब कुछ इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें।

KYC क्या है? ( What is KYC)

KYC का ज्यादातर नाम आपने बैंकिंग सेवा में तथा मोबाइल सेवा में आपने सुना होगा। अगर आप KYC नहीं कराते हैं तो बैंकिंग सेवा आपके बंद कर दी जाती है, लेकिन जब आप KYC Form को भरकर जमा कर देते हैं तो फिर से आपकी बैंकिंग सेवा शुरू कर दी जाती है। दोस्तों यदि आपको KYC के बारे में जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट में आपको बताऊंगा KYC क्या है ? KYC Full Name – KYC क्यों जरूरी है Hindi में पूरी जानकारी बताऊंगा।

बैंक में खाता खुलवाना हो,फिक्स डिपाजिट करना हो या म्यूचुअल फंड  लेना हो या फिर बीमा लेना हो आपसे बैंक वाले KYC Form को भरवाते हैं। बैंक खाता खुलवाने के अलावा यदि आप को लोन लेना हो या आपको लॉकर लेना हो तो आपसे KYC Form को भरवाया जाता है। बैंक में लेनदेन करने के लिए KYC Form का भरना बिल्कुल अनिवार्य है।

अगर आप KYC Form नहीं भरते हो तो बैंक में आपका खाता नहीं खुल सकता है। बैंक में किसी प्रकार का खाता खुलवाएं चाहे वो बचत खाता हो, चाहे चालू खाता हो कोई भी खाता खुलवाने के लिए KYC Form भरना अनिवार्य है। चलिए जान लेते हैं KYC क्या है ? KYC फुल नाम – KYC क्यों जरूरी है Hindi में पूरी जानकारी तथा KYC के लिए क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी।

KYC Full Name

KYC का Full नाम Know Your Customer है। इसका मतलब हिंदी भाषा में “ग्राहक को जानो” है। KYC एक फार्म होता है जिसे भरना अनिवार्य होता है। जिसमें Customer की सारी डिटेल भरी जाती है। इस Form के साथ आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पहचान पत्र इत्यादि दिया जाता है। अगर आप KYC Form नहीं भरते हैं तो आपकी सेवाएं बंद कर दी जाती है इसलिए KYC पूरी तरीके से अनिवार्य है।

KYC का क्या मतलब है Hindi में पूरी जानकारी जाने

KYC एक प्रकार से प्रोसेस है। जिसमें सभी बैंक, कंपनियां, वित्तीय संस्थान इत्यादि अपने ग्राहकों का पहचान के लिए डाक्यूमेंट्स को जमा करवाती है। डॉक्यूमेंट में ग्राहक का नाम, पता मोबाइल नंबर इत्यादि जानकारी होती है। जिससे भविष्य में कोई भी दुर्घटना होती है तो ग्राहक की पहचान किया जा सके और साथ ही साथ कोई भी धोखाधड़ी से होने से रोका जा सके।

KYC क्यों जरूरी है ( importance of KYC)

KYC एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है KYC के जरिए बैंक और कंपनी कस्टमर की पहचान करती है। जिससे भविष्य में होने वाले धोखाधड़ी को रोका जा सके इसलिए KYC एक अनिवार्य प्रक्रिया है। जिसे हर एक बैंक और कंपनी वाले करवाते हैं इसलिए आपको खुद अपना केवाईसी करवा लेना चाहिए, ताकि आपकी सारी सेवाएं शुरु रहे। दोस्ती यदि आप KYC नहीं करवाते हो तो आप बहुत सारी सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे सारी सेवाएं आपकी बंद कर दी जाएगी ,क्योंकि बैंक वाले और कंपनी को लगता है कि आप अपने पहचान को छुपा रहे हैं। इसलिए KYC जरूरी होता है। केवाईसी का बहुत बड़ा महत्व है धोखाधड़ी को कम करने में इसलिए KYC कराना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।

KYC के लिये आवश्यक दस्तावेज(Documents)

KYC करने के लिए आपको पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ तथा पहचान के लिए पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बैंक पासबुक या वोटर आईडी दिया जाता है। KYC Form भरने के लिए आप अपना चालू मोबाइल नंबर जरूर डालें, क्योंकि सारी सेवाएं मोबाइल नंबर से ही होती है। KYC के साथ अपने मोबाइल नंबर को जरूर लिंक करें ताकि ऑनलाइन सेवा का लाभ ले सकें।

ये महत्वपूर्ण आर्टिकल को भी जरूर पढ़ें👇

आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करे

पैन कार्ड कैसे बनवाये खुद से

किसी भी बैंक का बैलेंस मोबाइल से चेक करें

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में आपको बताया KYC क्या है ? KYC Full Name – KYC क्यों जरूरी है Hindi में पूरी जानकारी तथा KYC के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या-क्या चाहिए। दोस्ती यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में शेयर करे। आपका कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

1 thought on “KYC क्या है ? KYC Full Name – KYC क्यों जरूरी है Hindi में पूरी जानकारी”

Leave a Comment