आज के समय में लगभग सभी लोगों के पास एक स्मार्टफोन मौजूद होता है, क्योंकि स्मार्टफोन अब लोगों की आवश्यकता बन गया है, स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके हम अपने जरूरी काम घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं| इसीलिए हर तीसरे में से 2 व्यक्ति के पास आज स्मार्टफोन देखने की मिलता है| आज हम जानेंगे कि “फोन में 1GB इंटरनेट डाटा पूरे 24 घन्टे कैसे चलायें?”
स्मार्टफोन की स्क्रीन बड़ी होने के कारण internet की खपत ज्यादा होने लगी है| इसके अलावा भी ऐसे कई कारण हैं, जिसके कारण हमारा internet pack 1 दिन पूरा होने से पहले ही खत्म हो जाता है,जिसके कारण हम इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं|
कई लोगों की पॉकेट मनी सीमित होती है और वह अपने अपने हिसाब से इंटरनेट प्लान करवाते हैं| कई लोग रोजाना 1GB internet data plan करवाते हैं और उन्हें इसी में पूरे दिन इंटरनेट चलाना होता है|
परंतु ज्यादा मात्रा में वीडियो देखने से या किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से उनका इंटरनेट 24 घंटे पूरा होने से पहले ही खत्म हो जाता है| ऐसे में वह लोग एक ऐसा तरीका ढूंढने लगते हैं,जिसका इस्तेमाल करके वह “फोन में 1GB इंटरनेट डाटा पूरे 24 घन्टे कैसे चलायें?” इस पोस्ट में हम आपको “1GB इंटरनेट को 24 घंटे कैसे चलाएं” इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
1GB इंटरनेट को 24 घंटे कैसे चलाएं?
1GB इंटरनेट को 24 घंटे अपने स्मार्टफोन में चलाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में 2 settings करनी होगी| इसलिए आपको ध्यान पूर्वक हमारे इस आर्टिकल को पढ़ना है, ताकि आप को यह सही से समझ आ जाए कि स्मार्टफोन में 1GB डाटा को 24 घंटे इस्तेमाल करने की प्रोसेस क्या है|
1GB इंटरनेट को 24 घंटे इस्तेमाल करने की पहली प्रोसेस
– 1GB इंटरनेट को 24 घंटे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की setting में जाना है और वहां पर आपको पहुंचने के बाद app management वाले विकल्प पर क्लिक करना है|
– App Management पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर आपके स्मार्टफोन में जितनी भी applications है, वह सभी दिखाई देने लगेंगी|
-इसके बाद आपको ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे All वाले विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद enable वाले विकल्प पर क्लिक करना है| इतना करने के बाद आपके स्मार्टफोन में जो एप्लीकेशन Enable है, उनकी लिस्ट आ जाएगी| इस लिस्ट में आप देख सकते हैं कि, आपके स्मार्टफोन में जो एप्लीकेशन चल रही है, वह कितनी ज्यादा बड़ी या फिर छोटी साइज की है|
– इसके बाद आपको बार बार बड़ी साइज वाली अलग-अलग एप्लीकेशन पर क्लिक करना है और सभी एप्लीकेशन में आपको mobile data वाले विकल्प पर जाना है और उसके बाद आपको allow background data usage विकल्प पर क्लिक करके इसे आपको off कर देना है|
– आपको हर बड़ी एप्लीकेशन में जाकर इस प्रक्रिया को करना है| इससे होगा यह कि यह एप्लीकेशन बैकग्राउंड में डाटा को Run नहीं करेगी, जिसके कारण आपके इंटरनेट की बचत होगी|
इस काम को करने के लिए आपको किसी भी third party application को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल नहीं करना है| यह सेटिंग लगभग सभी लोगों के स्मार्टफोन में होती है|
हालांकि ऐसा हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन में यह सेटिंग्स किसी अन्य नाम से हो परंतु हम इतना पक्का कह सकते हैं कि, सबके स्मार्टफोन में यह सेटिंग होती है बस नाम का फर्क हो सकता है| अगर आप प्रयास करेंगे,तो आपको यह settings आसानी से मिल जाएगी|
1GB इंटरनेट को 24 घंटे इस्तेमाल करने की दूसरी प्रोसेस
– ऊपर बताई गई पहली प्रोसेस को करने के बाद आपको दूसरी प्रोसेस करनी है| इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन के settings वाले विकल्प में जाना है और फिर आपको वहां पहुंचने के बाद about phone वाले विकल्प पर क्लिक करना है|
-About Phone वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Software वाले विकल्प पर क्लिक करना है| इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन में developer mode on करना है| इसके लिए आपको build number पर लगातार 7 बार क्लिक करना है| ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन में developer mode on हो जाएगा|
– डेवलपर मोड ऑन होने के बाद आपको developer option पर जाना है और नीचे की तरफ आपको apps वाले column में जाना है| यहां पर पहुंचने के बाद आपको दो सेटिंग करनी है,जो इस प्रकार होगी|
- Don’t keep Activity– इसे आपको ऑन कर देना है|
- Background Process Limit– इसे आपको No Background Process कर देना है|
इन दोनों सेटिंग को अपने स्मार्टफोन मे करने के बाद आपके 1GB डाटा की काफी बचत होगी और फिर जब आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करेंगे,
तो आपको अपने आप यह महसूस हो जाएगा कि, इन सेटिंग को करने के बाद आपका 1GB डाटा काफी देर तक चल रहा है| इस प्रकार आप अपने 1GB डाटा को 24 घंटे चला सकते हैं और अपने आवश्यक काम कर सकते हैं|
1 GB इंटरनेट को 24 घंटे चलाने का तीसरा तरीका
1GB इंटरनेट को 24 घंटे चलाने का दूसरा तरीका भी बहुत आसान है| इस तरीके को करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|
– 1 GB इंटरनेट को 24 घंटे चलाने के लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वह ब्राउज़र ओपन करें, जिसे आप इस्तेमाल करते हैं|
– ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे 3 dot पर क्लिक करना है और उसके बाद Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है| इसके बाद आपको Site Setting वाले विकल्प पर क्लिक करना है|
– साइट सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको All Sites का विकल्प दिखाई देगा,आपको उसके ऊपर क्लिक करना है|इतना करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन पर ढेर सारी वेबसाइट आ जाएंगी| आपको उन सभी वेबसाइट को Clear and Reset वाला विकल्प दबाकर क्लियर कर देना है|
यह वेबसाइट आपके स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में चलती रहती है और इसी के कारण आपका इंटरनेट ज्यादा इस्तेमाल होता है| इस प्रकार आपके स्मार्टफोन के इंटरनेट प्लान की बचत होगी और आप ज्यादा समय तक अपने स्मार्टफोन में 1 GB Internet को इस्तेमाल कर पाएंगे|
ये भी पढ़े – इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं?
इंटरनेट जल्दी खत्म क्यों होता है?
इंटरनेट जल्दी खत्म होने के कई कारण हो सकते हैं| जैसे अगर आप एक साथ ही अधिक मात्रा में एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं, तो एप्लीकेशन और वेबसाइट आपके इंटरनेट को ज्यादा इस्तेमाल करती हैं|
वहीं अगर आप Desktop Mode में अधिक देर तक इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो भी ज्यादा मात्रा में डाटा की खपत होती है|
इसके अलावा अगर आप ब्राउज़र को इस्तेमाल करने के बाद उसे पूरी तरह से बंद नहीं करते हैं तो ब्राउज़र और उसमें चलने वाली वेबसाइट Background में Run करती रहती है, जो आपके इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करती है|
जिस वजह से आपका इंटरनेट खत्म हो जाता है,साथ ही अगर आप व्हाट्सएप में ऑटोमेटिक डाउनलोडिंग का फीचर ऑन करके रखते हैं तो आपके व्हाट्सएप में बहुत सारे वीडियो, फोटो, और डॉक्यूमेंट अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं जिसके कारण आपका इंटरनेट ज्यादा खर्चा होता है| इसलिए इन सब बातों का आप ध्यान रखें|
Conclusion:
इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी कि, “1GB इंटरनेट को 24 घंटे कैसे चलाएं? कैसे आप अपने 1GB डाटा को 24 घंटे चला सकते हैं| “फोन में 1GB इंटरनेट डाटा पूरे 24 घन्टे कैसे चलायें?” अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है, तो आप कमेंट बॉक्स की सहायता से अपना क्वेश्चन पूछ सकते हैं| हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे|