नया Bharat LPG गैस Connection घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Hindi में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार! एक बार फिर से Techno Rashi में आपका स्वागत करता हूं। आज किस पोस्ट में जानेंगे नया Bharat LPG गैस Connection घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (BPCL) घर बैठे नया एलपीजी कनेक्शन के लिए आवेदन दे रहा है।

एक बार आवेदक को नया गैस सिलेंडर Connection मिलने के बाद, वह घर बैठे अपने मोबाइल से SMS या Call के जरिए गैस सिलेंडर बुकिंग कर सकता है। केंद्र सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में हर महीने के 1 तारीख को संशोधन करता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची देखे

शौचालय योजना की नई सूची में नाम देखे

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदले?

पैन कार्ड कैसे बनाये

दोस्तों पहले हमारे देश की गांव में तथा शहरों में महिलाएं मिट्टी के चूल्हे पर धुएं में कड़ी मेहनत से खाना बनाया करती थी। यह धुंआ स्वास्थ्य के लिए तथा पर्यावरण के लिए नुकसानदायक हुआ करता था। लेकिन भारत सरकार ने जब से उज्ज्वला योजना लाया है इसके बाद हर एक घर में चाहे वह शहर हो या गांव सबको एलपीजी की सुविधा मिल चुकी है।

अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके घर में एलपीजी की सुविधा नहीं है लेकिन अब वह घर बैठे ऑनलाइन नया एलपीजी गैस कनेक्शन ले सकते हैं। LPG नया गैस Connection आप Bharat, indane तथा HP तीनों के ऑनलाइन नया कनेक्शन के लिये आवेदन कर सकते हैं। आज की इस पोस्ट में नया bharat LPG गैस Connection घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Hindi में पूरी जानकारी हासिल करने वाले है।

Lockdown में नये LPG गैस connection की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है जो कि पहले offline तक सीमित था। अब आपको नये Liquefied petroleum gas (LPG) गैस connection लेने के लिये वितरक के पास जाने की जरूरत नही है। दोस्तों इस पोस्ट में Bharat एलपीजी नए गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में जानेंगे।

 

नया Bharat LPG गैस Connection ऑनलाइन आवेदन के लिये जरूरी दस्तावेज

नए एलपीजी गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए के आपके पास यह दस्तावेज तैयार होने चाहिए तभी आपको नया कनेक्शन मिल पाएगा।

1. आधार कार्ड
2. पासपोर्ट साइज फोटो
3. पते का प्रमाण पत्र

नया Bharat LPG गैस Connection घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Hindi में पूरी जानकारी

Step 1:- सबसे पहले आपको My LPG की वेबसाइट http://mylpg.in/index.aspx को ओपन करे।

Step 2:- इसके बाद आपके सामने तीन सिलिंडर दिखाई देगा HP, bharat, indane आपको bharat पर क्लिक कर देना है।

 

Step 3:- इसके बाद आपके सामने apply for new connection online का एक ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है।

 

 

Step 5:- इसके बाद find your nearest bharat gas distributors में जाकर state और district चुने और show list पर क्लिक करें।

 

 

Step 5:-  इसके बाद आपके नजदीकी bharat gas distributor की सूची आ जायेगी।

Step 6:- अब आप अपने नजदीकी distributor का चयन करें तथा continue बटन पर क्लिक करें।

 

 

Step 7:- अब आपके सामने KYC फॉर्म ओपन हो जायेगा।

Step 8:- इसके बाद आप अपनी पूरी डिटेल्स सही सही भरे, दस्तावेज अपलोड करे और घोषणा को टिक करके आवेदन फार्म को सबमिट करें।

 

 

Step 9:- इसके बाद आपके email id और मोबाइल नंबर पर आए OTP को verify करें।

इस प्रकार आपका bharat gas new LPG connection के लिये सफलतापूर्वक आवेदन हो जायेगा।

नया Bharat LPG गैस connection के लिये ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

1. अपने नजदीकी भारत गैस वितरक के पास जाये और वहाँ से एक आवेदन पत्र एकत्र करें।

2. इस आवेदन पत्र को सही सही भरे तथा इसके साथ मागे गये दस्तावेज को संलग्न करके कार्यालय में जमा करें।

3. इसके बाद 4 से 5 दिन के भीतर आपके पास gas conncetion के सत्यापन के लिये कॉल आयेगा। इस प्रकार आपको bharat gas LPG नया connection मिल जायेगा।

Bharat Gas Cylinder ऑनलाइन कैसे बुक करें?

1. SMS के द्वारा बुकिंग

यदि आप भारत गैस लाभार्थी मेट्रो शहर तथा बड़े सिटी में हैं तो वो SMS के माध्यम से आसानी से गैस बुकिंग कर सकता है। इसके लिये आपको LPG bharat गैस वितरक में आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत होना जरूरी है। गैस बुकिंग के लिये आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से LPG लिखकर 57333 पर मैसेज करना होगा। इस प्रकार आप घर बैठे गैस सिलिंडर बुक कर सकते है।

2. IVRS के द्वारा बुकिंग

IVRS की सुविधा पूरे भारत मे 24X7 है,जहाँ से आप गैस बुकिंग कर सकते है। इसके लिये आपके नज़दीकी गैस वितरक में आपका नंबर पंजीकृत होना चाहिए। गैस बुकिंग के लिये आपको अपने राज्य के IVRS पर कॉल करने होंगे। सिलिंडर को बुक करने के लिये कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा। इस प्रकार आप IVRS के जरिये सिलिंडर बुक कर सकते है।

Bharat LPG गैस बुकिंग App के जरिये

आप google प्ले स्टोर या My LPG वेबसाइट पर जाकर bharat LPG गैस application को डाउनलोड करें। इसके बाद आप इस App में अपना मोबाइल नंबर, वितरक नाम, consumer नंबर डाले तथा रजिस्टर्ड करे। यहा से आप बहुत आसानी से गैस बुकिंग कर सकते है।

नया Bharat LPG गैस Connection घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

दोस्तों उम्मीद है आपको नया Bharat LPG गैस Connection घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, Bharat hp gas booking online, के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा।

अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करना ना भूले, हम आपकी सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Techno Rashi की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी आने वाली नई नई पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment