Health ID Card Kaise Banaye – पूरी जानकारी hindi में

हेलो दोस्तों नमस्कार उम्मीद है आप लोग अच्छे होंगे एक बार फिर से आपका Techno Rashi में स्वागत करता हूं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में “Health ID Card Kaise Banaye” सीखेंगे। आप अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का “Health ID Card Kaise Banaye” आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

दोस्तों हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लाल किले पर 15 अगस्त 2020 को One Nation One Health Card का उद्घाटन किया। इस योजना के अंतर्गत सभी के Health ID Card बनाए जा रहे हैं। इस Health ID Card के बहुत सारे फायदे हैं जो आज इस पोस्ट में पूरा विस्तार से जानेंगे।

पैन कार्ड कैसे बनाये?

आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदले?

गूगल देगा घर बैठे 60000 रुपये महीने की नौकरी आवेदन यहाँ से करे।

सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी

PM मुद्रा योजना के जरिये 10 लाख का लोन कैसे ले?

Credit Card कैसे बनाये?

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाये?

किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?

Health ID Card क्या है?

दोस्तों Health ID Card मेडिकल के क्षेत्र में एक Digital Wallet है। इस कार्ड में आपके जन्म से लेकर मृत्यु तक हर तरीके के बीमारी के इलाज के रिकॉर्ड रहेंगे। इसमें किसी प्रकार के बीमारी का टेस्ट, इलाज, ऑपरेशन, इत्यादि का रिकॉर्ड Health ID Card में रहेगा। इस कार्ड का आपको तथा आपके परिवार के सदस्यों को बहुत ज्यादा फायदा होगा, जो मैं आपको आगे विस्तार से बताने वाला हूं। Health ID Card के जरिए आप अपने किसी बीमारी के इलाज को आसान कर सकते हैं।

Health ID Card के फायदे

Health ID Card के बहुत सारे फायदे हैं जो आपको तथा आपके परिवार के सदस्यों को मिलेंगे। Health ID Card बनवाने से आपको किसी बीमारी का इलाज बार-बार नहीं करवाना पड़ेगा। आपके Health ID Card में जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी बीमारी के रिकॉर्ड मौजूद रहेंगे।

जब भी आप हॉस्पिटल में जाएंगे तो डॉक्टर आपके Health ID Card के जरिए भूतकाल में जितने भी बीमारी के इलाज, टेस्ट, आपरेशन सभी का रिकॉर्ड देख लेगा। इस प्रकार आपको दोबारा उस बीमारी का टेस्ट नहीं करवाना पड़ेगा। वैसे मैं आपका पैसा और समय दोनों बचेगा। डॉक्टर को भी आसानी रहेगी कि आपको भूतकाल में कौन सी बीमारी थी तथा आपको डॉक्टर ने क्या क्या precaution की सलाह दी थी।

इस कार्ड के फायदे यह है कि डॉक्टर को आसानी से पता चल जाएगा कि past में आपको कौन सी बीमारी थी, क्या इलाज हुए थे, कौन से दवा का सेवन कर रहे थे, सब कुछ डॉक्टर पता कर लेगा। किसी बीमारी से संबंधित रिपोर्ट तथा कोई भी दस्तावेज आपके Health Id card में रिकॉर्ड के तौर पर मौजूद रहेगा। आपको किसी हॉस्पिटल में बीमारी से संबंधित रिपोर्ट को ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए अब अपना और अपने परिवार के सदस्यों का Health ID card kaise banaye सिख लेते है।

 

Health ID card kaise banaye?

आपको Health ID Card बनाने के लिए सर्वप्रथम Ministry of Health and family Welfare के official वेबसाइट पर जाना होगा।

इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा। आपके सामने Create Your Health ID Card का एक विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा विकल्प Generate Via Aadhaar आ जायेगा। इस विकल्प पर क्लिक करके आप अपना और परिवार का Health ID card बना सकते है ,लेकिन इसके लिये आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिये। अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नही है तो आप दूसरा विकल्प I Don’t Have Aadhaar/ ID , Click here पर क्लिक करें।

दूसरे विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपसे मोबाइल नंबर मांगा जायेगा। अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा,OTP दर्ज करके Agree Button पर tick करके submit करें।

OTP दर्ज करने के बाद अब आपके सामने एक फार्म ओपन होगा। इस फार्म में आपको अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, पता,  लिंग, health id, पासवर्ड, जिला, जन्मतिथि इत्यादि को सावधानीपूर्वक भरना होगा।

पूरे फार्म को सही सही भरने के बाद अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना। सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Health ID Card बनकर आपके सामने आ जाएगा।

इसके बाद आपके सामने दो विकल्प पहला विकल्प Download तथा दूसरा Edit Profile का दिखाई देगा। डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप अपने Health ID Card को डाउनलोड कर सकते हैं। Edit Profile बटन पर क्लिक करके आप अपने Profile Photo को लगा सकते हैं।

 

इस प्रकार दोस्तों आप और आप अपने परिवार के सदस्यों का Health ID Card घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से बना सकते हैं। इस प्रकार आप Health ID Card के बहुत सारे फायदे का लाभ उठा सकते हैं।

Note :-

दोस्तो Health ID Card अभी कुछ ही राज्यो में जैसे Andaman & Nicobar Islands, Chandigarh, Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu, Ladakh, Lakshadweep and Puducherry बनाये जा रहे है। लेकिन आने वाले समय मे सभी राज्यो में लागू हो जायेगा।

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद है कि आपको Health Id card kaise banaye, Health Id card kya hai? तथा फायदे के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा।

अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करना ना भूले, हम आपकी सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Techno Rashi की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी आने वाली नई नई पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment