PHD क्या है? PHD Full Form in Hindi

अगर आपने संकल्प ले लिया है कि आप को शिक्षा के शीर्ष पर पहुंचना है। तो मैं आज आपको आपके इस संकल्प पर मदद करने जा रहा हूं। क्योंकि आज मैं आपको एक ऐसे कोर्स के साथ परिचय करने जा रहा हूं जो आपको आपके इस संकल्प को पूरा करने में मदद करेगा। जी हां दोस्तों आप सभी ने सही समझा आज हम लोग पीएचडी (PHD) के बारे में बात करेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम लोग पढ़ेंगे : पीएचडी क्या है? पीएचडी में एडमिशन कैसे लें? पीएचडी करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? पीएचडी पूरा करने में कितना समय लगता है? पीएचडी कोर्स की फीस क्या है? पीएचडी करने के फायदे! पीएचडी कहां से करना आपके लिए उचित होगा? या पीएचडी कहां से करना चाहिए?

तो दोस्तों पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पीएचडी को लेकर आपके मन में जितने भी प्रश्न है उन सभी प्रश्नों का उत्तर आपको मिल जाएगा। “PHD क्या है? PHD Full Form in Hindi“.

पीएचडी क्या है? What is PHD?

दोस्तों किसी भी कोर्स को पूरी तरह से करने के लिए पहले हम सभी को यह जानना जरूरी होता है कि आखिर वह है क्या! Full form of PHD in Hindi.

PHD – DOCTOR OF PHILOSOPHY

साधारणतः मास्टर डिग्री करने के पश्चात पीएचडी किया जाता है। जिस सब्जेक्ट से आपने मास्टर डिग्री किया है उस सब्जेक्ट के विभिन्न पहलुओं को रिसर्च करने का अवसर मिलता है। यहां पर सूक्ष्म से सूक्ष्म चीजों को भी आप गहन अध्ययन कर सकते हैं। एक रिसर्च के आधार पर अपने कैरियर को देख सकते हैं। और basically पीएचडी करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर जुड़ जाता है। यानी कि आप किसी एक सब्जेक्ट के डॉक्टर हो जाते हैं।

पीएचडी करने में कितना समय लगता है? पीएचडी कोर्स कितने वर्षों का होता है?

दोस्तों इसके बाद किसी भी स्टूडेंट के मन में यह ख्याल आता है की पीएचडी करने में ज्यादा से ज्यादा कितना समय लग सकता है। या यूं कहें कि पीएचडी करने में कितने साल लगते हैं? तो दोस्तों इस कोर्स को पूरा करने में 2 से 3 साल का समय लगता है। लेकिन यह 5 वर्ष तक भी हो सकता है। तो दोस्तों यहां पर हम आपको एक महत्वपूर्ण बात बता दें कि जो लोग इसे अपने पैसों पर करते हैं, उनका कोर्स 2 से 3 वर्ष में ही कंप्लीट हो जाता है। लेकिन जो लोग जेआरएफ (JRF) के तरफ से यह कोर्स करते हैं। उनको इसका सर्टिफिकेट 5 साल के बाद मिलता है।

Note: Junior Research Fellows (JRF)

पीएचडी करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

तो दोस्तों पीएचडी करने के लिए आपको कम से कम पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए और जिस भी सब्जेक्ट से आप पोस्ट ग्रैजुएट कर रहे हैं उसमें मिनिमम 55% मार्क्स (Marks) होना चाहिए।

दोस्तों एक और योग्यता के बारे में हम लोग बात करेंगे:

NET/JRF – दोस्तों जैसे ही आप मास्टर डिग्री कंप्लीट करते हैं। आपको एक साधारण परीक्षा देना पड़ता है। जिसका नाम है- ‘NET exam’

  • NET – National eligibility test
  • JRF – JUNIOR RESEARCH FELLOWS

NET और GRF दोनों एक ही एग्जाम के माध्यम से आप बन पाते हैं। अगर आप NET Exam क्वालीफाई करते हैं तो आपको असिस्टेंट प्रोफेसर की उपाधि दे दी जाती है। यानी कि आप बिना पीएचडी किए ही किसी भी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन अगर आप जीआरएफ क्वालीफाई करते हैं तो यह माना जाता है कि आप असिस्टेंट प्रोफेसर की उपाधि को प्राप्त कर लिया है लेकिन आगे पीएचडी करने के लिए आपको कुछ पैसे यूजीसी के द्वारा दिया जाएगा। PHD क्या है? PHD Full Form in Hindi.

Admission

दोस्तों एडमिशन लेने से पहले आपको पोस्टग्रेजुएट पूरा करना होगा। और जिस भी सब्जेक्ट से आप पोस्टग्रेजुएट कर रहे हैं उसमें कम से कम 55% मार्क होना चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएट पूरा होने के बाद आपको NET Exam देना है। तो जैसे ही आप नेट का एग्जाम को क्वालीफाई करते हैं। फिर पूरे भारत में जितने भी यूनिवर्सिटीज हैं जो पीएचडी प्रोग्राम ऑफर करती हैं। वहां से आप पीएचडी (PHD) कर सकते हैं। यहां चाहे तो आप रेगुलर के माध्यम से भी कर सकते हैं या फिर आप डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से भी कर सकते हैं। डिस्टेंस अगर आपको करना है तो यह इग्नू यूनिवर्सिटी से आप कर सकते हैं।

PHD क्या है? PHD Full Form in Hindi
PHD Full Form in Hindi

तो दोस्तों अब हम बात करेंगे रेगुलर बेसिस पर अगर आप पीएचडी करते हैं। तो दो तरह के यूनिवर्सिटीज से पीएचडी कर सकते हैं। नेशनल यूनिवर्सिटी या स्टेट यूनिवर्सिटी अपने अपने तरफ से प्रोग्राम निकालते हैं। प्रत्येक यूनिवर्सिटी अपना-अपना Entrance Exam लेते हैं। कुछ यूनिवर्सिटी ऐसे भी होते हैं जो बिना किसी Entrance Exam के JRF वालों को डायरेक्ट एडमिशन दे देती है। लेकिन NET वालों के लिए टेस्ट देना अनिवार्य है। दोस्तों कुछ ऐसे भी यूनिवर्सिटीज हैं जो बिना किसी टेस्ट के सिर्फ इंटरव्यू लेकर दोनों को ही एडमिशन दे देते हैं। तो दोस्तों सभी यूनिवर्सिटीज की अपनी अपनी अलग-अलग नियम हैं।

तो दोस्तों जैसे ही आप यूनिवर्सिटीज के Entrance Test को क्वालीफाई करते हैं। आपका एडमिशन पीएचडी में हो जाता है। PHD क्या है? PHD Full Form in Hindi.

Career after PHD

तो दोस्तों पीएचडी करने के बाद आपका क्या कैरियर हो सकता है। चलिए एक-एक करके देख लेते हैं:

पीएचडी करने के बाद आपको डॉक्टरेट का सर्टिफिकेट मिल जाता है। और आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है।

आप चाहे तो प्रोफेसर बन सकते हैं। यहां पर प्रोफेसर बनने का मतलब है आप किसी भी कॉलेज में BA और MA वालों को क्लास दे सकते हैं।

उसके बाद आप चाहे तो लेक्चरर भी बन सकते हैं। लेक्चरर जो होते हैं वह 11th और 12th क्लास के बच्चों को पढ़ाने के लिए होते हैं। लेक्चरर बनने के लिए आपको पीजीटी (PGT) क्लियर करना होता है।

दोस्तों उसके बाद आता है रिसर्च। आप चाहे तो आप अपने पीएचडी के सब्जेक्ट पर रिसर्च कर सकते हैं। ऐसे ही आप अपने क्षेत्र के किसी भी ऑर्गनाइजेशन में आप रिसर्च का काम कर सकते हैं।

तो दोस्तों आशा करता हूं पीएचडी से संबंधित आपके सभी प्रश्नों के उत्तर दे चुका हूं। फिर भी आपको किसी भी प्रकार का समस्या होता है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment