खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन कैसे बनाएं – Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार! उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे एक बार फिर से आपका Techno Rashi में बहुत बहुत स्वागत करता हूं। दोस्तों आज की इस पोस्ट में “खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन कैसे बनाएं?” के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं।

दोस्तों आप जरूर स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे होंगे तभी आप ये लेख पढ़ रहे है। आपको normal रिंगटोन के बारे में पता होगा लेकिन आपको यह नहीं पता होगा खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन कैसे बनाएं? दोस्तों हर किसी को एक ही रिंगटोन पसंद नहीं होता है वह अपने फोन में बार-बार समय-समय पर रिंगटोन अपने मनपसंद का बदलता रहता है। इसलिए हर समय एक नए रिंगटोन की तलाश रहती है।

आज मैं आपको बताऊंगा  आप खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन बनाकर और डाउनलोड करके लोगों को चौंका सकते हैं। जब भी आपके फोन में कोई भी कॉल आएगा तो आपके नाम के रिंगटोन को सुनकर लोग चौक जाएंगे। इस प्रकार आपका लोगों के बीच Impression बनेगा। दोस्तों इस पोस्ट को पूरी तरह से अच्छे से पढ़ना मैं यहां पर आपको सब कुछ step by step बताऊंगा आपको किसी और से पूछने या जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए शुरू करते हैं और खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन कैसे बनाएं? जान लेते हैं।

खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन क्या है?

खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन कैसे बनाएं? इसके पहले यह जान लेते हैं, खुद के नाम वाले रिंगटोन क्या है? बहुत लोगों को normal रिंगटोन तथा खुद के नाम वाले रिंगटोन में फर्क समझ नहीं आता है।

जब आप नया फोन खरीदते हो तो आपके फोन में कंपनी के द्वारा Normal default रिंगटोन मिलता है। जिसे हर कोई अपने फोन में set करता है। हर कंपनी का अपना अलग-अलग default ringtone होता है लेकिन सब लोग वही रिंगटोन लगाते हैं जो कंपनी द्वारा दी हुई होती है। इसलिए कोई भी आपके रिंगटोन को सुनता है तो उतना दिलचस्पी उसको नहीं आता है।

खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन मतलब customize रिंगटोन जो खुद से आप अपने मनपसंद का Create कर सकते हैं और अपने फोन में लगाकर लोगों को चौंका सकते हैं। चलिये मैं आपको उदाहरण के तौर पर समझाता हूँ।

आपका फोन बज रहा है “आपका नाम” जी

अपना फोन उठाइए “आपका नाम” जी

Your phone is रिंगिंग “आपका नाम

इस प्रकार के बहुत सारे नाम वाले रिंगटोन आप अपने मोबाइल में बना सकते हैं।

 

इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका।

गूगल देगा घर बैठे 60000 रु. प्रतिमाह की नौकरी यहां से आवेदन करें।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

डीजी लॉकर क्या है डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएं?

क्रेडिट कार्ड क्या है क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं?

 

खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन कैसे बनाएं?

क्या आपको अपने नाम वाले DJ रिंगटोन चाहिए। मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं जिसे देखकर आपके दोस्त चौक जाएंगे। आपसे पूछेंगे भाई यह कैसे तुमने अपने फोन में खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन बनाया है प्लीज हमें भी बता दो। आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp ग्रुप में शेयर कर दीजिएगा। step by step खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन कैसे बनाएं? जान लेते है।

Step 1:- सबसे पहले आपको अपनी मोबाइल या कंप्यूटर में FDMR की ऑफिशियल वेबसाइट को सर्च करके ओपन करना होगा। यदि आपको गूगल में सर्च करने में दिक्कत आता है तो आप यहां से ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें।

Step 2:- वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा। इसके बाद आपको home page पर बहुत सारे नाम वाली रिंगटोन दिखाई देंगे जो सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाती है। यदि आपका इसमें नाम मिल जाता है तो आप directly अपने नाम वाले DJ रिंगटोन यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपका इसमें नाम नहीं होता है तो आगे की step को आपको समझना होगा।

 

खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन कैसे बनाये?

Step 3:-  यदि आपका नाम नहीं मिलता है तो आपको इस वेबसाइट FDMR के search box में अपना नाम सर्च करना होगा। नाम सर्च करने के बाद बहुत सारे रिंगटोन आपके सामने आ जाएगा। आप अपने नाम वाले DJ रिंगटोन को चुने।अपने वाले रिंगटोन चुनने के बाद उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने डाउनलोड बटन आ जाएगा, उस पर क्लिक करके डाउनलोड करें।

जिस प्रकार दोस्तों आप अपने नाम वाली DJ रिंगटोन बनाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

 

Jio मोबाइल में रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों यदि आपके नाम का रिंगटोन नहीं मिलता है तो आप FDMR के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर जाकर request कर सकते हैं। इसके लिए आपको उनके फेसबुक पेज को लाइक करना होगा तथा आपको सपोर्ट वाले विकल्प में जाकर मैसेज करना होगा।

इस प्रकार वह आपको आपके नाम वाले DJ रिंगटोन बनाकर आपको मैसेज कर देंगे। या फिर आप वेबसाइट के जरिये मैसेज कर सकते हैं। उनसे आप request कर सकते हो प्लीज आप इस नाम का रिंगटोन बनाकर मुझे दे इसके बदले आप उनके सोशल मीडिया पेज को लाइक करें। इस तरीके से तो आपका कुछ भी नाम हो आप अपने नाम वाले DJ रिंगटोन बनवा सकते हैं।

मोबाइल में अपने नाम वाले DJ रिंगटोन कैसे बनाये?

मोबाइल में अपने नाम वाले DJ रिंगटोन बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम my name ringtone maker है।

My Name Ringtone Maker

डाउनलोड यहाँ से करें

इस प्रकार दोस्तों आप इस App की मदद से अपने मोबाइल में अपने नाम वाले DJ रिंगटोन बना सकते हैं। अगर आपको इस ऐप के अलावा किसी और वेबसाइट या App के बारे में पता है जिसके जरिए आप अपने नाम वाले DJ रिंगटोन बना सकते हैं। आप मुझे प्लीज कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है आपको खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन कैसे बनाएं? के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा।

अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करना ना भूले, हम आपकी सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Techno Rashi की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी आने वाली नई नई पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

6 thoughts on “खुद के नाम वाले DJ रिंगटोन कैसे बनाएं – Hindi”

Leave a Comment