Battlegrounds Mobile India [PUBG] Download कैसे करें

पब्जी का गेम खेलने वाले शौकीन लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है, क्योंकि पब्जी का Indian variant यानी कि Battlegrounds mobile India अब गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल हो चुका है| आज हम इस पोस्ट में बताएंगे Battlegrounds Mobile India PUBG Download कैसे करें?

पिछले साल हमारी इंडियन गवर्नमेंट ने pubg समेत 59 Chinese application को इंडिया में ban कर दिया था,जिसमें फेमस शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन Tik Tok भी शामिल थी| पब्जी गेम के बंद होने के बाद इस गेम के चाहने वालों में काफी निराशा छा गई थी, परंतु एक बार फिर से Pubg ने Indian market में वापसी करते हुए पब्जी गेम के indian variant यानी की बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को लॉन्च किया है,तो अगर आप भी पब्जी बैटलग्राउंड इंडिया खेलना चाहते हैं, तो आइए आगे जानते हैं कि Battlegrounds Mobile India [PUBG] Download कैसे करें?

Battlegrounds mobile India [PUBG] क्या है?

यह popular pubg game की तरह ही एक Battlegrounds game है और आपको बता दें कि, जिस तरह पब्जी गेम को पूरी दुनिया के लोग खेल सकते थे,उस प्रकार इस गेम में ऐसा नहीं है| इस गेम को स्पेशली Indian user के लिए ही बनाया गया है|

आपको पब्जी गेम की तरह ही बढ़िया graphic इस गेम में भी देखने को मिलेगा, परंतु PUBG मोबाइल इंडिया में मौजूद map और Avatar आपको पब्जी गेम से बिल्कुल ही अलग प्रकार का देखने को मिलेगा| स्टार्टिंग में पबजी मोबाइल इंडिया को सिर्फ Android platform के लिए ही उपलब्ध करवाया जा रहा है, क्योंकि इसकी launching सबसे पहले Android प्लेटफॉर्म पर ही हो रही है|

हमने आपको ऊपर पहले ही बताया कि पिछले साल हमारी इंडियन गवर्नमेंट ने data privacy के कारण चीन की 59 एप्लीकेशन को इंडिया में बैन कर दिया था जिसमें पब्जी गेम भी शामिल थी,परंतु पूरी security के साथ एक बार फिर से पबजी मोबाइल गेम का विकल्प यानी की “बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया” हमारे भारत में लॉन्च हो रहा है| इसलिए पब्जी खेलने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है|

Battlegrounds Mobile India PUBG Download कैसे करें?

पब्जी बैटलग्राउंड्स इंडिया गेम Krafton Company के द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर भी officially launch कर दी गई है| लेकिन ये अभी Beta Testing के लिए है। अगर आप beta tester program join नही किये तो आप इसको डाउनलोड नही कर सकते है।

आप Battlegrounds Mobile India कैसे download करेंगे चलिए मैं आपको बता देता हूँ। जिन लोगों ने पब्जी बैटलग्राउंड्स इंडिया गेम के लिए pre registration करवाया है, वो कुछ दिनों बाद गूगल प्ले स्टोर से इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं| गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको जो Steps नीचे दिए हैं, उन्हें फॉलो करना है|

Beta Program Join Battlegrounds Mobile India PUBG

 

Battlegrounds Mobile India PUBG Download करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना है और ऊपर कोने में दाएं तरफ आपको अपना email id चेक करना है कौन सी लॉगिन है इसके बाद आपको google open करके chrome browser में देखना है कौन सी email id है दोनों match होना चाहिए। इसके बाद आपको Early Access करने के लिए Beta program इसका जॉइन करना होगा।

“Battlegrounds Mobile India” का Beta program join करने के लिए तथा आपको battlegrounds mobile india Pubg download करने के लिए नीचे दिए गए Early Access वाले लिंक पे क्लिक करने के लिखना है|

लिंक पे क्लिक करने के बाद आप सीधे playstore में चले जाएंगे। अब आपके सामने Battlegrounds mobile india खुल जायेगा और install का बटन दिखाई देगा। इसके बाद install वाली बटन को दबाकर आपको इसे अपने स्मार्टफोन में install कर लेना है और Successfully Install होने के बाद आपको इसे open करना है|

Battleground Mobile India download link early access

 

अगर आपके पास old pubg account है, तो आप उस अकाउंट को भी पब्जी बैटलग्राउंड्स इंडिया गेम में login कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो इसमें अपना नया अकाउंट Facebook अथवा twitter की सहायता से बना सकते हैं|अकाउंट बनाने के बाद आपके लिए पबजी मोबाइल इंडिया गेम पूरी तरह से तैयार है, जिसे आप खेल सकते हैं|

Batllegrounds Mobile India [PUBG] कैसे डाउनलोड करें?

नीचे हम आपको पब्जी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम की APK file को डाउनलोड करने के लिए एक link दे रहे हैं| आप उस लिंक पर क्लिक करके इसकी Apk file को डाउनलोड कर सकते हैं| या फिर आप google में Battlegrounds mobile india apk लिखकर सर्च करने है।

उसके बाद आपके सामने गूगल के first page पर apk file मिल जाएगा उस पर क्लिक करके download कर सकते है। जब एपीके फाइल आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाए तब आपको उसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना है| हालांकि आपका काम यहीं पर ही खत्म नहीं होता है| एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद आपको आगे की प्रक्रिया में नीचे बताई गई चीज करनी है|

ये भी पढ़ेPUBG mobile कैसे डाउनलोड करें?

नोट: अगर आपने अपने स्मार्टफोन में पहले से ही  “com.pubg.imobile” फोल्डर नहीं बनाया है, तो आपको सबसे पहले इस नाम का फोल्डर क्रिएट कर लेना है|

इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपको बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में ओपन करना है और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एप्लीकेशन को ओपन होने के बाद आपको 379.6 MB/618.2MB में से किसी एक low space और HD resource पैक को सिलेक्ट करना है|

इस प्रकार आपका काम पूरा हो जाता है| अगर आपके पास पब्जी का पुराना अकाउंट है, तो आप उसे इसमें लोगिन कर सकते हैं और तुरंत ही Battlegrounds mobile India game play कर सकते हैं|

[PUBG] Battlegrounds Mobile India के लिए Pre- Register कैसे करें?

  • मोबाइल इंडिया बैटलग्राउंड्स में pre register करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे सर्च वाले बॉक्स में Battlegrounds Mobile India लिखे|

 

  • उसके बाद सर्च वाली बटन दबाएं| ऐसा करने से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगी| फिर नीचे की तरफ दिखाई दे रहे प्री रजिस्टर वाले विकल्प पर क्लिक करें|

 

  • pre register वाली बटन पर क्लिक करने के बाद यूजर का नाम, यूजर की उम्र, ईमेल आईडी और device compatibility की चेकिंग होती है| इसके बाद आवश्यक जानकारी सबमिट होने के बाद मोबाइल गेम में यूजर का account create हो जाता है|

Battlegrounds Mobile India [PUBG] के Beta Version को डाउनलोड कैसे करें?

  • बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के beta version को डाउनलोड करके early access पाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना है|

 

  • प्ले स्टोर में पहुंचने के बाद आपको बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के testing page पर विजिट करना है| इसके बाद आपको लिंक को ओपन करके beta program को ज्वाइन करना है|

 

  • जब आप beta tester बन जाएंगे, तो उसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा| इसके बाद आप जब चाहे beta program को छोड़ सकते हैं| इसके लिए आपको पहले वाले लिंक को Use करना होगा|

 

Battlegrounds mobile india game download link

  • जब आप एक बार डाउनलोड वाली लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आप इस गेम के पेज पर Redirect हो जाते हैं| redirect होने के बाद आपको सिर्फ install वाली बटन पर क्लिक करना होता है| ऐसा करने पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जाती है| इसके बाद आप इसमें लॉगिन करके इसे खेल सकते हैं|

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया से संबंधित FAQ

क्या बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को दूसरी देश के players के साथ खेल सकते हैं?

नहीं!क्योंकि यह सिर्फ indian user के लिए ही बनाई गई है|

– बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया भारत में कब लांच होगा?

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया भारत में लॉन्च हो चुका है और इसे आप गूगल प्ले स्टोर पर देख सकते हैं| हालांकि इसे अभी सभी लोग नहीं खेल सकते|

Battlegrounds Mobile India [PUBG] Download कैसे करें?

इसके बारे में हमने आपको ऊपर इसी आर्टिकल में बताया है|

– बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में Pre Register कैसे करें?

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और इस गेम को सर्च करना है| इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर Pre Register का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप प्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

18 साल से कम उम्र के बच्चे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को खेल सकते हैं या नहीं

बिल्कुल खेल सकते हैं,परंतु इसके लिए उन्हें इस गेम में अपना अकाउंट क्रिएट करने के लिए अपने माता-पिता का फोन नंबर देना होगा|

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी “Battlegrounds Mobile India [PUBG] Download कैसे करें?” पसंद आया होगा। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment